Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सियासत

भाजपा ने प्रदेश को उगाही का अड्डा बनाया...हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन - सज्जन सिंह

शाजापुर (ब्यूरो) - अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने एक बार फिर बीजेपी के ऊपर बयानबाजी करते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस बार 200 सीट भी बीजेपी पार कर ले तो बड़ी बात है। मध्यप्रदेश को बीजेपी ने उगाही का अड्डा बना रखा है। मध्यप्रदेश पूरे देश में हत्या, दुष्कर्म, चोरी और डकैती में नंबर वन पर है। वहीं, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पूरे देश में इस तरह भाषण दे रहे हैं, जैसे प्रदेश में कुछ भी नहीं हो रहा है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हैं। अगर एक सांसद के घर चोरी हो जाती है तो आम नागरिक कितना सुरक्षित है, यह इससे स्पष्ट होता है। ऐसे कई बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने शाजापुर जिले के पोलाई कला में मीडिया से बात करते हुए दिए।सज्जन ने कांग्रेस सरकार और बीजेपी सरकार का आकलन करते हुए कहा कि कमलनाथ के शासन में किसानों को समय पर समर्थन मूल्य का पैसा मिलता था। लेकिन इस समय किसानों को अपने समर्थन मूल्य के पैसों के लिए भटकना पड़ रहा है। इसका खामियाजा बीजेपी सरकार भुगत रही है। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर भी उ...

ढाई हजार करोड़ के कर्ज की तैयारी में सरकार

 कर्ज के नाम पर घी पीने का काम कर रही है बीजेपी  - कांग्रेस कांग्रेस को अर्थव्यवस्था का ज्ञान नहीं - बीजेपी  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में नई सरकार का पहला पूर्ण बजट जुलाई के विधानसभा मानसून सत्र में आएगा। दूसरी ओर वित्त विभाग ने ढाई हजार करोड़ रुपये के कर्ज की तैयारी भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावी दौर में भूमिपूजन और स्वीकृत प्रोजेक्टों की तेजी के लिए सरकार कर्ज लेने की तैयारी में जुट गई है। उधर, बजट को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों के नाम पर लिए जा रहे कर्ज का दुरुपयोग किया जा रहा है। यही कारण है कि आय से ज्यादा कर्ज का भार प्रदेश पर है। अब तक चार हजार करोड़ रुपये का कर्ज प्रदेश पर है। इसके बाद मंत्रियों के लिए नई कारों की खरीदी के लिए भी सरकार कर्ज के भरोसे कर रही है। कर्ज में डूबे मध्यप्रदेश को उभारने के लिए राजस्व बढ़ोतरी के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। साथ ही 60 हजार से अधिक के भूमिपूजनों की चुनावी दौर में सियासत की गई। श्वे...

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों को चुनौती देगी कांग्रेस, फार्म 17 सी का प्रारूप किया जारी

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के 11 दिन बाद वोटिंग परसेंटेज में इजाफा को लेकर कांग्रेस निर्वाचन के आंकड़ों को चुनौती देने की तैयारी कर रही है। एमपी कांग्रेस ने एक पत्र जारी कर सभी बूथ एजेंटों को इसके लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है। कांग्रेस की माने तो लोकसभा चुनाव में करीब 1 करोड़ से ज्यादा मतों का अंतर है। इसके लिए एमपी कांग्रेस ने फार्म 17 सी का प्रारूप भी जारी किया है। फार्म के आधार पर प्रति बूथ वोटिंग में अधिक मत प्रतिशत डाटा कलेक्शन का काम होगा। इसमें हर बूथ का अधिक मत प्रतिशत निकाला जाएगा। वहीं वीडियोग्राफी के साथ निर्वाचन के आंकड़ों को चुनौती दी जाएगी। बताते चलें कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान दर्ज  किया गया है। इस डेटा के आने के बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और CPM जैसी पार्टियों ने पूछा कि आखिर चुनाव आयोग को इतनी देरी क्यों हुई। कांग्रेस ने EC से पूछा सवाल कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक बयान में मतदान के बाद...

