Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ग्वालियर

यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई का जीवाजी विश्वविद्यालय पर जंगी प्रदर्शन, पुलिस से झूमाझटकी, गिरफ्तार के जेल भेजे

  ग्वालियर (ब्यूरो) -  जीवाजी यूनिवर्सिटी पर गुरुवार यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया, कांग्रेस नेता जीवाजी विश्व विद्यालय मैनेजमेंट पर आरोप लगा रहे थे, नेताओं का कहना है कि हम सीटें बढ़ाने की मांग का रहे है जो वाइस चांसलर के हाथ में है लेकिन उन्हें छात्रों की फ़िक्र ही नहीं है, छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट पर जमकर हंगामा किया ,बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया और जेल भेज दिया। जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता पाने वाले B.Ed कॉलेजों में हुए फर्जीवाड़े और BBA, B.COM सहित अन्य संकायों में छात्रों के लिए सीटें बढ़ाये जाने की मांग सहित, अन्य मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह और NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में आज जीवाजी यूनिवर्सिटी पर जंगी प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाते हुए यूनिवर्सिटी में धारा 52 लगाने की मांग की, प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात था और...

कुत्तों का हमला : आयोग ने मुख्य सचिव को दिया नोटिस, मांगा जवाब

  ग्वालियर (ब्यूरो) - जिले में बीते मंगलवार को एक बुजुर्ग पर श्वान द्वारा हमले करने की घटना सामने आई है। हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया है। श्वान ने बुजुर्ग के हाथ से मांस तक निकाल दिया, जिस कारण बुजुर्ग का हाथ खून से लथपथ हो गया। बुजुर्ग के बेटे ने उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हे रेबीज इंजेक्शन दिया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, भोपाल एवं प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय, भोपाल से प्रदेश में आवारा कुत्तों के प्रबंधन एवं सुरक्षित व्यवस्थाओं में हो रही उपेक्षा के कारण मानव जीवन संकटापन्न होने और इस कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन दो माह में मांगा है। आयोग की पूर्ण पीठ द्वारा प्रकरण  0432 खरगोन/16 एवं 0891/भोपाल/18 में दिनांक 17.05.2019 को की गई अनुसंशाओं की पालन कराते हुये प्रदेश में आवारा कुत्तों से जन सामान्य के जीवन को सुरक्षित करने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा है।

बेरोजगार स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप, आयकर विभाग के नोटिस में करोड़ों के लेनदेन की बात, पुलिस से लगाई मदद की गुहार

  आयकर अधिकारियों की बात सुनकर छात्र के होश उड़ गए, उसने कहा कि उसके बैंक एकाउंट में पिछले कई वर्षों से कोई लेनदेन ही नहीं हुआ, छात्र प्रमोद ने कहा कि वो पैन कार्ड का इस्तेमाल कॉलेज की फ़ीस भरने के लिए करता रहा है, संभावना है कि किसी ने वहीं से इसका दुरुपयोग किया है और फर्जी तरीके से जीएसटी फर्म बना ली है।  ग्वालियर (ब्यूरो) - जीवाजी विश्वविद्यालय में MA की पढ़ाई कर रहे एक स्टूडेंट पर GST चोरी का आरोप लगा है, आयकर विभाग ने नोटिस में छात्र से कहा है कि उसने 46 करोड़ रुपये का ट्रांजिक्शन किया है और टैक्स की चोरी की है इसलिए वो समय रहते इस टैक्स को भर दे, नोटिस मिलते ही छात्र के होश उड़ गए, वो आयकर विभाग, जीएसटी विभाग भागा लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली पुलिस थाने भी गया लेकिन कोई लाभ नहीं मिला, अब वो एडिशनल एसपी के पास पहुंचा जहाँ उसने मदद की गुहार लगाई है। ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले MA अंग्रेजी अंतिम वर्ष के छात्र प्रमोद डंडोतिया के साथ किसी ने इतना बड़ा फ्रॉड किया है कि उसके होश ही उड़ गए, अभी उसकी एजुकेशन ही पूरी नहीं हुई उसे पहले ही किसी ने उसे दो दो कम्पनियों ...

भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिजॉर्ट पर सीजीएसटी का छापा

 ग्वालियर (ब्यूरो) - भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री पद के दावेदार, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के बेटे श्री अंशुमन मिश्रा के रिसोर्ट "इंपीरियल गोल्फ" पर सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी. बिल्डर रोहित भादवा इस रिसोर्ट में श्री मिश्रा का पार्टनर है। बताया गया है कि इस छापवर कार्रवाई के लिए केंद्रीय जीएसटी के 15 अधिकारियों की टीम भोपाल से ग्वालियर गई थी. सोमवार को दोपहर 2:30 बजे टीम ने सारे डॉक्यूमेंट अपने कब्जे में ले लिए थे. बताया जा रहा है कि कुछ और प्रतिष्ठानों के डाक्यूमेंट्स भी निगरानी में लिए गए हैं. भोपाल से ग्वालियर पहुंची टीम ने लोकल के अधिकारियों को अपने साथ लिया और सिरोल थाना क्षेत्र में स्थित इंपीरियल गोल्फ रिसोर्ट में छापामार कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान दोनों डायरेक्टर भी मौजूद थे. सीएसटी की कार्रवाई अभी जारी है और पेनाल्टी ब्याज का आकलन किया जा रहा है. इसके साथ ही बिल्डर बाधवा की प्रॉपर्टी भी जीएसटी की रडार पर है. चर्चा यह है भी है कि दूसरे प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की टैक्स गड़बड़ पकड़ी जा सकती है.  ...

लैंड रिकॉर्ड के ज्वाइंट कमिश्नर पर हमला, लोहे की रॉड से पीटा

ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश शासन के भू अभिलेख डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर पर ग्वालियर में हमला हो गया। एक लड़का और लड़की ने मिलकर उनके साथ मारपीट की क्योंकि जॉइंट कमिश्नर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी थी। मारपीट के बाद जब दोनों को पता चला कि, पीटने वाला राज्य प्रशासनिक सेवा का अधिकारी है, तो दोनों मौके से फरार हो गए। मामला शनिवार रात 10.15 बजे का है। मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अखिलेश जैन परिवार के साथ प्रवचन सुनकर घर लौट रहे थे। सराफा स्कूल के पास आरोपी युवक-युवती ने अपनी कार (DL9C AW 9352) बीच सड़क पर लगा रखी थी। ड्राइविंग सीट पर युवती थी। इस कार के आगे अधिकारी की कार पार्क थी। बैक करते समय उनकी कार आरोपी की कार से टच हो गई। आरोपी युवक कार से नीचे उतरा और जैन से झगड़ा करने लगा। बाद में युवती भी आ गई। अधिकारी को बचाने आए प्रदीप पांडे, उनके भाई गजानंद पांडे और भतीजे वैभव से भी आरोपियों ने मारपीट की। उन्हें भी चोट आई हैं। मारपीट करने के बाद आरोपी युवती को बैठाकर कार से भाग निकला। कोतवाली थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों...

स्वर्ण रेखा प्रोजेक्ट : इंजीनियर हो कि अनपढ़ हो? तुम पुराने अधिकारियों की तरह नालायक ही हो। समझा पा नहीं रहे हो। ये नाम के इंजीनियर हैं, सब भूल गए भोपाल में बैठकर - जस्टिस आर्या

