Skip to main content

Posts

Showing posts with the label डेंगू बुखार

तेजी से बढ़ रहा डेंगू का कहर, पांच हजार से ज्यादा हुए मरीज

भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या पांच हजार से ज्यादा हो गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में डेंगू को रोकने के लिए अतिरिक्त लार्वा सर्वे टीमों का गठन कर दिया है. यह टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की पहचान कर उन्हें नष्ट करने का काम करेगी. जबकि लोगों को भी जागरुक करेगी.  लापरवाही से बढ़ रहे मामलेः स्वास्थ्य मंत्री  मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जीएमपीसीजी से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि ''प्रदेश में 5 हजार के आसपास डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं लार्वा नष्ट करने के लिए अतिरिक्त टीमों का गठन कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद इसके लापरवाही लोगों की नजर आ रही है. लोगों को जागरूक होना होगा सर्वे टीम को लगातार लार्वा मिल रहा है. ऐसे में लार्वा को नष्ट करना बहुत जरुरी है.  मरीजों का इलाज आयुष्मान कार्ड से करवाया जा रहा  स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू को र...

डेंगू के लक्षण के बाद बरलाय के युवक की मौत, 17 परिजनों के सैंपल लिए

महेश्वर (निप्र) - तहसील के ग्राम बरलाय के 20 वर्षीय युवक की एक सप्ताह पहले मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने जुलाई को डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया। जिले के हर गांव में जागरूकता अभियान चलाने का दावा किया गया। लेकिन इसी माह के दौरान युवक की मौत हो गई। डेंगू के लक्षण के बाद इंदौर के अस्पताल में इलाज चला था। युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य अमला हरकत में आया। पिछले तीन दिन से गांव में लार्वा सर्वे किया जा रहा है। घर-घर जाकर लोगों की मलेरिया जांच के लिए स्लाइड बनाई जा रही है। परिजनों का कहना है इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस मौत को डेंगू से नहीं मान रहा है। महेश्वर बीएमओ डॉ. विमल वंदावड़े ने बताया गुरुवार को युवक के 17 परिजन व पड़ोसियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। सेगांव में भी डेंगू के लक्षण वाले मरीज मिले है। स्थानीय अस्पताल के अलावा खरगोन व इंदौर में कुछ लोगों का इलाज चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने कहा निजी लैब की जांच अथेंटिक नहीं है। डेंगू की जांच के लिए एलीजा टेस्ट जरूरी है। शुक्रवार को सेगांव जाकर स्...