पिता का आरोप - अमेजोन ने ली बेटे की जान इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जिस पर मृतक युवक के पिता ने दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजोन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अपने बेटे की मौत के लिए कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. क्या है मामला इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की लोधा कालोनी में आदित्य वर्मा नामक युवक किराए पर रहता था. बीती 29 जुलाई को आदित्य ने अपने कमरे पर जहर खाकर अपनी जान दे दी. युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं मृतक युवक के पिता का आरोप है कि अमेजन कंपनी उनके बेटे की हत्यारी है. मृतक युवक के पिता रंजीत वर्मा ने बताया कि बेटे की मौत के बाद जब उन्होंने इसका कारण जानने के लिए बेटे के मोबाइल को खंगाला तो उन्हें पता चला कि आदित्य ने जो जहर खाकर आत्महत्या की है, उसकी डिलीवरी अमेजन कंपनी ने की थी. रंजीत वर्मा के अनुसार, पहले आदित्य ने 20 जुलाई के आसपास अमेजन पर ऑनलाइन जहर खरीदा लेकिन ...