Skip to main content

Posts

Showing posts with the label समापन

सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण रूक्मणि विवाह एवं भोजन प्रसादी के साथ कथा की पूर्णाहूति

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - जमना विहार कालोनी, प्रेमनगर पार्ट 2 में पडिय़ार परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहूति श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण-रूक्मणि विवाह, हवन एवं भोजन प्रसादी के साथ हुई। विशाल पडिय़ार ने बताया कि अंतिम दिवस बड़ी संख्या में कथा श्रवण करने भक्तजन पहुंचे। अंतिम दिवस व्यासपीठ से महंत श्री अनंतराम जी महाराज ने ने रुक्मणी विवाह व भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि भगवान के दरबार में अमीर और गरीब का भेद नहीं होता है। भगवान के बाल सखा सुदामा गरीब थे, लेकिन उनका एक-दूसरे के प्रति अथाह प्रेम और समर्पण था। मानव को भगवान की भक्ति में ऐसा ही समर्पण और प्रेम का भाव लाना चाहिए। उन्होंने गृहस्थ धर्म का पालन करने की सीख देते हुए कहा कि गृहस्थ में रहकर अपने कर्तव्यों की पालन करें। साथ ही भगवान की भक्ति करनी चाहिए। भगवान की भक्ति के लिए संन्यास लेना या अन्य तरह के तरीकों की जरूरत नहीं है। गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी भौतिक मोह माया से निर्लिप्त रह कर भक्ति करने की कला बढ़ा योग है। साथ ही श्री कृष्ण- रूक्मणि विवाह का विस्तार पूर्वक वर्णन कि...

नर्मदा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये आयोजित दो दिवसीय भंडारे का समापन

   देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमावस्या के पावन पर्व पर मां तुलजा भवानी चामुंडा मां के दर्शन के बाद नेमावर में नर्मदा मां का स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय भंडारे का समापन हुआ। दो दिवसीय एवं भंडारे में करीब 15000 श्रद्धालु  ने इसका का लाभ लिया। नर्मदा स्नान के श्रद्धालुओं के लिए पहली बार इस तरह के भंडारे का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं ने पं. त्रिपाठी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। समापन अवसर पर रमेश सांवरिया, मनीष चौधरी, रोशन रायकवार, गुलाब सिंह सरपंच, जितेन सिंह कवडी सरपंच, शिवनारायण हाडा, दिपेश हरोड़े, इम्तियाज सिद्दीकी, लक्की मक्कड़, जितेंद्र पवार, देवेंद्र चौहान, श्यामपुरी गोस्वामी, ओंकारलाल चौधरी, गोपालकृष्ण जोशी, राजेश कुमावत, गौरव राठौर आदि उपस्थित थे