           ग्वालियर (ब्यूरो) - हाई कोर्ट द्वारा तलब किए जाने पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। उच्च न्यायालय द्वारा जब सवाल किए गए तो श्री राकेश रावत जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद हाईकोर्ट ने उनका जमकर फटकार लगाई। उन्हें नालायक और अनपढ़ भी कहा। मामला ग्वालियर के स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट का है। ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर मंगलवार को हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई। 45 मिनट चली सुनवाई में नगरीय प्रशासन विभाग (भोपाल) के कार्यपालन यंत्री (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) राकेश रावत डिवीजन बेंच के ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं दे सके। इस पर जस्टिस रोहित आर्या नाराज हो गए। उन्होंने अफसरों के खिलाफ तल्ख टि​प्पणियां कीं। उन्होंने अफसरों को नालायक, अनपढ़ और डफर तक कह डाला।            जस्टिस आर्या ने कहा, ' मिस्टर, आप भोपाल से आए हो टीए-डीए लेकर। यहां का टाइप किया एफिडेविट लिया और कोर्ट में पेश कर दिया। अंदर क्या लिखा है, पढ़ने की कोशिश की। तुम्हें पढ़ना चाहिए। इंजीनियर हो कि अनपढ़ हो? अपर आयुक्त विजयरा...

विश्व हिंदी दिवस पर चोरों ने मध्यभारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी को बनाया निशाना, 60 हजार नगदी और सामान पर किया हाथ साफ

 ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विश्व हिंदी दिवस के दिन चोरों ने हिंदी साहित्य की लाइब्रेरी को अपना निशाना बनाया। बुधवार 10 जनवरी की अल सुबह 4 बजे चोरों ने लाइब्रेरी पर धावा बोला और ताला तोड़कर 60 हजार रुपए नगदी और सामान ले उड़े।ऐतिहासिक मध्य भारत हिंदी साहित्य लाइब्रेरी में चोरी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजबाड़ा इलाके की है। जहां स्थित हिंदी लाइब्रेरी में चोरी की घटना हुई है। प्रबंधक ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आरोपी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।  

जिले में धारा 144 लागू: बिना अनुमति सभा, रैली-जुलूस और प्रदर्शन पर प्रतिबंध, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

लाइसेंसी हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक ग्वालियर (ब्यूरो) - आगामी समय में आने वाले राष्ट्रीय पर्व, महापुरुषों की जयंती और त्योहारों को देखते हुए शांति और सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। कलेक्टर ने जिले में धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। आदेश आगामी दो माह की अवधि तक प्रभावशील रहेगा। जिले में धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक इत्यादि आयोजनों के दौरान बगैर पूर्व अनुमति के सार्वजनिक स्थल पर सभा, आमसभा, रैली, जुलूस, मौन जुलूस, धरना, प्रदर्शन इत्यादि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही लाइसेंसी हथियारों के साथ-साथ मोथरे हथियारों के प्रदर्शन पर भी बैन कर दिया गया है। धारा-144 के तहत जारी किए गए इस प्रतिबंधात्मक आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शासन व प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों सहित पारिवारिक कार्यक्रमों मसलन विवाह समारोह, बारात इत्यादि के मामले में पूर्व से अनुमति लेने की जरूरत नहीं रहेगी। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा-188 एवं अन्य दण्डात्मक प्रावधानों के अंतर्गत दण्डनीय होगा। सोशल मीडिया पर भ...

गृहमंत्री के क्षेत्र में अपराधी बेखौफ, दो पुलिसकर्मियों के साथ की मारपीट

  ग्वालियर (ब्यूरो) -  शहर में अपराधियों की हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वह अब आम लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला जिले के डबरा तहसील से सामने आया है, जहां गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों के साथ अपराधियों ने जमकर मारपीट कर ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला डबरा सिटी थाने का है। जहां थाने में पदस्थ आरक्षक 27 साल के किशन सिंह यादव और एक अन्य साथी रात में गश्त कर रहे थे। उसी दौरान बाहर घूम रहे दबंगों से पूछताछ करना भारी पड़ गया। बताया जा रहा है, कि जब रात के 12:30 बजे थे, उस समय बदमाश बाहर घूम रहे थे। पूछताछ करने पर पांचों लोगों ने विरोध किया और दोनों पुलिस आरक्षकों के साथ एक राय होकर उन सभी ने जमकर मारपीट कर दी। घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के बुजुर्ग रोड स्थित शुक्ला डेरी के पास की है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ बदमाश दोनों पुलिस के जवानों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आरक्षक किशन यादव की शिकायत पर पांचों आरोपिय...

