Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बिगड़े बोल

पूरी पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं, वे हमारी बड़ी बहन जैसी - अरुण यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा की कई महिला नेत्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बयान को महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और महिला विरोधी बताया। वहीं, भाजपा नेत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  बीते शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में सभा करने आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा उनसे पूछे गए सवाल को टालने की थी, किसी को...

मंच से थाना प्रभारी को धमकाया, कहा - ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि…....

  भोपाल/रायसेन (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार का दौर जारी है. इसी बीच पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे चुनावी सभा के दौरान मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर को धमकाते नजर आ रहे हैं. खास बात यह कि बीजेपी विधायक ने उस वक्त धमकी दी जब मंच पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित कर रहे थे. दरअसल, पूरा मामला विदिशा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रायसेन जिले के मंडीदीप का है. जहां कल गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जहां वे मंच से सभा में आई जनता को संबोधित कर रहे थे कि इसी बीच बीजेपी विधायक सुरेंद्र पटवा मंडीदीप थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर पर भड़क गए और शिवराज सिंह मौजूदगी में गुंडागर्दी करते हुए थाना प्रभारी को धमकी दे डाली. वायरल वीडियो में विधायक यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ”ऐसी जगह फेंकवाऊंगा कि वापस नहीं आएगा.” इतना ही नहीं, पहले शिवराज सिंह भी थाना प्रभारी पर भड़कते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, इनको हटाओ य...

'हेमा मालिनी को ब्रांड एंबेसडर बनाओ यार, हम उनके पट्ठे हैं' - केबिनेट मंत्री विजय शाह

खंडवा (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वे डाक विभाग का ब्रांड एंबेसडर ऐक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी को बनाने की सीख देते दिख रहे हैं। वहींजमकर तारीफ कर वे खुद को उनका पट्ठा तक बताते हुए अपने समय की ड्रीम गर्ल रहीं हेमा मालिनी को भारतीय सभ्यता, संस्कृति और इतिहास की प्रतिमूर्ति तक बता रहे हैं। प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह अपनी इसी तरह की बयानबाजी के लिए चर्चित रहते हैं और उनका यह वीडियो मंगलवार शाम का है। वे खंडवा नगर के डाकघर में बने नवीन पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। खंडवा के मुंबई बाजार रोड पर स्थित मुख्य डाकघर में मंगलवार शाम नवीन पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया गया, जिसके मौके पर क्षेत्रीय सांसद सहित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस दौरान मंत्री शाह ने स्टेज से ऐक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को लेकर कुछ ऐसी बातें कह दी, जिसको लेकर उनका वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है। खंडवा पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे मंत्री शाह ...

'सरपंच 15 लाख तक का भ्रष्टाचार करे तो शिकायत मत करना'- रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की बेतुकी बयानबाज़ी

रीवा (ब्यूरो) -  रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयाान दिया है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि पंच और सरपंच 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार करें तो उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रीवा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में मीडिया कार्याशाला में जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को यह बयान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरपंचों को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट होनी चाहिए। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने तर्क भी दिए हैं। मिश्रा ने कहा है कि सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए सात लाख रुपयों की जरूरत होती है। अगला चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें सात लाख रुपये चाहिए। अगले चुनाव तक बढ़ी महंगाई के लिए एक लाख अतिरिक्त रकम की जरूरत होगी। इसलिए 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें कुछ नहीं। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सब मजाक में कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच 15 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार करे, तभी उसकी शिकायत करनी चाहिए। बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यही ...