Skip to main content

Posts

Showing posts with the label बडवाह

श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी में सहारा जैसा मामला, राशि लेने बैंक के चक्कर लगा रहे जमाकर्ता, पुलिस को लिखित शिकायत

करीब 350 खाताधारकों के डेढ़ करोड़ रुपए फंसे, अध्यक्ष बोले- जल्द राशि लौटाएंगे बडवाह (निप्र) -  शहर की सालों पुरानी व प्रतिष्ठित बैंक श्री निमाड़ श्वेतांबर जैन क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पर ताला लटक रहा है। कई दिनों से बैंक की स्थिति बंद जैसी है। प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि इसमें शहर के करीब 350 खाताधारक ग्राहकों की डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि फंसी हुई है। अपना रुपया लेने ग्राहकों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी राशि नहीं मिली तो अब इन्होंने पुलिस की शरण ली हैं। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू करने की बात कही है। बैंक के जमादार ग्राहकों ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया दिन-रात मेहनत कर राशि प्रतिदिन बैंक से आने वाले कर्मचारी को जमा की जाती थी। आवश्यकता पड़ने पर वह राशि हमें बैंक से लौटाई जाती थी लेकिन पिछले कई समय से जमा राशि बैंक में लेने जा रहे हैं तो यहां अकसर ताला लगा मिलता है। बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जैन से भी मिले, लेकिन हर बार बहाना बनाकर केवल आश्वासन दिया जाता है। राशि नहीं दी जा रही है। 1.40 लाख जमा, बैंककर्मी बोलते हैं- 15 हजार ...

घरों मे चोरी करने वाली पारदी गैंग की महिलाऐं गिरफ्तार,चोरी गए सोने चांदी के आभूषण जप्त

बडवाह (ब्यूरो) - पिछले दिनों महेश्वर रोड स्थित ग्रिड कालोनी में असिस्टेंट इंजीनियर के सुने मकान में महिला बदमाशो की टीम ने लाखो रूपये के सोने-चांदी के आभुष्ण ले कर रफूचक्कर हो गए थे. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओपी अर्चना रावत,टीआई निर्मल श्रीवास ने पुलिस टीम का गठन किया गया था. टीआई निर्मल श्रीवास ने बताया कि मुखबीर की सूचना मिली की बदमाश संदेही पारदी समाज के होकर महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद, धरमपुरी तरफ घुमते हुए डेरो में दिखाई दिये थे. पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश हेतु महेश्वर,मण्डलेश्वर, धामनोद के डेरो में संदेही की तलाश करते- करते धामनोद हाईवे रोड के पास कारम नदी किनारे बने खण्डर मकान के पास डेरा लगा था जो पुलिस टीम को संदेहास्पद लगा. पुलिस टीम के द्वारा संदेहीयो की फुटेज एवं फरियादी के द्वारा बताये गये हुलिये की आरोपीया की तलाश करते 02 महिलाओ की पहचान की गयी है व डेरे पर दबिश दी जाकर जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा.                 पुलिस टीम के द्वारा महिलाओ से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम एश्वरिया उर्फ ए...

नपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर वित्तीय साक्षरता जागरूकता वाहन को किया रवाना

बड़वाह (निप्र) - मनीवाइज वित्तीय साक्षरता परियोजना अंतर्गत प्रचार वाहन के मध्यम से खरगोन जिले के अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय श्री एस.एस.सोलंकी जी के मार्गदर्शन एवं अपराजिता महिला संघ संस्था के द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धी योजना, सायबर क्राईम, चिटफंड कंपनी, बैंकिंग लोकपाल और एटीएम कार्ड का उपयोग और सावधानी आदि विषयो पर किया जा रहा है I प्रचार वाहन को बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक श्री जितेंद्र मंडलोई ने रिबन काटकर एवं  नपा अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पार्षद रूप सिंह रावत, सुनील चौधरी , रोहित चौरसिया, अनिल कानूनगो , विजय महाजन एवम समस्त नपा स्टाफ मौजूद रहा I संस्था के ब्लॉक समन्वयक रियाज खान ने बताया इस वाहन के द्वारा प्रतिदिन  5 से 6 गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा  एवम नगर के समस्त वार्डो में भी लोगो को जागरूक कर  उनको बैंक के फायदे, एटीएम का उपयोग और सावधानी के बारे में चलचित्र के माध्यम से जानकारी प्रदान करेंगे.