उमा भारती के बाद ताई ने भी दी बीजेपी को नसीहत

 इंदौर (ब्यूरो) - मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में उमा भारती को निमंत्रण नहीं मिला तो इस पर उन्‍होंने नाराजगी जाहिर की। उन्‍होंने कहा कि मुझे इसलिए नहीं बुलाया क्‍योंकि उनको डर होगा कि सारी लाइम लाइट मैं लेकर न चली जाऊं। पूर्व सीएम उमा भारती के बाद अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी बीजेपी को नसीहत दे दी है। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले अपनी ही पार्टी से दो सीनियर लीडर का नाराज बीजेपी के लिए मुसीबत बन सकता है। मध्‍य प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती के बाद पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन का भी दर्द उभर आया है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी घोषणा पत्र बना रही है, इसके लिए इंदौर की जनता से उनकी सहमति और सुझाव मांगे जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में पहुंची पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन से जब पूछा गया कि चुनाव के ठीक पहले बीजेपी के पुराने नेता पार्टी छोड़कर जा रहे है, जिसमें भंवर सिंह शेखावत भी शामिल है। इस सवाल के जवाब में सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो छोड़कर जा रहे हैं, मैं उन्‍हें रोक न...

चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका: एक साथ इन दिग्गज नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले प्रदेश में दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज  बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने आज कांग्रेस की सदस्यता ज्वाइन कर ली है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज प्रदेश कार्यालय में सभी को पार्टी की जसदस्यता दिलाई। इसमें नौ कद्दावर नेताओं ने बीजेपी को छोड़ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस में अपनी आस्था जताई है। इन नौ नेताओं में भोपाल से पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता के भांजे सहित एक वर्तमान विधायक और 7 अन्य नेता शामिल हैं।   ये नेता हुए कांग्रेस में शामिल  1. भंवर सिंह शेखावत पूर्व विधायक भाजपा, जिला धार 2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा जिला सागर, दो बार झांसी से सांसद रहे सुजान सिंह बुंदेला के पुत्र 3. वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस जिला शिवपुरी 4. छेदीलाल पांडे शिवम पांडे कटनी 5. अरविंद धाकड़ शिवपुरी 6. सुश्री अंशु रघुवंशी गुना 7. डॉ केशव यादव भिंड 8. डॉ आशीष अग्रवाल गोलू, भोपाल भाजपा के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता के भांजे 9. महेंद्र प्रताप सिंह ...

बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ सड़क पर उतरा भील समाज: पोस्टर पर जूतों की माला पहनाकर लगाए मुर्दाबाद के नारे

 धार (राजेश राठौर) - मध्य प्रदेश में बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने पिछली बार हारी हुई 39 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। इसमें धार जिले के धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र से कालूसिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। लेकिन लगता है कि पार्टी की प्रत्याशी घोषित करने की रणनीति उल्टी पड़ती नजर आ रही है। कालू सिंह ठाकुर के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से उनके अभद्र भाषा के ऑडियो वायरल होने लगे हैं। वायरल ऑडियो में कालू सिंह के द्वारा एक महिला से बातचीत के दौरान भील आदिवासी समाज को अभद्र भाषा में बातचीत की गई। यह ऑडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। एक ऑडियो पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल का भी वायरल हुआ है। उसके बाद से ही भील समाज के लोग आक्रोशित हैं। आज सड़कों पर भारी तादाद में आदिवासी समाज के युवा कालूसिंह ठाकुर व जगदीश मुवेल का पोस्टर लिए सड़कों पर उतर आए और मुर्दाबाद के नारे लगाए। आक्रोशित समाज जनों के द्वारा कालू सिंह के पोस्टर पर जूतों की माला पहनाई गई। वीडियो में युवक नारे लगाते नजर आ रहे हैं कि भील समाज के गद्दारों ...

