भोपाल (ब्यूरो) - एमपी विधानसभा बजट सत्र के 6ठे दिन कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने जबलपुर नगर का गंदा पानी नर्मदा नदी में मिलने पर ध्यानाकर्षण किया। लखन घनघोरिया ने कहा कि मैं 10 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं, लेकिन एक ही तरह का जवाब आता है। आज फिर से विधानसभा में मुद्दा उठाया है। गंदे नाले नर्मदा नदी में मिलने से धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचती है। प्रति उत्तर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि किसी भी नगरीय निकाय से गंदगी नहीं मिलने दी जाएगी। विजयवर्गीय ने कहा कि 2 साल की समय सीमा तय की गई। नर्मदा के मार्ग पर जितने भी अर्बन बॉडी है, उनके लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। सरकार पूरी तरह से गंभीर है और यह आश्वासन देती है कि आगामी 2 वर्ष में नर्मदा नदी में गंदे नालों के पानी को मिलने से रोकेगी। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। चर्चा के दौरान जब भाजपा के सदस्यों ने यह कहा कि महापौर चुनाव के समय 100 दिन में नर्मदा नदी में गंदे नाले को मिलने से रोकने की घोषणा की गई थी, पर कुछ नहीं हुआ। इ...