Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्पर्धा

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे बड़वाह महाविद्यालय बना विजेता

बड़वाह (निप्र) - जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 और 4 दिसंबर को स्थानीय महाविद्यालय मैदान पर संपन्न हुए दूसरे दिन सुबह  दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेवा गुर्जर सनावद और पीजी कॉलेज खरगोन के बीच  मुकाबला हुआ हर्ष सराफ ने 30 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली  और खरगोन की ओर से हरीश ने लगातार तीन विकेट लिए और हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को 22 रनों से विजय बनाया जिसमें खरगोन ने सनावद को हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मैच बड़वाह महाविद्यालय का मुकाबला महाविद्यालय खरगोन से हुआ जिसमें बड़वाह की ओर से अभिषेक पटेल ने 38 गेंदों पर उन 69 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 121 रनों पर पहुंचा दिया जिसके जवाब में खरगोन ने 81 रन ही बना पाई ।अनुकूल ने तीन विकेट और सावन मनसारे ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को विजेता बनाया बड़वाह टीम के कप्तान गोलू राजपूत के नेतृत्व में बड़वाह महाविद्यालय टीम विजेता रही है। मैच के तुरंत पश्चात समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें वह विजेता टीम को ट्रॉफी और...