भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा हो गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में डेंगू को रोकने के लिए अतिरिक्त लार्वा सर्वे टीमों का गठन कर दिया है. यह टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की पहचान कर उन्हें नष्ट करने का काम करेगी. जबकि लोगों को भी जागरुक करेगी. लापरवाही से बढ़ रहे मामलेः स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जीएमपीसीजी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि ''प्रदेश में 5 हजार के आसपास डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं लार्वा नष्ट करने के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लापरवाही लोगों की नजर आ रही है. लोगों को जागरूक होना होगा सर्वे टीम को लगातार लार्वा मिल रहा है. ऐसे में लार्वा को नष्ट करना बहुत जरुरी है. मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड से करवाया जा रहा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू को र...