Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अमानक खाद्य पदार्थ

पालक बड़े में निकली छिपकली देखकर दंग रह गया ग्राहक, वीडियो बनाकर किया वायरल

  राजगढ़ (ब्यूरो) - जिले के करनवास में स्थित एक होटल के पालक बड़े में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। बड़े में निकली छिपकली को देखकर ग्राहक के होश उड़ गए। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और लोगों से ध्यान रखने की भी अपील की।यह वायरल वीडियो दो अगस्त का बताया जा रहा है, जिसे खुद एक ग्राहक ने बनाकर वायरल किया है। वीडियो में युवक कह रहा है कि सभी लोग देखिए नंदू भैय्या की दुकान से मैंने पालक बड़ा लिया है, जिसमें छिपकली निकली है। दरअसल, करनवास क्षेत्र के एक युवक ने स्थानीय होटल से नाश्ता करने के लिए पालक बड़ा लिया, जिसमें उसे एक छिपकली नजर आई। जो तेल में फ्राय हो चुकी थी, अगर युवक ध्यान न देते हुए उसे खा लेता तो वह बीमार हो सकता था या उसके साथ कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती थी।   वायरल वीडियो में युवक कह रहा है, कि भाई लोगो देखो ये नंदू भैय्या की होटल करनवास,नंदू यादव की होटल करनवास, पालक बड़े में छिपकली निकली है। सोच समझकर खाना, सभी लोगों को सूचित कर रहा हूं। उक्त वायरल वीडियो को लेकर राजगढ़ जिले के खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताय...

पोहे के पैकेट में मरे चूहे निकले, खाद्य विभाग से शिकायत

       देवास (निप्र) - एक नामी कंपनी के पोहे के पैकेट में दो मरे हुए चूहे निकले हैं। चूहों को देखकर शख्स हैरान रह गया। युवक ने खाद्य विभाग से शिकायत की। खाद्य विभाग के अधिकारी दुकान पर पहुंचे। कंपनी ने जिस बैच का पोहा भेजा है, जांच के लिए नमूने लेकर भोपाल की लैब भेजे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिस पोहे के पैकेट में चूहे निकले हैं, उसकी पैकिंग इंदौर की कंपनी की है। जानकारी के मुताबिक, देवास की चौराहा तहसील स्थित गुरु नानक किराना दुकान से ग्राहक सैय्यद समीर अली ने 18 फरवरी को पोहे के दो पैकेट लिए थे। एक पैकेट का उपयोग समीर कर चुका था। शनिवार सुबह समीर ने दूसरा पैकेट खोलकर थाली में पोहे डाले तो मरे चूहे निकले। ग्राहक ने इसको लेकर खाद्य विभाग में शिकायत कर दी। बता दें कि जिस पोहे के पैकेट में मरे चूहे निकले हैं वो हेस्टी कंपनी का है। हेस्टी इंदौर की एक नामी कंपनी है। दुकानदार का कहना है कि ये पैकेट कंपनी से बनकर आए थे, अगर ग्राहक ने शिकायत की है तो कार्रवाई होनी चाहिए।