Skip to main content

Posts

Showing posts with the label उमा भारती

नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के प्रस्‍ताव पर उमा भारती को नाराजगी, ट्विटर पर जताया विरोध

  भाेपाल (स्टेट ब्यूराे) - मध्‍य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गंगा जी की तरह नर्मदा में क्रूज जलाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट़्वीट कर कहा है कि नर्मदाजी में सिंचाई, गोपालन और परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं और देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि गंगाजी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, पर नर्मदा मैया एकमात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदाजी को आधा तो अवैध उत्खनन ने निगल लिया है। अब और बची कसर क्या क्रूूज से भी पूरा करे देंगे। उमा भारती ने ट्वीट में यह भी कहा है कि यह विचार हमारा तो हो ही नहीं सकता, यदि यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, किंतु नर्मदा मैया एक मात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के ...

साध्वी उमा भारती ने किये महाकाल दर्शन, भाजपा नेताओ को नसीहत "विपक्ष का भी सम्मान करें"

 उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - श्रावण मास में प्रत्येक वर्ष नियम अनुसार मध्यप्रदेश  की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने श्री महाकालेश्वर मंदिर आती है. उसी क्रम में वह आज शनिवार को मंदिर आईं  गर्भ गृह में प्रवेश कर बाबा का आशीर्वाद लिया व नंदी हॉल में शिव साधना में लीन दिखाई दी. उमा का मंदिर समिति ने भी लड्डू प्रसादी तस्वीर भेंट कर स्वागत किया. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी लंबे समय तक राज करने के लिए मंगल कामना की है और उनके स्वास्थ्य के लिए भी. उमा भारती ने अमित शाह को लेकर कहा कि वह तपस्या कर रहे हैं. साथ ही उमा भारती ने कहा कि पंचर अभियान प्रदेश में जारी है. उमा ने भाजपाइयों को नसीहत भी दी कि कांग्रेस विपक्षी हैं लोकतंत्र में उनका अपना स्थान है बार-बार मजाक ना बनाएं. वहीं कमलनाथ के जीत के दावे को लेकर उमा भारती ने कहा कि इस बात को लेकर कोई भी हो वो लेकर चलेगा और चुनाव लड़ेगा में तो भाजपा के लोगों को भी समझा रही हूं. कांग्रेस का हर बात में मज़ाक मत बनाया करो वो विपक्ष है. उनका लोकतंत्र में अपन...