'सरपंच 15 लाख तक का भ्रष्टाचार करे तो शिकायत मत करना'- रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा की बेतुकी बयानबाज़ी
रीवा (ब्यूरो) - रीवा के बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर विवादित बयाान दिया है। जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि पंच और सरपंच 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार करें तो उनकी शिकायत नहीं करनी चाहिए। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। रीवा में ब्रह्मकुमारी आश्रम में मीडिया कार्याशाला में जनार्दन मिश्रा ने सोमवार को यह बयान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरपंचों को 15 लाख तक के भ्रष्टाचार की छूट होनी चाहिए। अपनी बात को सही साबित करने के लिए उन्होंने तर्क भी दिए हैं। मिश्रा ने कहा है कि सरपंचों को चुनाव लड़ने के लिए सात लाख रुपयों की जरूरत होती है। अगला चुनाव लड़ने के लिए भी उन्हें सात लाख रुपये चाहिए। अगले चुनाव तक बढ़ी महंगाई के लिए एक लाख अतिरिक्त रकम की जरूरत होगी। इसलिए 15 लाख रुपये तक के भ्रष्टाचार पर उन्हें कुछ नहीं। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सब मजाक में कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच 15 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार करे, तभी उसकी शिकायत करनी चाहिए। बीजेपी सांसद यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि यही देश की गंदी सच्चाई है। भ्रष्टाचार की कड़ी नीचे से लेकर ऊपर तक बनी हुई है।
पहले भी दे चुके है ऐसे बयान
जनार्दन मिश्रा ने करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। रीवा सांसद ने कहा था कि पीएम आवास पीएम मोदी की दाढ़ी से निकलते हैं। मोदी की दाढ़ी में घर ही घर है। एक बार हिलाते तो 50 लाख, दूसरी बार मटकाते हैं तो एक करोड़। जितनी बार हिलाएंगे घर-घर मिलेंगे। इसलिए आप लोग मोदी की दाढ़ी देखो, जब देखना बंद कर दोगे आवास मिलने भी बंद हो जाएंगे। जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा। मोदी की दाढ़ी अमर है और तुम्हारे आवास भी अमर हो जाएंगे। इसलिए मोदी की दाढ़ी देखते रहो और आवास पाते रहो।
Comments
Post a Comment