बगावती तेवर : बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा के बाद 39 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस का थामा दामन

खरगोन (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। जिसके बाद कई सीटों से बीजेपी कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर भी सामने आ रहे है। ऐसी ही एक सीट खरगोन जिले की कसरावद विधानसभा सीट है, जहां पूर्व विधायक आत्माराम पटेल का नाम आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। कसरावद विधानसभा क्षेत्र 184 में बीजेपी के उम्मीदवार आत्माराम पटेल का नाम घोषित करने के बाद से ही बगावती तेवर दिखने लगे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व कृषि मंत्री व कसरावद विधायक सचिन यादव के ग्रह ग्राम बोरावां पहुंच कर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।  उल्लेखनीय है कि यहां से बीजेपी के दावेदारों की एक लंबी लिस्ट है। ऐसे अनेक भारतीय जनता पार्टी के नेता है जो अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे थे। लेकिन उनका टिकट काटकर पूर्व विधायक आत्माराम पटेल को  जो दो बार हारने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दे दिया गया। जिससे क...

छत्तीसगढ़ के बाद आज मध्य प्रदेश में सीएम केजरीवाल-मान, जनता को देंगे बड़ी गारंटियां

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए आज आम आदमी पार्टी हुंकार भरने जा रही है. आम प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आज मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. सतना जिले में उनकी रैली और कार्यक्रम होगा. यहां वे जनता के लिए गारंटियों का एलान करेंगे. इस रैली के जरिए वे विंध्य की 30 सीटों को अपने कब्जे में लेने की कोशिश करेंगे. विंध्य क्षेत्र आगामी विधानसभा चुनावके लिए काफी अहम है. केजरीवाल और मान दोपहर में सतना पहुंचेंगे. यहां निजी रिसोर्ट में आम आदमी पार्टी के टाउनहॉल कार्यक्रम में शामिल होंगे. टाउनहॉल कार्यक्रम में केजरीवाल जनता से संवाद करेंगे. दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा. वे एक रैली को संबोधित करेंगे और प्रदेश की जनता को आगामी चुनाव के मद्देनजर गारंटियां देंगे.  काफी अहम है विंध्य क्षेत्र मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विंध्य क्षेत्र काफी अहम है. इस क्षेत्र में प्रदेश की 230 में से 30 विधानसभा सीट हैं. इस क्षेत्र में सभी पार्टियों का फोकस है क्योंकि यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. पिछले चुना...

साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड आज शाह करेंगे जारी, नाम दिया गरीब कल्याण महाअभियान

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव के काउनडाउन के साथ ही प्रदेश की सियासत भी गरमा रही है। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर भोपाल आ रहे है। शाह शिवराज सरकार के साढ़े 18 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इस रिपोर्ट कार्ड को गरीब कल्याण महाअभियान नाम दिया गया है। इसके बाद शाह ग्वालियर जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रविवार दोपहर 12.10 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 12.25 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश सरकार के गरीब कल्याण महाअभियान 2003-2023 के रिपोर्ट कार्ड को लांच करेंगे। इसके बाद शाह 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के रवाना होंगे। 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। शाह 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागा, जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचकर पार्टी की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद 5.30 बजे होटल आदित्याज में बैठक में भाग लेंगे। रात 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।   कुशाभाऊ सभागार के आसपास नो फ्लाइजोन घोषित  ...

खुले मंच से संभाग प्रभारी को चेतावनी! साजिश-षडयंत्र की कही बात

 उज्जैन (ब्यूरो) - जिले की महीदपुर विधानसभा में शुक्रवार दोपहर कृषि उपज मंडी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम के दौरान भाजपा से क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चौहान के संबोधन के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में उज्जैन जिले व संभाग के भाजपा से प्रभारी आलोक व विनोद शर्मा की मंच पर उपस्थिति में दोनों पदाधिकारीयों को विधायक खुले मंच से 4 विधानसभा में घाटा करवाने की चेतावनी दे रहे हैं.वहीं, दूसरे वीडियो में भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान उज्जैन जिले के 10 से 20 चुनिंदा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि यह महिदपुर विधानसभा को खतरे में डालने की साजिश के षड्यंत्र रच रहे हैं. वीडियो में भाजपा विधायक के मन में खुद की पार्टी के विरुद्ध गुस्सा स्पष्ट नजर आ रहा है. जिसको लेकर अब पार्टी में कला की बात सामने आ रही है और तरह-तरह की बातें हो रही हैं. जानिए दोनों वीडियो में क्या है? वीडियो में विधायक मंच से कई कार्यकर्ताओं के सामने मंच पर बैठे आलोक शर्मा से कह रहे हैं, 'आलोक जी में आज कह रहा हूं, आपको मेरी विधानसभा के लोगों के अंदर बहुत गुस्सा है वो गुस...

चुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की कवायद

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया है. भाजपा ने इसके लिए कई दिग्गजों को ग्राउंड पर उतारा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में जरिये उन्हें मनाने और नब्ज टटोलने में जुट गई है. चुनाव से ठीक पहले एमपी बीजेपी का कार्यकर्ताओं का सम्मेलन प्लान जारी हो गया है. बीजेपी प्रदेश के 230 विधानसभाओं में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी. कार्यकर्ताओं को मनाने के साथ उन्हें ऐक्टिव करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के दिग्गज नेता इसके अलग अलग-अलग विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर आज भोपाल के नरेला विधानसभा और गुना में चाचौड़ा विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगें. इन नेताओं को ग्राउंड पर उतारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पन्ना जिले के गुन्नौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. बीजेपी के सीनियर नेता प्रभात झा देवास और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह क...

जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने में हम पीछे नहीं हटेंगे, ‘भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहना होगा’ - कैलाश विजयवर्गीय

  रतलाम (ब्यूरो) -   रतलाम में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है। कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि जो भारत माता की जय बोलेगा वह हमारा भाई है। हम उसके लिए जान भी दे सकते हैं और जो भारत माता के खिलाफ बोलेगा उसकी जान लेने में भी हम पीछे नहीं हटेंगे। रतलाम की ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद गुमान सिंह डामोर और स्थानीय विधायक दिलीप मकवाना के साथ में हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कुछ लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे, इंशा अल्लाह, इंशा अल्लाह.. तो क्या इसको बर्दाश्त करना चाहिए क्या?। कोई हमारे देश का नमक खाए और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो इसको बर्दाश्त किया जा सकता है क्या? हम इसे कैसे बर्दाश्त करेंगे। यादि भारत भूमि में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी नारे लगवाए।                      आगे उन्ह...

राहुल गांधी की टीम द्वारा कमलनाथ के सर्वे का क्रॉस वेरिफिकेशन

भोपाल (डेस्क) - मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में प्रत्याशी के चयन के लिए ट्रिपल लेवल सर्वे कराया जा रहा है। पहले स्तर पर पार्टी के पदाधिकारियों से रायशुमारी चल रही है। दूसरे स्तर पर कमलनाथ की प्रोफेशनल सर्वे कंपनियां काम कर रही हैं और तीसरे लेवल पर राहुल गांधी की टीम द्वारा कमलनाथ एवं मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा सुझाए गए दावेदारों का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा रहा है।  230 में से 150 टिकट कमलनाथ के लिए आरक्षित मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए 115 विधायकों की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाईकमान की ओर से कमलनाथ को 150 सीटों पर फ्री हैंड दिया गया है, इसके अलावा शेष सभी सीटों पर राहुल गांधी की टीम टिकट फाइनल करेगी। सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ के कोटे में जो सीटें आई हैं उनमें वर्तमान के सभी विधायकों की सीट भी शामिल हैं। यानी कमलनाथ फैसला करेंगे कि वर्तमान विधायक फिर से टिकट देना है या नहीं।  मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के कारण बनेगी कांग्रेस की सरकार  दिल...

शिवराज के मंत्री पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप, कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) -   मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश की भाजपा सरकार की पोल खुलती जा रही है. एक के बाद एक सरकार पर कई घोटाले के आरोप लग रहे हैं. अब शिवराज सरकार के पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने आदिवासी वर्ग के प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग के आवंटित पैसे का दुरुपयोग किया. मंत्री पर ट्रेनिंग में गैर आदिवासियों को प्रशिक्षण देकर गबन करने का भी आरोप है.  कांग्रेस आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया और मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री सिसोदिया पर पंचायत राज प्रतिनिधियों की ट्रेनिंग के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. आरोप है कि सिसोदिया ने कुल फर्जी दस्तावेज के जरिये कुल 8 करोड़ 82 लाख का गबन किया है.  केंद्र ने दी थी इतनी राशि कांग्रेस का कहना है कि इस मामले की शिकायत वे लोकायुक्त में करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने मांग की है कि  जब तक जांच पूरी न हो तब तक के लिए सरकार  मंत्री से इस्तीफा ले...

