पूरी पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं, वे हमारी बड़ी बहन जैसी - अरुण यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री
भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की पूरी कोशिश कर रही है, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर नजर आ रही है। भाजपा की कई महिला नेत्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी बयान को महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला और महिला विरोधी बताया। वहीं, भाजपा नेत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बीते शुक्रवार को खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में सभा करने आए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी। मैं अपनी ओर से और पार्टी की ओर से इमरती देवी से माफी मांगता हूं। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर दिए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा है कि उनकी मंशा उनसे पूछे गए सवाल को टालने की थी, किसी को...