Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्मृति विशेष

देवास के ओल्ड फ्लाईओवर और हाटपिपल्या की आईटीआई का नामकरण स्व. कैलाश जी के नाम पर होगा - सीएम शिवराज

भोपाल (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को भोपाल के मानस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की जयंती पर एक्टिव फ्रेण्डस भोपाल के संयोजन में "संत स्मरण दिवस: राजनीति के संत कैलाश जोशी" कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की देवास के ओल्ड फ्लायओवर और हाटपिपल्या की ITI का नामकरण स्व. कैलाश जी के नाम पर होगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. कैलाश जोशी आमजन के लिए जीते थे। वे एक ऐसे तपस्वी व्यक्तित्व थे, जिनका कार्य और आचरण ही बोलता है। अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन कैलाश जी आम लोगों के लिए जीते थे। उनकी प्रतिबद्धता आमजन और समाज के प्रति थी।  मुख्यमंत्री  ने कहा कि स्व. कैलाश जोशी की जन्मस्थली हाटपिपल्या में आईटीआई का नाम स्व. कैलाश जी के नाम से किया जाएगा। इसी तरह देवास के ओल्ड फ्लाईओवर का नामकरण भी स्व. कैलाश जोशी जी के नाम से होगा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में स्व. कैलाश जोशी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. क...

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का सफरनामा, चक्र परिवार की ओर से विनम्र शब्दांजलि

  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज जन्म जयंती है. 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में में जन्मे वाजपेयी साल 2018 में हमें छोड़ कर चले गए, लेकिन उनकी जीवन से जुड़े चर्चे आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. आज आपको अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिन्हें अक्सर हर कोई जानना चाहता है. इन सवालों के जरिए यहां आप अटल बिहारी वाजपेयी का काफी हद तक जान पाएंगे. चक्र डेस्क - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. वे हिंदी कवि, पत्रकार और प्रखर वक्ता भी थे. वह जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे. वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्हें हर राजनीतिक दल स्वीकार करता था. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उनके पिता ग्वालियर रियासत में शिक्षक थे. शिन्दे की छावनी में 25 दिसंबर 1924 को वाजपेयी जन्मे थे. उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के मूल निवासी थे. वाजपेयी की बीए की शिक्षा ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज (वर्तमान में लक्ष्मीबाई कॉलेज) में हुई. छात्र जीवन से वे राष्ट्रीय स्वयंसे...