'एमपी में का बा' से लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने चढ़ाया सियासी पारा, बीजेपी महिला मोर्चा ने की एफआईआर की मांग

 भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पैरोडी ‘एमपी में का बा’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नेहा के खिलाफ मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा सड़कों पर उतर गईं. इन बीजेपी नेत्रियों ने रोड पर ही जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नेहा की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया. नेहा के खिलाफ प्रदेश के सारे जिलों में आंदोलन किया गया. महिला मोर्चा ने इस बात को लेकर सख्त नाराजगी जताई है कि इस पैरोडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शकुनी बताया गया है. इस बीच ‘एमपी में का बा’ के बाद ‘एमपी के मन में मोदी’ वीडियो भी वायरल हो गया है. इस थीम सॉन्ग में प्रदेश के विकास को लेकर बात की गई है. इसमें आदिवासियों का जिक्र भी है. ये वीडियो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार से जुड़ा है. मध्य प्रदेश विकास के काम और खुशहाली को दिखाया गया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो को रीट्वीट किया कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नेहा सिंह राठौर की ...

फोन पे की चेतावनी पर कांग्रेस ने पूछा- आपके एप से मध्य प्रदेश में रिश्वत नहीं ली जाती?

भोपाल (ब्यूरो) - प्रदेश में पोस्टर वाॅर में फोन पे की एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर में फोनपे के क्यूआर कोड और लोगो के इस्तेमाल पर फोन पे ने कांग्रेस को चेतावनी दी थी। इस पर अब कांग्रेस ने पलटवार कर फोन पे से सवाल किया है। कांग्रेस ने पूछा कि आपके एप से मध्य प्रदेश में रिश्वत नहीं ली जाती? मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर फोन पे से सवाल करते हुए ट्वीट किए हैं। इसमें लिखा है, ‘प्रिय फोन पे टीम, आप किस पोस्टर या बैनर की बात कर रहे हैं, कृपया उल्लेखित, स्पष्ट करें, सार्वजनिक करें। क्या फोन पे अपने अधीन ट्रांसफर होने वाले पैसों के उपयोग के लिए भी उत्तरदायी है? क्या आप फोन पे के उपयोग-दुरूपयोग के मामले को भविष्य में मॉनिटर करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि आपके एप के माध्यम से ट्रांसफर किया गया पैसा कभी भी रिश्वत या भ्रष्टाचार के लिए उपयोग नहीं किया जाएगा?  क्या आप प्रमाणित करेंगे कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं है? और यदि है तो उसकी दर क्या है? क्या आपके किसी पदाधिकारी ने भाजपा  के किसी नेता, सरकार से पिछले 7 दिनों में कोई संवाद नहीं किया है? क...

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें, दो नए चेहरों को मौका मिलने की चर्चा

भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हर वर्ग को साधने में जुटी है। इसी बीच, केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की अटकलों के बीच मध्य प्रदेश से कुछ नेताओं को जगह मिलने और कुछ को वापस भेजकर संगठन की जिम्मेदारी देने की चर्चा तेज हो गई है। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को बनाए रखने की कोशिश होगी।प्रदेश से अभी केंद्र में नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेद्र खटीक ये पांच मंत्री हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और एल. मुरुगन भी मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं, लेकिन वे यहां के रहने वाले नहीं हैं। इनको मिलने पर मप्र से केंद्र में मंत्रियों की संख्या सात है। प्रदेश के ग्वालियर.चंबल से दो मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। वहीं, बुंदेलखड से प्रह्लाद पटेल और वीरेंद्र खटीक मंत्री हैं। इसके अलावा महाकौशल से फग्गन सिंह कुलस्ते मंत्री हैं।  नए चेहरों की उम्मीद केंद्रीय कैबिनेट के विस्तार की अटकलों के साथ प्रदेश में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण साध कर प्र...

