देवास (निप्र) - एक नामी कंपनी के पोहे के पैकेट में दो मरे हुए चूहे निकले हैं। चूहों को देखकर शख्स हैरान रह गया। युवक ने खाद्य विभाग से शिकायत की। खाद्य विभाग के अधिकारी दुकान पर पहुंचे। कंपनी ने जिस बैच का पोहा भेजा है, जांच के लिए नमूने लेकर भोपाल की लैब भेजे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि जिस पोहे के पैकेट में चूहे निकले हैं, उसकी पैकिंग इंदौर की कंपनी की है। जानकारी के मुताबिक, देवास की चौराहा तहसील स्थित गुरु नानक किराना दुकान से ग्राहक सैय्यद समीर अली ने 18 फरवरी को पोहे के दो पैकेट लिए थे। एक पैकेट का उपयोग समीर कर चुका था। शनिवार सुबह समीर ने दूसरा पैकेट खोलकर थाली में पोहे डाले तो मरे चूहे निकले। ग्राहक ने इसको लेकर खाद्य विभाग में शिकायत कर दी। बता दें कि जिस पोहे के पैकेट में मरे चूहे निकले हैं वो हेस्टी कंपनी का है। हेस्टी इंदौर की एक नामी कंपनी है। दुकानदार का कहना है कि ये पैकेट कंपनी से बनकर आए थे, अगर ग्राहक ने शिकायत की है तो कार्रवाई होनी चाहिए।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment