Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अवैध खनन

रोक के बावजूद नर्मदा-पार्वती नदियों में हो रहा अवैध खनन

नर्मदापुरम (ब्यूरो) - राज्य में अवैध रेत खनन जोरों पर हो रहा है। नर्मदापुरम जिले में एनजीटी के आदेश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है। जिले में बीते आठ महीने से रेत खदानें ठेकेदारों को हैंडओवर नहीं हो सकी है। तीन समूहों में नर्मदापुरम जिले की 118 रेत खदानें है। मजूंरी नहीं मिलने से यह खदानें शुरू नहीं की जा सकी। इसके बावजूद दबंग रेत माफिया नर्मदा नदी से रेत निकालने का काम कर रहे है। इस अवैध काम से जहां माफिया मालामाल हो रहे हैं, तो वहीं सरकार को भी राजस्व का जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें मध्य प्रदेश में भिंड, मुरैना, शहडोल, बैतूल हरदा देवास धार आदि जिलों में सोन, चंबल, पार्वती, नर्मदा नदियों से अवैध तरीके से रेत निकालने का काम होता है। इन दिनों पार्वती नदी सूख गई है। लेकिन खनन जारी है। वहीं, माफियाओं का हौसला इतना बुलंद है कि कार्रवाई करने पहुंची टीम पर जानलेवा हमला करने से भी नहीं बचते। नर्मदापुरम जिला मुख्यालय की बात करें तो नर्मदा के करबला-खर्राघाट, जावली, आमखेड़ी डोंगरवाड़ा, बरंडुआ, पुलघाट-खोजनपुर, ग्राम रायपुर, मालाखेड़ी, बांद्राभान, सांगाखेड़ा पुल, निमसाडिय़ा, तवा पुल के आ...

चोरी से खनिज परिवहन करते ट्रेक्टर पकडाया, जेसीबी व खाली ट्रेक्टर-ट्राली भी जप्त,

कन्नौद (निप्र) - अवैध खनिज उत्खनन परिवहन पर रोक हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया तथा एसडीओपी श्रीमति ज्योति उमठ को निर्देशित किया गया था उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही जारी हैं पुलिस टीम थाना कन्नौद को जानकारी मिली की सोनखेडी क्षेत्र में चोरी से अवैध खनिज परिवहन हो रहा हैं, सूचना पर घेराबन्दी कर पुलिस टीम द्वारा नीले रंग का ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का जिसका चैचिस नंबर WYCM45929955308 इंजन नंबर 43.30095WM2287 को चैक करने पर अवैध खनिज पाया गया मौके पर आरोपी चालक शाहरुख पिता मंजूर खाँ जाति मेवाती उम्र 35 साल निवासी ग्राम अम्बाड़ा के पास रायल्टी, परमीट नही पाया जाने से पुलिस टीम द्वारा नीले रंग का ट्रेक्टर स्वराज कपनी का जिसका चैचिस नंबर WYCM45929955308 इजन नंबर 43.30095WM2287 को धारा 379 भादवि, 4/21 खान खनिज अधिनियम, के अंतर्गत जप्त किया गया साथ में एम.व्ही. एक्ट अंतर्गत जेसीबी, ट्राली भी जप्त किये गये।

अवैध उत्खनन पर लगेगी लगाम, सीएम यादव ने विभागों को दिए ये निर्देश

अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रही सरकार  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार अवैध उत्खनन पर लगाम लगाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विभागों को निर्देश दिए है। प्रदेश सरकार 15 जनवरी से 29 फरवरी तक अभियान चला रही है। देश में खनिज खनन में एमपी पहले नंबर पर है। मंगलवार को सीएम मोहन यादव ने मंत्रालय में प्रमुख सचिव खनिज एवं राजस्व का प्रेजेंटेशन देखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जाएं। राजस्व गृह और खनिज विभाग की संयुक्त बैठक हो। अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रणनीति बनाकर काम करें। खनिजों का अवैध उत्खनन रोकने का कार्य हर हाल में किया जाएं। अवैध खनन प्रकरणों में सख्त कार्रवाई की जाएगी तभी पूरी तरह नियंत्रण होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मोहन ने प्रमुख सचिव, राजस्व को जनहित में अभियान संचालित कर जन समस्याओं का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। वहीं प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस संबंध में प्रदेश में अभियान संचालित किया जा रहा है, जो 29 फरवरी तक चलेगा।

अवैध खनन के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा, विजयवर्गीय बोले- कोई कितना भी बड़ा हो कार्रवाई होगी

रेत माफिया गिरोह तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर लामबन्द होकर बेखौफ जेसीबी, पोकलैंड, रोडर मशीन और पनडुब्बी जैसे आधुनिक संसाधनों से रेत की खुदाई कर, बगैर किसी रायल्टी के वाहनों से परिवहन करते हुए अन्य जिले तक रेत पहुंचा रहे है। नर्मदा नदी के बफर जोन का भी कोई ख्याल नहीं ना ही पुरातात्विंक धरोहरों का ख्याल रखा जा रहा है। सभी क्षेत्रों में धड़ल्ले से दिन रात जमकर रेत की खुदाई हो रही है।     भोपाल (चक्र डेस्क) - मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के तीसरे दिन शुक्रवार को सदन के अंदर अवैध खनन के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही अवैध खनन का मुद्दा गरमा गया। कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने पूछा कि ग्वालियर जिले में कितनी रेत खनन की स्वीकृति है? वर्ष 2022-23 में कितने दोषियों पर अवैध रेत खनन को लेकर कार्रवाई की गई? इसी सवाल पर कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत ने कहा कि रेत माफिया पूरे प्रदेश में सक्रिय है। जो अधिकारी उन्हें रोकता है उनकी हत्या कर दी जाती है। नर्मदा नदी को खोखला कर दिया गया है। उन्होंने ...

जिला कलेक्टर महोदय देवास जिले को चंद्रमौली बनने से बचा लो

 देवास जिला पूर्व कलेक्टर चंद्रमौली के पद चिन्हो पर चल पड़ा है खुलकर हो रहा था भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार?  साप्ताहिक चलता चक्र की यह खास रिपोर्ट  देवास (डेस्क) -  देवास जिले में जब से श्री ऋषभ गुप्ता जिला कलेक्टर के रूप में आए हैं और उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए जिले की जनता को धीरे-धीरे विश्वास बनने लगा था कि अब देवास जिले में से भ्रष्टाचार का जनाजा उठ जाएगा किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि फिर से एक बार जिस तरह चंद्रमौली के राज में भ्रष्टाचार तेजी से फल फूल रहा था राजनेताओं के तलवे चाटते हुए लोग दौलत कमाते रहे बहती गंगा में न सिर्फ अधिकारी और कर्मचारी लिप्त थे वरन राजनेताओं के सिपाह सलाहकारों ने जी भरकर भ्रष्टाचार किया! अगर पिछले पन्ने उलट कर देखा जाए तो स्वयं शासन की जांच में कई नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप सही पाए गए और उसकी जांच भी हुई जांच में दोषी पाए जाने के बाद आज तक क्या हुआ यह सर्व विदित है!  राजनेताओं की कठपुतली बनकर चला चंद्रमौली का शासन काल सड़क छाप नेताओं से लेकर कई कर्मचारी और अधिकारियों को कुबेर...

