'एमपी में का बा' से लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने चढ़ाया सियासी पारा, बीजेपी महिला मोर्चा ने की एफआईआर की मांग
भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की पैरोडी ‘एमपी में का बा’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. नेहा के खिलाफ मध्य प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा सड़कों पर उतर गईं. इन बीजेपी नेत्रियों ने रोड पर ही जमकर नारेबाजी की. उन्होंने नेहा की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन किया. नेहा के खिलाफ प्रदेश के सारे जिलों में आंदोलन किया गया. महिला मोर्चा ने इस बात को लेकर सख्त नाराजगी जताई है कि इस पैरोडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को शकुनी बताया गया है. इस बीच ‘एमपी में का बा’ के बाद ‘एमपी के मन में मोदी’ वीडियो भी वायरल हो गया है. इस थीम सॉन्ग में प्रदेश के विकास को लेकर बात की गई है. इसमें आदिवासियों का जिक्र भी है. ये वीडियो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार से जुड़ा है. मध्य प्रदेश विकास के काम और खुशहाली को दिखाया गया है. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है. चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ हमलावर हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने वीडियो को रीट्वीट किया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नेहा सिंह राठौर की पैरोडी को ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा का कहना है कि नेहा को बिहार में भ्रष्टाचार और गड़बड़झाला नहीं दिखता. उन्हें मायोपिया हो चुका है. अगर राजनीति करने का शौक है तो फिर खुलकर किसी पार्टी में शामिल हो जाए.
बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रही कांग्रेस
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस बीजेप पर लगातार हमलावर है. वह बीजेपी पर जुबानी हमले का कोई मौका नहीं छोड़ती. दूसरी ओर, इन दिनों बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस को कई मुद्दे हाथ लगे हैं. कांग्रेस ने महंगाई के साथ-साथ भ्रष्टाचार और आदिवासियों का मुद्दा उछाला है. हाल ही में पटवारी परीक्षा को लेकर प्रदेश में हंगामा मचा है. इस मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सवाल किया है कि पटवारी परीक्षा के सारे टॉपर बीजेपी नेता के कॉलेज से ही क्यों निकले?
महिला मोर्चा मैदान में उतरी
गायिका नेहा राठौर के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी महिला विंग ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को मोर्चा की सैकड़ों महिलाएं पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंची। उन्होंने "नेहा सिंह मुर्दाबाद, शिवराज जी के सम्मान में, महिला मोर्चा मैदान में, के नारे भी लगाए। इन कार्यकर्ताओं ने गायिका से माफी मांगने की मांग भी की।पिछले ही हफ्ते नेहा ने एक फोटो ट्वीट किया था, जिसमें आरएसएस की गणवेश पहना व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति पर पेशाब करते नजर आ रहा था। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने नेहा राठौर के खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने नेहा के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी मध्य प्रदेश में नेहा के खिलाफ तीन एफआईआर हो चुकी हैं। वे सरकार से डरने के बजाय अब नया गाना लेकर आ गई हैं। भाजपा महिला मोर्चा के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए नेहा ने कहा— ''ऐसे नहीं, मेरे पुतले भी जलवाओ, फिर अनशन और भूख हड़ताल करो। सब कुछ करना, लेकिन दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार हो तो मुंह में दही जमा लेना...ठीक है! ज्जा चाची..!''
Comments
Post a Comment