देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - अमावस्या के पावन पर्व पर मां तुलजा भवानी चामुंडा मां के दर्शन के बाद नेमावर में नर्मदा मां का स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडित रितेश त्रिपाठी मित्र मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय भंडारे का समापन हुआ। दो दिवसीय एवं भंडारे में करीब 15000 श्रद्धालु ने इसका का लाभ लिया। नर्मदा स्नान के श्रद्धालुओं के लिए पहली बार इस तरह के भंडारे का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं ने पं. त्रिपाठी की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। समापन अवसर पर रमेश सांवरिया, मनीष चौधरी, रोशन रायकवार, गुलाब सिंह सरपंच, जितेन सिंह कवडी सरपंच, शिवनारायण हाडा, दिपेश हरोड़े, इम्तियाज सिद्दीकी, लक्की मक्कड़, जितेंद्र पवार, देवेंद्र चौहान, श्यामपुरी गोस्वामी, ओंकारलाल चौधरी, गोपालकृष्ण जोशी, राजेश कुमावत, गौरव राठौर आदि उपस्थित थे
Comments
Post a Comment