भाजपा जाएवे वारी है, कांग्रेस आइवे वारी है - प्रियंका गांधी

एमपी में बदलाव की लहर, कांग्रेस निभा रही गारंटी ग्वालियर (ब्यूरो) - कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को ग्वालियर  पहुंची। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  के गढ़ में हुंकार भरी। प्रियंका ने जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए चंबल भाषा में कहा- भाजपा जाएवे वारी है, कांग्रेस आइवे वारी है। उन्होंने कहा कि एमपी में बदलाव की लहर है। कांग्रेस जो गारंटी दे रही, वो निभा भी रही हैं। एमपी में ओल्ड पेंशन योजना लागू होगी। इसके साथ ही मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी समेत आदिवासी अत्याचार और पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर भी जमकर निशाना साधा हैं। शुक्रवार को अपने एक दिवसीय ग्वालियर दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी का एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इसके बाद वे रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह मौजूद रहे। इसके बाद मेला ग्राउंड स्थित सभा स्थल के लिए रवाना हुई।   भैया बहनन को हमारी राम राम अंचल की देशी भाषा में कहा...

नहीं थम रहा पोस्टर वॉर: अब कमल नाथ के लिए ‘गद्दार’ के लगे पोस्टर, गरमाई राजनीति

  ग्वालियर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, भाजपा व कांग्रेस के बीच सियासी वार-पलटवार का दौर तेज हो चला है। जुबानी हमलों के अलावा पोस्‍टर-बैनर के जरिए विरोधी नेताओं पर निशाना साधा जा रहा है। इसी सिलसिले में अब कमल नाथ का एक नया पोस्‍टर सामने आया है, जिसमें उन्‍हें ‘गद्दार’ बताया गया है। शुक्रवार को शहर के कुछ खम्बों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी अज्ञात ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के पोस्टर लगाए हैं। इनमें कमल नाथ को ‘गद्दार’ की उपाधि दी गई है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि 1947 के पहले परमाणु परीक्षण के बाद दूसरा परीक्षण करने में क्यों लगे 24 साल? इस साजिश में किस देशद्रोही का था हाथ? पोस्टर के नीचे लिखा है कि जानने के लिए स्कैन करें। स्‍कैनर पर कमल नाथ का फोटो भी है। पोस्टर जैसे ही कांग्रेसियों ने लगे देखे, तो विरोध शुरू कर दिया है। इसके पीछे भाजपा की साजिश बताई जा रही है।

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती घोटाला- 80 उम्मीदवारों के खिलाफ FIR के आदेश

भोपाल (ब्यूरो) - व्यापम घोटाला हो या कुछ और कार्रवाई का शिकार हमेशा उम्मीदवार ही होता है। मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती घोटाले में 80 उम्मीदवारों के खिलाफ FIR के आदेश जारी हो गए हैं। इसमें 60 स्कूल शिक्षा विभाग और 17 ट्राइबल डिपार्टमेंट में नौकरी प्राप्त कर चुके थे। तीन उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट में ओवरराइटिंग हुई है। जांच की जा रही है कि यह सर्टिफिकेट कूट रचित है या नहीं। हालांकि अभी तक उस डॉक्टर से पूछताछ भी नहीं हुई है जिसने अपने पद का दुरुपयोग करके रिश्वत के बदले दिव्यांगता के सर्टिफिकेट बनाए थे।  डॉक्टरों को पकड़ो, उन्हीं ने घोटाला किया है उल्लेखनीय है कि इस मामले में एक उम्मीदवार ने बताया था कि दिव्यांग कोटे में आरक्षित 755 पदों में से 450 मुरैना जिले से हैं। इनमें से ज्यादातर के दिव्यांगता सर्टिफिकेट हजीरा ग्वालियर और मुरैना से बनवाए गए हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा लगातार इस मामले को फर्जी सर्टिफिकेट कहकर पुकारा जा रहा है, जबकि यह फर्जी सर्टिफिकेट का मामला नहीं है। जितने भी दिव्यांगता प्रमाणपत्र लगे हैं, सभी असली हैं। डॉक्टर के सिग्नेचर ओरिजिनल हैं, लेकिन रिश...

सरकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने पहुंचे SDM पर ताना हंसिया, महिला ने घूंसे मारे

ग्वालियर (ब्यूरो) - जिले के भितरवार के पनिहार थाना क्षेत्र के धिरोली गांव का है। आरोप है कि गांव के नरेश यादव के परिवार ने सार्वजनिक हैंडपंप पर कब्जा कर रखा है। गांव के लोग जब हैंडपंप पर पानी भरने जाते तो नरेश के परिवार वाले उन्हें पानी नहीं भरने देते। जिसके बाद ग्रामीणों ने की शिकायत पर भितरवार के एसडीएम मौके पर पहुंचे थे।  एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी परिवार की एक महिला ने हंसिया दिखाते हुए उन्हें धमकाया। विवाद बढ़ने पर एसडीएम ने एक युवक को पकड़कर उसके साथ मारपीट की। इससे गुस्साई युवक की मां ने एसडीएम को घूंसे मारे। शनिवार की इस घटना का वीडियो रविवार को सामने आया। नरेश यादव को जब पता चला कि अधिकारी हैंडपंप से कब्जा हटाने आए हैं, तो वह मौके पर पहुंच गया। नरेश ने एसडीएम अश्वनी को गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान एसडीएम और नरेश के बीच झूमाझटकी भी हुई। यह देखकर नरेश यादव की पत्नी और मां ने अपना आपा खो दिया। उसको बचाने के लिए मां ने अश्वनी रावत को घूंसा मार दिया। इस पर एसडीएम को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी महिला को दो तमाचे जड़ दिए। उन्होंने वहां म...

EOW ने सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

  ग्वालियर (ब्यूरो) -   आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो यानी EOW टीम ने शुक्रवार को नगर निगम में पार्क विभाग की सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वर्षा मिश्रा ने पांच पार्कों के रखरखाव को लेकर हुए एक करोड़ 72 लाख के टेंडर में पहले पांच फीसद की रिश्वत मांगी थी। बाद में तीन फीसद कमीशन देना तय हुआ था। उसके बाद शुरुआती बिल की राशि के कमीशन में से पांच हजार रुपये गुरुवार को ले लिए थे जबकि 15 हजार रुपये की रिश्वत शुक्रवार को ले रही थीं। ईओडब्ल्यू ग्वालियर की टीआई नीतू गुर्जर ने बताया कि रिश्वत लेने के दौरान नगर निगम मुख्यालय के बाहर से वर्षा मिश्रा को EOW की टीम ने पकड़ लिया। यह राशि नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव के लिए पास हुए टेंडर के बिल को पास करने के एवज में ली जा रही थी। सब इंजीनियर वर्षा मिश्रा ने नगर निगम के पांच पार्कों के रखरखाव का ठेका लेने वाले सुरेश सिंह यादव और अतुल सिंह यादव से उनके जनवरी महीने के बिल 6,70,000 रुपये के बिल पास करने के एवज में कमीशन के हिसाब से 20 हजार रुपये मांगे थे।

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किल, मध्‍य प्रदेश में एफआईआर

ग्वालियर (ब्यूरो) - ‘रामचरितमानस विवाद’ मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. यूपी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गुरुवार को मध्य प्रदेश में भी पहली एफआईआर दर्ज हुई है. हिंदू महासभा ने ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाने में मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज कराया है. क्राइम ब्रांच पुलिस ने यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद केस रजिस्टर्ड किया है. संगठन की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में धारा 153 ए के तहत धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया. ग्वालियर हिन्दू महासभा ने उत्तर प्रदेश में रामचरितमानस के अपमान को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने खून से खत भी लिखा. इसके बाद महासभा ने एक रैली निकालकर एसपी को ज्ञापन दिया और स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तार करने की मांग की. जल्द कार्रवाई नहीं होने की सूरत में हिंदू महासभा ने बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा...