सीमेंट पोल व फेंसिग तार से बंधा महिला का शव कुएं में मिला, कई दिनों से घर से थी गायब

  बड़वाह (निप्र) -   बलवाड़ा थाना क्षेत्र में एक कुएं में महिला का शव सीमेंट के पोल और फेसिंग तार से बंधा हुआ मिला है। चैनपूरा गांव के कुएं मिला शव कई दिनो पुराना था जिसे कुंए में पानी भरने गए एक आदमी ने देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला के हाथ पर लिखे नाम से उसकी शिनाख्त 45 वर्षीय जहाबाई पति रमेश निवासी चैनपूरा के रूप में हुई है। हत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना प्रभारी सीएल कटारे ने बताया कि जहांबाई का शव चैनपूरा गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में स्थित वन विभाग के पानी से भरे 40 फीट गहरे कुएं में शव मिला। बुधवार शाम को डिप्टी रेंजर बलवाड़ा आखिलेश पुत्र भोलु ने शव मिलने की जानकारी बलवाड़ा थाने पर दी। गुरुवार सुबह यहां ग्रामीणों की सहायता से महिला की लाश को बड़वाह के गोताखोरों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। पति से तलाक के बाद मायके में रहती थी। बड़वाह सिविल अस्पताल आए भाई छोगालाल ने बताया कि जहाबाई का विवाह पास में ही लाइनपूरा गांव के हुआ था। 15 साल पहले जहाबाई को उसके पति ने छोड़ दिया था। उसकी एक बेटी है जिसकी शादी ...

नेशनल लोक अदालत में 110 से अधिक केस हुए निराकृत, 50 लाख से अधिक की राशि से हुए लाभान्वित

बडवाह (निप्र) - प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुश्री श्वेता गोयल द्वारा प्रातः 10:30 बजे समस्त अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पक्षकारगण एवं विभिन्न संस्थाओं, सभी बैंक, नगरपालिका के कर्मचारियों की उपस्थिति में सरस्वती जी और गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। दिनभर चली लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों का निराकरण हुआ, जिसमें बड़वाह की पांचो अदालत में 110 से अधिक केसों का निराकरण किया गया, लगभग 50,00,000₹ से अधिक राशि की वसूली चेक बाउंस और विद्युत केसों में राजीनामा के माध्यम से हुई, किसी को न्यायालय आने से मुक्ति मिली, तो किसी को जेल जाने के डर से। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पेरालीगल वालिंटियर दीपमाला शर्मा, रिंकू पाटिल, अंजली कर्म, धर्मेंद्र ठाकुर, का विशेष सहयोग रहा, अधिवक्तागण के सहयोग से राष्ट्रीय लोकअदालत की अवधारणा मजबूत हुई। नेशनल लोक अदालत के सफल संचालन में सहयोग करने वाले सभी अधिवक्तागण, पैनल लॉयर अनुराग अवस्थी, विवेक जोशी, पेरालीगल वॉलिंटियर कुमारी दीपमाला शर्मा, रिंकू पाटिल,धर्में...

सर्वानुमति से पंडित राजेन्द्र जोशी सर्वब्राह्मण महासभा अध्यक्षएवं पंडित पियूष शर्मा सर्व ब्राम्हण समाज युवावाहिनी अध्यक्ष मनोनीत

सर्वानुमति से हुए इस मनोनयन पर विप्रजनों ने  किया विप्रद्वय का अभिनंदन बडवाह (निप्र) - बुधवार रात गायत्री शक्ति पीठ में सर्वब्राह्मण समाज की बैठक में उपस्थि विप्रजनों ने सर्वानुमति से पं राजेंद्र जोशी 'राजा' को अपना नवीन अध्यक्ष तय किया है।इस अवसर पर उपस्थित समाजजनो ने करतल ध्वनी के साथ उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर महासभा के पूर्व अध्यक्ष पं सुरेन्द्र पंडया ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पुष्पमाला पहनाकर उनके आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाए दी, साथ ही अपने निवृतमान कार्यकाल को लेकर सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की कार्यकरिणी सदस्यों व समाजजनो के सहयोग से महासभा ने सभी समाजिक गतिविधियों नई उंचाई दी। उन्होंने कहा की उन्हें पूरा विश्वास है की नवनियुक्त अध्यक्ष अब इन कार्यक्रमों को एक नया आयाम देंगे। इस अवर पर अध्यक्ष जोशी ने भी उनकी नियुक्ति पर सहमती जताने वाले सभी विप्रजनो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की वे पूरा प्रयास करेंगे की समाज के सर्वांगींण विकास के साथ धार्मिक,सामाजिक कार्यक्रमों में गति लाएंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में भगवान ...

