भोपाल (ब्यूरो) - कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वेरिएंट की आहट के बीच मध्य प्रदेश में फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसका ऐलान किया था. उसके बाद अब शासन ने कोरोना से बचाव के लिए नयी गाइड लाइन भी जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने की थी अपील कोरोना की तीसरी लहर और खासतौर से ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश में गुरुवार से फिर से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधन में ये ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर में भयावह त्रासदी झेल चुके प्रदेश में अब तीसरी लहर नहीं आने देना है. इसमें सबका सहयोग ज़रूरी है. कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें और वैक्सीन जरूर लगाएं. नयी गाइड लाइन पूरे मध्य प्रदेश में रात 11 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. सभी सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थियेटर, जिम, कोचिंग सेंटर, क्लब और स्टेडियम में 18 साल से अधिक उम्र के सिर्फ वो ही लोग प्रवेश पा सकेंगे जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज ल...