बेख़ौफ़ जारी है नर्मदा से अवैध रेत खनन, अधिकारी मजबूर

बड़वाह (निप्र) - गत माह एसडीएम बीएस कलेश एवं जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान द्वारा नावघाटखेड़ी स्थित नर्मदा तट पर, अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध प्रायोजित दबिश देकर उक्त अवैध व्यापार को पनपने नही देने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे। जो, तब भी उनके हाथ कुछ नही लगने व उसके बाद भी नर्मदा तटों पर धड़कल्ले से किए जा रहे उत्खनन से अब उजागर हो चुके हैं। फिलहाल नावघाटखेड़ी सेमरला, मुराल्ला के नर्मदा तटों पर अवैध रूप से रेत निकालकर बेचने का कारोबार जोर-शोर से जारी है। आलम यह है कि तट पर जनरेटर लगाकर भरने के बाद वहीं रेत धोने का कार्य भी सरेआम किया जाता है। वहीं इन गांवों सहित बड़वाह की कालोनियों में खुलेआम रेत का स्टाक भी किया जा रहा है। जो धृतराष्ट्र बने अधिकारिकरियों को नजर नही आ रहा। सूत्रों के अनुसार यह अवैध कारोबार संबंधित सभी अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। शायद तभी उक्त कारोबार बेरोकटोक निरंतर जारी है ? शिकायते होने पर यदा-कदा दबिश की औपचारिकता होती भी है तो कुछ मिलता नही और कभी-कभार पकड़ा जाता है तो कोई ठोस कार्यवाही नही की जाती।  आश्रमो की आड़ यहाँ तटों पर असंख्य आश्रम होने का भी उत्खननकर्ताओ द...

खनिज विभाग ने ऊन में अवैध मुरम खनन करते 1 जेसीबी और 1 ट्रेक्टर किया जप्त

खनिज निरीक्षक ने सर्वेयर के साथ मिलकर की कार्यवाही ऊन/खरगोन (ब्यूरो) - बुधवार को ग्राम ऊन के पास अवैध रूप से मुरम का उत्खनन करने की शिकायत और मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने कार्यवाही की। सूचना पर तत्काल खनिज निरीक्षक ने एक्शन लेते हुए कार्यालय की खनिज सर्वेयर आरती गीते और राकेश के साथ मिलकर कार्यवाही को अंजाम देने की योजना बनायी। जैसे ही टीम मौका स्थल पर पहुँची वहाँ 1 जेसीबी व 1 ट्रेक्टर मुरम के अवैध उत्खनन करने में लगे थे और पीछे से मौका स्थल पर खनिज निरीक्षक भी पहुँच गई। मौके से तत्काल जेसीबी और ट्रेक्टर को जप्त कर थाना ऊन की अभीरक्षा में खड़ा करवाया। साथ ही उनके विरुद्ध मप्र खजिन (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। खनिज अधिकारी ने बताया कि सम्भागीय दल के साथ होने से निरीक्षक और सर्वेयर के निर्देशन में कार्यवाही सार्थक हुई है।

मुरैना में वन विभाग की टीम को रेत माफिया के गुर्गों ने घेरा, पथराव-फायरिंग की; तीन गाड़ियों के कांच तोड़े

  मुरैना (डेस्क) - मुरैना में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। यह माफिया चंबल के रेत का दिन-रात खनन कर रहे हैं। इसको रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन ने कई बार कोशिश की, लेकिन खास सफलता हाथ नहीं लगी। बीते दिन विभाग के अधिकारियों को खबर लगी कि चंबल के टेंटरा थानांतर्गत बरेठा घाट पर लोडर मशीन से रेत का खनन किया जा रहा है। सूचना पाते ही तीन गाड़ियों में भरकर विभाग के अधिकारी और फॉरेस्ट गार्ड मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रेत भरने वाली लोडर मशीन जब्त कर ली। लोडर जब्त करने पर माफिया के लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने टीम के सदस्यों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग होते देख टीम के सदस्यों ने भी जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग से माफिया के पैर उखड़ गए तथा उन्होंने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। पत्थर से कई वन रक्षकों के चोट आईं तथा टीम के साथ गई तीन गाड़ियों के कांच टूट गए।  इस घटना के बाद वन अमला टेंटरा थाने पहुंचा तथा उसने माफिया व उसके लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके साथ ही पुलिस से मदद भी मांगी है कि आगे जो भी कार्रवाई की जा...

