Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दमोह

सरकारी गर्ल्स हॉस्टल की बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामला दर्ज

  दमोह (ब्यूरो) -  प्रदेश में बेटियों को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को लेकर सरकार जनता में वाहवाही भी लूट रही है लेकिन इसी प्रदेश में बेटियों के साथ आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जो शर्मसार कर जाता है। जिसका ताजा मामला दमोह से सामने आया है, जहां एक सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें बच्चियों के खुले में नहाने जैसे दृश्य दिख रहे हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। दरअसल, जिले के पथरिया में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल है। जब हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में पढने वाली छात्राएं रहती हैं। तीन-चार दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर इस गर्ल्स हॉस्टल के वीडियो वायरल हुए तो हड़कंप मच गया। जिसपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने संज्ञान लिया और जांच समिति बनाई। इस बीच हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों के परिजन भी सामने आ गए। परिजनों ने एसपी आफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद यह मामला खुलकर सामने आ गया। बच्चियों के परिजनों ने की शिकायत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन उषा करकरे अपने पति के...

शराब कारोबारी के यहां रेड, कैश गिनने के लिए लानी पड़ी 5 बैंकों की मशीन

दमोह (ब्युरो) -  प्रदेश के दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापामार कार्रवाई की. दमोह में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे. इनकम टैक्स के अधिकारियों की टाम ने सुबह 6 बजे अलग-अलग जगहों पर रेड की, जो पूरा दिन चलती रही. बताया जा रहा है कि इस रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी. स्थानीय पुलिस को सुबह ही पता चला. टैक्स की कार्रवाई जारी मामले पर अपर आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि राय परिवार पर इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है. शंकर राय-कमल राय परिवार बस ट्रांसपोर्ट, शराब और होटल सहित कई व्यवसाय करते हैं. राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम घंटो कार्रवाई करती रही. इसके बाद गुरूवार रात से लेकर शुक्रवार सुबह भी कार्रवाई जारी है. शुक्रवार दिनभर चलने की उम्मीद छापामार कार्रवाई शुक्रवार को दिनभर चलने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह से रात तक हुई कार्रवाई के दौरान देर रात शंकर राय की बिल्डिंग से नोट गिनने की चार मशीनों के साथ करीब सोलह बैग मिले, जिनमें करोड़ो की राश...