Skip to main content

Posts

Showing posts with the label

नशे में धुत शिक्षक का शाला में हंगामा, प्रिंसिपल को दी धमकी " गिन-गिन कर मारूंगा "

बदनावर/धार (निप्र) -  टीचर राधेश्याम मेंइडा शनिवार को नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गया। वह स्कूल में गालियां दे रहा था। इससे बच्चे और महिला टीचर काफी डर गए। कुछ बच्चे स्कूल से बाहर निकल गए और गांववालों को जानकारी दी। गांव के लोग स्कूल पहुंचे और नशे में चूर टीचर के विडियो बना लिए। यही विडियो अब सामने आए हैं। टीचर इतने नशे में इतना धुता था कि बेसुध होकर क्लास में ही गिर पड़ा और वहीं पर सो गया।  खूब किया हंगामा  शराब पीकर पहुंचे टीचर ने खूब हंगामा किया। नशे में चूर टीचर ने बच्चों के सामने गाली-गलौज की। फिर औंधे मुंह क्लास में ही गिर पड़ा। इससे घबराए बच्चे क्लास छोड़कर भाग गए। शराबी टीचर की हरकत से महिला टीचर भी डर गईं। महिला टीचर की सूचना पर प्रिंसिपल स्कूल पहुंचे तो नशेड़ी टीचर धमकाते हुए बोला- गिन-गिन कर मारूंगा. राधेश्याम के हंगामे पर स्कूल टीचर माया गायकवाड़ ने हायर सेकंडरी स्कूल कड़ोदकला के प्राचार्य नाहर सिंह नरगेस को फोन पर जानकारी दी। प्राचार्य जब जन शिक्षक नरेंद्र सिंह चौहान को मौके पर लेकर पहुंचे तो उनके सामने भी नशेड़ी टीचर ने हंगामा किया और धमकियां दीं। अधिकारि...