वचन पत्र के लिए कमलनाथ का मेगा प्लान तैयार, इन कद्दावर नेताओं को दी गई ये जिम्मेदारी

 चुनावी साल में पीसीसी चीफ कमलनाथ पूरी तरह चुनावी मोड में आ गए हैं. पार्टी की वचन पत्र समिति की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर हुई. जिसमें वचन पत्र के लिए उपसमितियों का गठन किया गया. भोपाल (ब्यूरो) - साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव  के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है. पीसीसी चीफ से लेकर कांग्रेस के हर स्तर के जिम्मेदार पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश कर रहे हैं.इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने आज वचन समिति की बैठक ली. बता दें कि 2023 के चुनाव के लिए अलग-अलग वर्गां को साधने के लिए उनके हिसाब से ही कांग्रेस का मेनिफेस्टो बन पाए.इसके लिए पार्टी ने नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है तो चलिए आपको बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने 23 के रण के लिए किन पर भरोसा जताया है हर विभाग का हुआ बंटवारा 23 की चुनावी जंग के बीच कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए वचन पत्र के लिए उपसमितियों का गठन किया गया. कां...

आरएसएस शाखा जाने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार करेगी कांग्रेस, भाजपा ने यूं कसा तंज

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के चुनावी साल में होने के चलते प्रदेश की राजनीति का पारा इस समय बहुत ज्यादा गर्म है और इस क्रम में सरकारी अधिकारियों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के सामने आ गए.दरअसल, कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया ने कह दिया कि जो अधिकारी आरएसएस की शाखा में जाते हैं. उनकी लिस्ट बनाई जाएगी तो इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी भड़क गई. कांग्रेस की खिसक चुकी है जमीन: बीजेपी अधिकारियों की लिस्ट तैयार करने को लेकर बीजेपी ने कहा कि बार-बार अधिकारियों कर्मचारियों को धमकाना बता रहा है कि कांग्रेस की खिसक जमीन चुकी है.कभी कमलनाथ, कभी गोविंद सिंह और अब कांतिलाल भूरिया लगातार यह लोग अधिकारियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. धमकियों के कारण और गर्त में जाएगी कांग्रेस. कर्मचारियों को धमकाने से क्या होगा क्या कर्मचारी वोट डलवाने जाएंगे. वहीं आरएसएस की शाखा को लेकर बीजेपी ने कहा कि शाखा एक सांस्कृतिक संगठन है. जो राष्ट्र निर्माण के काम में लगा है. पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर दिग्विजय सिंह तक सभी ने प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, लेकिन वह प्रतिबंध वापस भी हुआ. भाजपा के करी...

मिशन 2023 की तैयारी : हिंदुत्व की राह पर चली कांग्रेस, पहनेगी भगवा, लगाएगी तिलक

 मध्य प्रदेश कांग्रेस साल 2023 का विधानसभा चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ सकती है. दरअसल, पार्टी ने शनिवार से धार्मिक आयोजन, अनुष्ठानों की शुरुआत की. इस धार्मिक अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ ने की. उन्होंने कहा कि धर्म का ठेका बीजेपी ने नहीं लिया. कांग्रेस सालों से अनुष्ठान करती आ रही है. लेकिन उसका प्रचार नहीं करती. जबलपुर (स्टेट ब्यूरो) -    मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को हिंदुत्व की राह में बड़ा कदम उठाया. संस्कारधानी जबलपुर में मध्य प्रदेश कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के बैनर तले अब कई धार्मिक आयोजनों किए जाएंगे. इसका उद्घाटन पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया. उन्होंने मां नर्मदा का पूजन, भगवान शिव का अभिषेक और गौ पूजन के साथ इस धार्मिक अभियान की शुरुआत की. उन्होंने यह इशारा भी कर दिया कि साल 2023 में कांग्रेस के धर्म के आधार पर चुनाव लड़ सकती है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आड़े हाथों लिया. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जबलपुर के बरगी विधा...