खरगोन (निप्र) - जिले के करही थाना क्षेत्र से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां नदी किनारे नवजात का तैरता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के करही थाना क्षेत्र के खेगांव की है। दरअसल, आज बुधवार को ग्रामीण नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे तो किनारे में नवजात का शव तैरता मिला, कुछ ही देर में यह खबर आग की पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद मामले सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस अस्पतालों से डिलीवरी की जानकारी एकत्रित कर रही है।