खनिजों के अवैध धंधे पर अब लगेगा 15 गुना ज्यादा जुर्माना, गाड़ी भी होगी जब्त

भोपाल (ब्युरो) -   मध्य प्रदेश में खनिजों की अवैध खुदाई, ढुलाई और रखने पर अब और ज्यादा सख्ती की जाएगी. जब्त अवैध खनिज की रॉयल्टी का अब 15 गुना जुर्माना वसूला जाएगा. अगर अवैध ढुलाई करते पकड़े गए तो जुर्माना न देने पर गाड़ी ही जब्त कर ली जाएगी. शिवराज कैबिनेट की आज भोपाल में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया. शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की ब्रीफिंग करते हुए बताया कि अब कैबिनेट बैठक वर्चुअल नहीं होगी. आज से इस व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है. आगे से सभी कैबिनेट बैठक मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों की मौजूदगी में होंगी. इन प्रस्तावों को मंजूरी मध्य प्रदेश में खनिजों की अवैध खुदाई, ढुलाई और भंडारण के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है. कैबिनेट ने आज मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम-2021 लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. खनिज की अवैध ढुलाई करते पकड़े जाने पर अगर जुर्माना नहीं दिया तो गाड़ी ही ज़ब...

गैरजिम्मेदार बडवाह एसडीएम के राज में, बेखौफ चल रहा, अवैध रेत उत्खनन

बडवाह (निप्र) - पूण्य सलिला माँ नर्मदा एवं साधु संतों की नगरी होने के कारण बडवाह में वर्ष भर भक्ति की बयार बहती रहती है। इसके विपरीत नर्मदा भक्ति की आड़ में यहाँ अवैध कारोबार भी खूब फलफूल रहे है। हद तो यह कि इन अवैध कारोबारियों ने इस मामले में नर्मदा तटों को भी नही बख्शा है। अगर यह कहा जाए कि बडवाह में सबसे अधिक अवैध धंधे नर्मदा तट पर चल रहे हैं तो अतिशयोक्ति नही होगी ? आश्चर्य वाली बात है कि  यह सब सरेआम चलता देखकर भी यहाँ मौजूद संत समाज,नर्मदा के भक्तों एवं संबंधित अधिकारियों को कुछ  नजर नही आ रहा,या यूँ भी कहा जा सकता है कि नजरअंदाज किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों एवं दो नंबरियो की साँठगाँठ के चलते पवित्र नगरी अवैध धंधो का गढ़ बनती जा रही है। दोनो तटों पर अवैध शराब व रेत उत्खनन का कार्य वर्षो से  बदस्तूर जारी है और संबंधित अधिकारी यदा-कदा खानापूर्ति करके अपना काम चला रहे है। फिलहाल नर्मदा के उत्तर तट पर अवैध रेत उत्खनन का कार्य धडकल्ले से चल रहा है। जागरूक लोगो द्वारा जिसकी सूचना एसडीएम अनुकूल जैन को देने पर उनके द्वारा टीम भेजने का आश्वासन देकर पल्ला झाड़...

महिदपुर के कांग्रेस नेता ने 30.29 करोड़ की राजस्व चोरी की, खनिज चोरी केस में एफआईआर दर्ज

 आवंटित जमीन से कई गुना ज्यादा पर खुदाई का आरोप उज्जैन (निप्र) - महिदपुर रोड के कांग्रेस नेता दिनेश जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेस नेता ने उत्खनन के लिए स्वीकृत जमीन से कई गुना अधिक जमीन पर खनन किया। इसमें 30 करोड़ 29 लाख की खनिज राजस्व चोरी की गई है। उज्जैन के सहायक खनिज अधिकारी महेंद्र पटेल ने महिदपुर रोड पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। इतनी बड़ी राशि की खनिज चोरी का मामला उज्जैन समेत संभाग में पहली बार दर्ज किया गया है। एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया, खनिज अधिकारी की ओर से बुधवार को शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद कांग्रेस नेता दिनेश जैन पर 30 करोड़ 29 लाख रुपए की खनिज चोरी केस में धारा 379 और 414 के तहत केस दर्ज किया है। मामले में शीघ्र ही जैन की गिरफ्तारी की जाएगी। महिदपुर रोड निवासी कांग्रेस नेता दिनेश जैन 'बॉस' पर पूर्व में खनिज अधिकारियों द्वारा जांच कर केस बनाया गया था। इसके बाद अवैध उत्खनन के लिए दिनेश जैन के खिलाफ मामला न्यायालय में पेश किया गया। जैन ने खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई और अर्थदंड को न्यायालय में चुनौती दी थी। दरअसल, 2014 में महिदपुर तहस...