भय्यू महाराज के 1500 करोड़ के ट्रस्ट का विवाद जारी, बेटी कुहू ने सौतेली मां समेत अन्य पर लगाए गंभीर आरोप
इंदौर (निप्र) - दिवंगत संत भय्यू महाराज के करोड़ों रुपए के ट्रस्ट का विवाद एक बार फिर सड़क पर आ गया है. इस बार उनकी बेटी कुहू ने मोर्चा संभालते हुए कई तरह के सवाल ट्रस्ट को लेकर खड़े कर दिए हैं. कुहू ने ट्रस्ट पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत पर खास बातचीत करते हुए कुहू ने ट्रस्ट के लोगों पर फर्जी साइन करने और आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं 1500 करोड़ के ट्रस्ट को लेकर है विवाद भय्यू महाराज की आत्महत्या का मामला इंदौर की जिला कोर्ट में विचाराधीन है. वहीं उनकी बेटी कुहू और भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी डॉक्टर आयुषी के बीच करीब 1500 करोड़ रुपए के ट्रस्ट का विवाद गहरा गया है. कुहू ने कई तरह के आरोप ट्रस्ट के लोगों और अपनी सौतेली मां आयुषी पर लगाए हैं. कुहू का आरोप है कि फर्जी दस्तावेज और फर्जी साइन करके उन्हें ट्रस्टी बना दिया गया, जबकि उन्होंने ट्रस्टी बनने के लिए कभी किसी दस्तावेज पर साइन ही नहीं किए. ट्रस्ट ने 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट नहीं दी कुहू ने कहा कि ट्रस्ट से 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन वो रिपोर्ट अभी तक नहीं दी गई, जिससे ये पता चलता है कि कुछ तो ...