सिंन्धिया के गढ़ में कमलनाथ की दस्तक, चंबल अंचल में सिंन्धिया समर्थकों को हराना कमलनाथ के लिए नाक का सवाल

  ग्वालियर (ब्यूरो) - पीसीसी चीफ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 फरवरी को ग्वालियर दौरे पर हैं। संत रविदास की जयंती पर यह दौरा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान एक विशाल जनसभा क़ा आयोजन थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान पर किया जाएगा। इस दौरे को लेकर ग्वालियर के कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्वालियर पूर्व विधायक सतीश सिकरवार ने  चक्र संवाददाता को बताया कि 5 फरवरी को पूरे देश मे संत रविदास जयंती बड़े धूम धाम से मनाई जाती है। ग्वालियर में भी इस दिन एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में हमारे नेता कमलनाथ ग्वालियर आ रहे हैं। इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। आपको बता दें कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तब कमलनाथ ग्वालियर नहीं आते थे। प्रेसवार्ता में भी कमलनाथ यह बात कह चुके है कि सिंन्धिया थे इसलिए वे कभी नहीं आये। अब जब सिंन्धिया भाजपा में है तो इस अंचल में कांग्रेस को मजबूत करना कमलनाथ के लिए एक चुनौती है, जिसे स्वीकार करते हुए अब वह यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं। कभी भाजपा में रहे सतीश सिकरवार के रूप में भी कमलनाथ को...

जातिगत जनगणना की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन

  ग्वालियर (ब्यूरो) - जातिगत जनगणना की मांग अब मध्यप्रदेश में भी जोर पकड़ने लगी है, यदुवंशी समाज संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपेश यादव के साथ रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट का घेराव किया, कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक लिया। दरअसल बिहार में जातिगत जनगणना की मांग पूरी होने के बाद विभिन्न जातिवादी संगठन 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले अपनी मांगों को मनवाने के लिए लामबंद हो रहे हैं। यदुवंशी‌ संगठन के नेता अपने हाथ में बाबा साहब अम्बेडकर की फोटो लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए नजर आए, अपनी 17 सूत्रीय मांगों में जातिगत जनगणना,सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन, पिछले दिनों विवाद में घिरी गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर लगे टीनशैड को‌ हटाने, 27 प्रतिशत एससीएसटी आरक्षण को लागू करने, ग्वालियर में बने एक हजार बिस्तर के  हॉस्पिटल का नाम अम्बेडकर के नाम पर करने, नगर निगम पंचायत की भांति विधानसभा और लोकसभा में भी आरक्षण लागू करने, अम्बेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने पर देशद्रोह का केस द...

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के रडार पर फर्जी फर्म, इंदौर ग्वालियर, भोपाल में संदिग्ध फंडिंग की शंका

  ग्वालियर (ब्यूरो) - टेरर फंडिंग की आशंका में मध्य प्रदेश की आठ फर्मों को एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने रडार पर लिया है। इनमें शामिल ग्वालियर की फर्म ने गजब कारनामा किया। ग्वालियर की फर्जी फर्म ने दस्तावेजों में प्रोपराइटर के फोटो के स्थान पर हालीवुड फिल्म ट्वाईलाइट के मुख्य किरदार का फोटो लगाया था। यह फर्म साजिद खान नाम के व्यक्ति ने लोहा स्क्रैप के कारोबार के लिए पंजीकृत कराई थी। पिछले माह जीएसटी ने सर्कुलर ट्रेडिंग करने की जानकारी मिलते ही एंटी टेररिस्ट स्क्वाड(एटीएस) को मामले की जानकारी सौंपी। एटीएस ने एफआइआर दर्ज की है। फर्जी दस्तावेज से कराया पंजीयन यह फर्म अलग अलग राज्यों में फर्जी दस्तावेज का उपयोग कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) भेज रही थी, जबकि माल का लेन-देन नहीं हो रहा था। इस आधार पर जीएसटी को टेरर फंडिंग आशंका हुई। बता दें कि पिछले माह ही मप्र के जीएसटी विभाग ने आठ फर्मों की अपने स्तर पर जांच की थी, जिसमें पाया गया कि इन फर्मों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर जीएसटी पंजीयन कराया और नाम से लेकर पते तक सही नहीं पाए गए। संदेह हुआ कि यह आठों फर्म सर्कुलर ट्रेडिंग कर आइटीसी एक जगह से ...

