शाजापुर (ब्यूरो) - अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी के ऊपर बयानबाजी करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस बार 200 सीट भी बीजेपी पार कर ले तो बड़ी बात है। मध्यप्रदेश को बीजेपी ने उगाही का अड्डा बना रखा है। मध्यप्रदेश पूरे देश में हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन पर है। वहीं, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पूरे देश में इस तरह भाषण दे रहे हैं, जैसे प्रदेश में कुछ भी नहीं हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं। अगर एक सांसद के घर चोरी हो जाती है तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है, यह इससे स्पष्ट होता है। ऐसे कई बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शाजापुर जिले के पोलाई कला में मीडिया से बात करते हुए दिए।सज्जन ने कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार का आकलन करते हुए कहा कि कमलनाथ के शासन में किसानों को समय पर समर्थन मूल्य का पैसा मिलता था। लेकिन इस समय किसानों को अपने समर्थन मूल्य के पैसों के लिए भटकना पड़ रहा है। इसका खामियाजा बीजेपी सरकार भुगत रही है। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी उ...