Skip to main content

Posts

Showing posts with the label तस्करी

रेलवे स्टेशन पर पकड़ा 1 किलो से अधिक का सोना, युवक से पूछताछ जारी

रतलाम (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने एक किलों से अधिक की सोने की ज्वेलरी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आभूषण के सही कागजात   नहीं दिखाने पर RPF ने सोने को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी। जब्त किए गए जेवर की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बीती देर रात 12.30 बजे रतलाम माल गोदाम एरिया से एक व्यक्ति  पिटु बैग टांगे गुजर रहा था। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ टीम के हेड कांस्टेबल अजयराव बाविस्कर, कांस्टेबल प्रमोद कुमार शर्मा व कांस्टेबल विपिन मेहता की नजर पड़ी। शंका होने पर उसे रोककर जब बैग की तलाशी ली गई तो आरपीएफ जवानों के होश उड़ गए। बैग में करीब एक किलो ग्राम वजनी सोने के जेवरात निकले। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रुपए के लगभग है। पूछताछ करने पर युवक ने अपना पूरा नाम भगवान सिंह स्थायी निवास खेरावड़ी, जिला राजसमंद, राजस्थान बताया है। रेलवे पुलिस ने फिलहाल आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है और ज्वेलरी का वजन करवा लिया गया है। वहीं सम्बंधित गोल्ड को लेकर इनकम टैक्स व जीएसटी विभाग को भी सूचित कर दिया गय...

GRP को देखते ही छुपने लगा युवक, टिफिन में रोटी के साथ 8 लाख रुपये के सोने के टुकड़े और पेंडेंट बरामद

  जबलपुर (ब्यूरो) - रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के लिफ्ट के पास एक युवक बैग लिए खड़ा था. जीआरपी टीम को देखते ही घबरा गया और छुपने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जब जीआरपी ने बैग खुलवाया तो थैले में टिफिन बॉक्स रखे था. टिफिन बॉक्स को जब खुलवाया गया तो रोटी के साथ कुछ ऐसा मिला कि अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसी अभियान के तहत जब जीआरपी के टीम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच करने पहुंची तो वहां प्लेटफॉर्म की लिफ्ट के पास एक संदिग्ध युवक मिला. जीआरपी टीम को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा. संदेह होने पर जीआरपी ने उसे पकड़ा और पूछताछ की. जीआरपी थाने में जब युवक के पास मौजूद थैले में रखे टिफिन की जांच की गई तो उसमें दाल के साथ पॉलीथिन के पैकेट में सोने के टुकड़े और पेंडेंट रखे हुए थे. जब इनकी तौल की गई तो 100 प्रतिशत शुद्धता वाले 5 टुकड़े, पेंडेंट और एक चेन रखी हुई थी, जिनकी कुल कीमत 8 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई...

बड़ी कार्यवाही : 7.7 किलो ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रिय गिरोह के की तलाश में पुलिस जुटी

इंदौर (ब्यूरो) - आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंदौर जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसी सिलसिले में गुरूवार को देर रात थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गस्त लगा रही थी। इस दौरान भैरू बाबा मंदिर के पास, पुरानी राजकुमार सब्जी मण्डी की ओर जा रहे 2 व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। जब पुलिस ने उनको रोकर बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 बड़ी-बड़ी प्लास्टिक बैग में से 7.7 किलोग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद हुई। वहीं मौके पर ही पुलिस द्वारा ब्राउन शुगर को जब्त कर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों पकड़े गए आरोपी के नाम परसराम पिता स्व. लालूराम मेघवाल उम्र 39 साल निवासी ग्राम बरोठा प्रतापगढ़ राजस्थान और धर्मेन्द्र पिता स्व. लालूजी चौहान उम्र 26 साल निवासी ग्राम आक्या...

एसिड तस्करी: 7 टैंकर हुए जब्त, हरएक में था लगभग 40 टन एसिड

प्रदेश की सीमा से सटे राज्यों लाकर कर रहे थे तस्करी इंदौर (निप्र) - किशनगंज पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा गया है जो कि राऊ पीथमपुर हाईवे पर एक बंद पड़े पेट्रोल पंप पर लंबे समय से एसिड की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने जब छापे मार कार्रवाई की तो मौके से 7 टैंकर एसिड बरामद हुआ है। इसमें हर टैंकर में लगभग 40 टन एसिड भरा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज करके टैंकर जब्त कर लिए। थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के अनुसार राऊ पीथमपुर हाईवे के समीप बंद पड़े पेट्रोल पंप पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि लंबे समय से हजारों टन एसिड प्रदेश के सटे राज्यों से लाकर अवैध तरीके से तस्करी की जा रही है। इस पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की। 7 टैंकर जब्त किए गए हैं। पुलिस अब अन्य तस्करों की भी तलाश कर रही है छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर कुछ कर्मचारी मिले जो कि इस बंद पड़े पेट्रोल पंप पर एसिड निकालने का काम कर रहे थे। वही बंद पेट्रोल पंप के मालिक दिनेश दोषी व जमीन मालिक नंदकिशोर चौधरी की भी तलाश की जा रही है। पकड़े गए कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि वह चित्तौड़ के रास्ते चोरी छुपे पीथमपुर इंडस्ट...