प्रदेश में आठ फर्माें पर एटीएस में एफआइआर

लोहा स्क्रैप नाम से पंजीकृत थी फर्म,पांच फर्म इंदौर की और दो भोपाल की जीएसटी ने टेरर फंडिंग की आशंका में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में दर्ज कराया है मामला ग्वालियर (ब्यूरो) - स्टेट जीएसटी विभाग ने प्रदेश की आठ फर्माें पर एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड में मामला दर्ज कराया है। इन सभी फर्माें पर टेरर फंडिंग किए जाने की आशंका है, जिसके चलते जीएसटी ने यह बड़ी कवायद की है। एटीएस ने इन फर्माें की जांच शुरू कर दी है। इनमें पांच फर्म इंदौर, दो भोपाल और एक फर्म ग्वालियर की है। ग्वालियर की जो फर्म ट्रैक हुई है, उसने अपने पते में यादव बाजार ग्वालियर का पता लिखवाया था, जो फर्जी है। यह फर्म किसी साजिद के नाम पर रजिस्टर्ड की गई थी और कारोबार लोहा स्क्रैप प्रदर्शित किया गया था। इसपर 2019 में कार्रवाई हुई थी और यह बोगस फर्म के रूप में ट्रैक की गई थी। प्रदेश में अब जीएसटी विभाग ने सर्कुलर ट्रेडिंग करने की जानकारी मिलते ही एटीएस को मामले की जानकारी सौंपी। ग्वालियर जीएसटी कार्यालय से इस फर्म की पूरी जानकारी भी भेज दी गई थी। यहां बता दें कि स्टेट जीएसटी विभाग ने पांच इंदौर,भोपाल की दो और एक ग्वालियर की फर्म सहित आठ...

थाने में ही सेंध लगा गए चोर: मालखाने से रिवॉल्वर चोरी, सीएम हेल्पलाइन में पहुंची शिकायत

  ग्वालियर (ब्यूरो) - घर, दुकान और मंदिर तक में चोरी होने की घटनाएं तो आप अक्सर सुनते होंगे लेकिन थाने में चोरी होने की घटनाएं आपने शायद ही सुनी होंगी. ग्वालियर में तो बदमाशों ने थाने में ही सेंध लगा दी. यहां एक थाने में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर के थाटीपुर थाने के माल खाने से एक रिवॉल्वर ही चोरी हो गई. ये रिवॉल्वर शहर के एक कारोबारी की जो थाटीपुर थाने के माल खाने में जमा थी. शहर के कारोबारी नीलेश शर्मा ने चुनाव आचार संहिता के कारण 8 जून को थाटीपुर थाने में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर जमा कराई थी. अब कारोबारी ने सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट दर्ज कराई है. शिकायत होते ही हड़कंप  मच गया. सीएम हेल्पलाइन में शिकायत मध्य प्रदेश में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव हुए हैं. चुनाव आचार संहिता लागू होने के काऱण कारोबारी नीलेश शर्मा ने थाटीपुर थाने में  लाइसेंस रिवॉल्वर जमा कराई थी. जब वो उसे लेने वापिस पहुंचे तो पुलिस वालों ने दो टूक कह दिया आप की रिवॉल्वर गायब हो गई है. जब कारोबारी की कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उसने सीएम हेल्पलाइन में कंप्लेंट दर्ज करा दी. सीएम हेल्पलाइन ...