देवास (पं रघुनंदन समाधिया ) - आयुष्मान भारत के उत्कृष्ट कार्य के लिए अमलतास हॉस्पिटल मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित हुआ है। अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट ने बताया कि अमलतास हॉस्पिटल में अभी तक एक लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बना दिये गए है व कई मरीज आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले चुके है। आयुष्मान योजना से अनेक परिवारों को कैंसर जैसी बीमारियों से बचाने में सहायता मिली है। योजना में मध्यप्रदेश में हुई प्रगति के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और विभागीय टीम को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड की दूसरी लहर के पीक समय का स्मरण करते हुए कहा कि उस कठिन दौर में ऑक्सीजन और अस्पताल में बिस्तरों की समुचित व्यवस्थाएँ की गईं। अच्छे प्रबंधन से कम से कम जनहानि हुई। आयुष्मान जैसी योजना निर्धन परिवारों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें उपचार का लाभ दिलवाने का माध्यम बनी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभी भी कोविड नियंत्रण में होने के बावजूद मास्क के उपयोग और परस्पर दूरी बनाए रखने की सावधानियां बहुत आवश्यक हैं। हमारी जागरूकता से हम कोरोना की तीसर...