Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मंदसौर

देवराज इंद्र की कृपा से गधों ने छककर खाए गुलाब जामुन

मंदसौर (निप्र) - लगभग बीस दिन से बारिश की बेरुखी से लोगों और किसानों को चिंता होने लगी थी। सावन माह के शुरुआती 15 दिन में क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई, जिससे किसानों के चहरे खिल गए और किसानों ने खेतों में बुवाई कर दी। धीरे-धीरे बीज अंकुरित होने लगे और खेतो में छोटे छोटे पौधे नजर आने लगे, लेकिन अधिक मास के दौरान मानो इंद्र देव रूठ गए हों बारिश अचानक गायब हो गई। दोपहर में गर्मी का अहसास होने लगा तो वही खेतो में खड़ी फसलों को भी बारिश की खेच के चलाते नुकसान होने की आशंका किसानों को सताने लगी। रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए शहर सहित जिले भर में तरह तरह के जतन किए गए। रूठे इंद्र देव को मनाने के लिए उज्जैनी भी मनाई गई तो सर्व समाज द्वारा प्रार्थना रैली का भी आयोजन किया गया। दो दिन पूर्व चंद्रपुरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने श्मशान में काल भैरव की पूजा कर गधों से हल खिंचवाकर खेत जोते। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान को गधे पर बिठाया गया। माना जा रहा था कि इस टोटके से बारिश होती ही है। हुआ भी ऐसा ही है। आज सुबह से रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौरा जारी है, जिससे आम लोगों सहित किसानों के चहरे पर भी खुशी...

किसान की जहर खाने से मौत, पाटीदार समाज व किसानों ने शव रखकर किया चक्काजाम

मंदसौर (ब्यूरो) - जहर खाने के बाद हुई किसान की मौत के बाद परिजनों और समाजजनों में आक्रोश रहा। उन्होंने पाटीदार समाज व किसानों ने अक्रोशित होकर चक्काजाम कर 4 सूत्री मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि मंदसौर में दो किसान भाइयों ने गुरुवार को जमीन से बेदखल करने के कारण जहर खा लिया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया था जिसमें से एक किसान की मौत हो गई थी। वहीं एक किसान की हालत में सुधार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले के भानपुरा ब्लॉक के ग्राम संथारा निवासी किसान जगदीश पिता रामनारायण पाटीदार, कैलाश पिता रामनारायण पाटीदार ने उनके कब्जे की भूमि से बेदखली के चलते गुरुवार को जहर खा लिया था। इन्हें पहले भानपुरा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया व बाद में दोनों को झालावाड़ रेफर कर दिया गया था। यहां किसान जगदीश पाटीदार की मौत हो गई थी वहीं कैलाश पाटीदार की हालत में सुधार की बात सामने आई है। किसान जगदीश पाटीदार की मौत से पाटीदार समाज अक्रोशित हो गया और शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में पाटीदार समाज के लोग...

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया गांधीसागर जल महोत्सव का शुभारंभ

मंदसौर (ब्यूरो) - प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित गांधीसागर बांध में जल महोत्सव शुरू हो गया। प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने इसका शुभारंभ किया। लैंड, वॉटर और एयर एडवेंचर वाला यह फेस्टिवल क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा। इस फ्लोटिंग फेस्टिवल में जमीन, हवा और जल आधारित साहसिक गतिविधियां होंगी।  शुरू के पांच दिन महोत्सव होगा। उसके बाद तीन माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और छह माह तक साहसिक गतिविधियां जारी रहेंगी। इस महोत्सव में जंगल सफारी, ट्रैकिंग, डबल साइकिलिंग के अलावा इनडोर गेम्स और किड्स जोन रहेगा। एयर एडवेंचर में पैरासैलिंग, पैरामोटरिंग और हॉट एयर बैलून का पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे। वॉटर एडवेंचर में स्पीड बोटिंग, जेट स्की और बनाना बोट राइड जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज भी शामिल की गई हैं। पर्यटकों के रहने के लिए टेंट सिटी बनाई गई है। मप्र पर्यटन बोर्ड के एएमडी विवेक श्रोत्रिय ने कहा कि गांधी सागर में पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। विभाग ने यहां कई सुविधाएं जुटाई हैं। गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों का आयोजन होगा। दो दिन ठहरने का खर्च आठ हजार रुपये ...

कंटेनर में भरी थी 1 करोड़ की ब्रांडेड शराब, राजस्थान के बाड़मेर से गुजरात भेजी जा रही थी अवैध शराब

  मंदसौर (ब्यूरो) - शराब की तस्करी के लिए तस्कर नये नये रास्ते और उपाय अपना रहे हैं. इस बार एक कंटेनर में शराब भरकर तस्करी की जा रही थी. राजस्थान से कंटेनर में शराब लादकर गुजरात भेजा जा रहा था जहां शराबबंदी है. मंदसौर में पुलिस को खबर लग गयी और उसने कंटेनर पकड़ लिया. उसमें एक करोड़ से ज्यादा की शराब लदी थी. मंदसौर पुलिस ने कंटेनर जब्त किया है. इस कंटेनर से लगभग एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की शराब बरामद की गई है. कंटेनर में 962 पेटी यानी 8623 लीटर शराब थी. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर ने दी सूचना-मंदसौर की मंडी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे पर अवैध शराब से भरा एक कंटेनर निकलने वाला है. इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस भी हैरान रह गई. उसमें बहुत ज्यादा मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थीं. आरोपियों ने अवैध शराब की तस्करी करने के लिए मोटर पार्ट्स की बिल्टी बनवाई थी. जिससे पुलिस या किसी अन्य को उन पर शक ना हो. जानकारी के मुताबिक आरोपी अवैध शराब राजस्थान के बाड़मेर से गुजरात ले जा रहे थे. एक करोड़ से ज्यादा की अवैध शराब ...