बडवाह (निप्र) - नगर सहित ग्रामीण अंचल में गुरुवार को महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख पूजन अर्चन किया । इस पूजा के दौरान महिलाओ में परिवार की दशा सुधारने के उद्देश्य से पीपल के वृक्ष की परिक्रमा लगाई और सुहाग की सुरक्षा के लिए कच्चे सूत को वृक्ष पर लपेटकर बांधा। वही महिलाओं ने घर और मंदिरों में एकत्र होकर दशा माता की कथा भी सुनी। शहर के तिलक मार्ग स्थित माता चौक,सत्ती घाटा, तिलभांडेश्वर मार्ग स्थित शिव मंदिर , पुखराज कालोनी, कवर कालोनी,बस स्टैंड मार्ग,आदर्श नगर कालोनी, तिलक मार्ग, नागेश्वर मार्ग, दशहरा मैदान, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, तारा नगर सहित अन्य कालोनी और मोहल्लों में महिलाओ ने दशा माता की विधि विधान से पूजा की। पूजन करने आई महिलाओ ने बताया की पूजन के बाद सभी महिलाए सूत के धागे की दस तार की माला बनाएगी। जिसमे दस गठानें बांधकर उसे दस दिनों तक अपने गले मे पहनेंगी। इसके पीछे यह मान्यता है की इससे लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं एवं सदा घर में निवास करती हैं। पूजन के पश्चात महिलाओं ने व्रत कथा का श्रवण भी किया। इस दौरान दीपिका पवार, चेतना कुचेकर,रजनी शर्मा ने बताया की लाभ कामना के लिए इस दिन हल्दी के पांच छापे पीपल के पेड़ को लगाने के बाद पांच छापे घर के मुख्य द्वार पर लगाए जाते है। वही घर जाकर झाड़ू की पूजा की जाती है। उलेखनीय है कि आदर्श नगर कालोनी स्थित श्री त्रिवेणेशवर महादेव मंदिर परिसर में 70 से अधिक महिलाओ ने सामूहिक रूप से पूजा पाठ की ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment