भोपाल (डेस्क) - मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी के चयन के लिए ट्रिपल लेवल सर्वे कराया जा रहा है। पहले स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों से रायशुमारी चल रही है। दूसरे स्तर पर कमलनाथ की प्रोफेशनल सर्वे कंपनियां काम कर रही हैं और तीसरे लेवल पर राहुल गांधी की टीम द्वारा कमलनाथ एवं मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा सुझाए गए दावेदारों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है। 230 में से 150 टिकट कमलनाथ के लिए आरक्षित मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए 115 विधायकों की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाईकमान की ओर से कमलनाथ को 150 सीटों पर फ्री हैंड दिया गया है, इसके अलावा शेष सभी सीटों पर राहुल गांधी की टीम टिकट फाइनल करेगी। सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ के कोटे में जो सीटें आई हैं उनमें वर्तमान के सभी विधायकों की सीट भी शामिल हैं। यानी कमलनाथ फैसला करेंगे कि वर्तमान विधायक फिर से टिकट देना है या नहीं। मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के कारण बनेगी कांग्रेस की सरकार दिल...