दमोह (ब्यूरो) - प्रदेश में बेटियों को लेकर सरकार कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं को लेकर सरकार जनता में वाहवाही भी लूट रही है लेकिन इसी प्रदेश में बेटियों के साथ आए दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जो शर्मसार कर जाता है। जिसका ताजा मामला दमोह से सामने आया है, जहां एक सरकारी गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली नाबालिग बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुए हैं। जिसमें बच्चियों के खुले में नहाने जैसे दृश्य दिख रहे हैं। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। दरअसल, जिले के पथरिया में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल है। जब हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में पढने वाली छात्राएं रहती हैं। तीन-चार दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर इस गर्ल्स हॉस्टल के वीडियो वायरल हुए तो हड़कंप मच गया। जिसपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने संज्ञान लिया और जांच समिति बनाई। इस बीच हॉस्टल में रहने वाली बच्चियों के परिजन भी सामने आ गए। परिजनों ने एसपी आफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद यह मामला खुलकर सामने आ गया। बच्चियों के परिजनों ने की शिकायत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन उषा करकरे अपने पति के...