पचमढ़ी में लगने वाले नागद्वारी मेले की तैयारियां हुई तेज, बारिश में अफसरों ने नागद्वारी यात्रा मार्ग का पैदल भ्रमण किया
पंचमढ़ी (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश अपने हिल स्टेशनों के लिए बेहद प्रसिद्द है। दरअसल एमपी का सबसे चर्चित हिल स्टेशन पचमढ़ी अक्सर पर्यटकों का ध्यान अपनी और खींचता हुआ दिखाई देता है। वहीं हर वर्ष पचमढ़ी में नागद्वारी मेले का आयोजन किया जाता है। जानकारी दे दें की इस वर्ष यह मेले की शुरुआत 1 अगस्त से हो जाएगी। दरअसल इस मेले को लेकर मध्य प्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों से भी के कई श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। वहीं मेले की मान्यताओं को देखते हुए अब जिला प्रशासन ने भी इसके लिए जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी दे दें कि हर साल सावन के महीने में नागद्वारी मेला आयोजित किया जाता है। दरअसल श्रद्धालु नागद्वारी आस्था के इस समागम में नागराज के दर्शन करने के लिए पहुचंते हैं। इसके साथ ही मान्यता है कि नागराज के दर्शन को बाबा अमरनाथ के दर्शन के समान रूप ही माना जाता है। दरअसल ऐसा कहा जाता है कि नागद्वारी मेले में दर्शन करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। बता दें कि यह रास्ता नागद्वार मेले के लिए साल में बस एक ही बार खुलता है। दरअसल पचमढ़ी में कई गुफाएं हैं, और इन गुफाओं मे...