भव्य और दिव्य रूप में मना माँ नर्मदा का प्रकटोत्सव, मत्स्य भंडारा नवाचार इस वर्ष से आरंभ

बडवाह (ऋतेश दुबे) - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सप्त दिवसीय माँ नर्मदा प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 10 फरवरी को ज्योत प्रज्वलन से आरंभ हुए इस महोत्सव में प्रतिदिन महाआरती, आतिशबाज़ी, एवं भजन संध्या के पारंपरिक आयोजन हुए. अंतिम दिवस अर्थात माँ नर्मदा के प्राकट्य दिवस याने नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओ का आगमन आरंभ हो गया. स्नान दान पूजन कर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने कढ़ाई प्रसाद (हलुआ) का भोग लगाकर माँ नर्मदा का आशीष प्राप्त किया. उल्लेखनीय है की नर्मदा तटीय क्षेत्रों में यह परम्परा सदियों से चली आ रही है. नर्मदा जयंती के दिन ग्रामीण कढ़ाई प्रसाद नर्मदा तट पर ही स्नान दान पूजन के पश्चात बनाते है और रात्रि में दीपदान कर धर्म लाभ लेते है. बहरहाल आयोजन की बागडोर संभाले माँ मेकल सेवा संस्थान, माँ नर्मदा प्राणी सेवा समिति एवं स्थानिय प्रशासन ने आयोजन में बेहतरीन व्यवस्था सञ्चालन कर सफल आयोजन लाभ पाया. प्रातः काल माँ नर्मदा का दुग्धाभिषेक, सह्स्त्रोपचार पूजन और 108 दीपकों से महाआरती की गई, इसके पश्चात परम्परानुसार विमान द्वारा पुष्पवर्षा की गई. आरती के पश्चात् रेवा मंद...

सनातन धर्म में तिथियों के असमंजस पर समन्वय बनाने के लिए संत समाज की पहल, रेवा खंड में माघ मास में शुरू होगा कल्पवास

नर्मदा जंयती की तारीख को लेकर संतो और ब्राह्मणों का महत्वपूर्ण निर्णय "15 फरवरी को संपूर्ण रेवाखंड में मनायी जाएगी नर्मदा जंयती" बड़वाह (ऋतेश दुबे ) -  गुरुवार सुबह 11 बजे धर्म सम्राट स्वामी श्री करपात्री कल्याण आश्रम पर डॉ कल्याणी चैतन्य ब्रह्मचारिणी 'अम्मा जी' की मासिक पुण्यतिथी के अवसर पर संत महंत और विद्वतजन के साथ प्रेसवार्ता आयोजित हुई। पर्वों और त्योहारों को लेकर सनातन समाज में फैले असमंजस को दूर करने के उद्देश्य से संत समाज और वैदिक विद्वानों के मध्य शास्त्र सम्मत परिचर्चा हुई। लोक मत, शास्त्र मत और विभिन्न ग्रंथो के तिथि निर्णयों पर सभी संतजनो का शास्त्रार्थ हुआ। आगामी नर्मदा जयंती के आयोजन को लेकर सभा ने एकमत से निर्णय लिया कि 15 फरवरी को समस्त रेवा खंड में नर्मदा जंयती मनायी जाएगी। धर्म सम्राट स्वामी करपात्री कल्याण आश्रम के महंत सच्चिदानंद महाराज ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि " मॉ नर्मदा माघ शुक्ल सप्तमी को मध्याह्न मे प्रकट हुई थी, एवं निर्णय सिंधु ग्रंथ अनुसार षष्ठिया युता सप्तमी च कर्तव्या तात सर्वदा वचन अनुसार प्रमाणित रूप से लोक विधा औऱ शास्...

जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे बड़वाह महाविद्यालय बना विजेता

बड़वाह (निप्र) - जवाहरलाल नेहरू शासकीय महाविद्यालय बड़वाह में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट(पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 और 4 दिसंबर को स्थानीय महाविद्यालय मैदान पर संपन्न हुए दूसरे दिन सुबह  दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेवा गुर्जर सनावद और पीजी कॉलेज खरगोन के बीच  मुकाबला हुआ हर्ष सराफ ने 30 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली  और खरगोन की ओर से हरीश ने लगातार तीन विकेट लिए और हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को 22 रनों से विजय बनाया जिसमें खरगोन ने सनावद को हराकर फाइनल में स्थान बनाया फाइनल मैच बड़वाह महाविद्यालय का मुकाबला महाविद्यालय खरगोन से हुआ जिसमें बड़वाह की ओर से अभिषेक पटेल ने 38 गेंदों पर उन 69 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 121 रनों पर पहुंचा दिया जिसके जवाब में खरगोन ने 81 रन ही बना पाई ।अनुकूल ने तीन विकेट और सावन मनसारे ने दो विकेट लेकर अपनी टीम को विजेता बनाया बड़वाह टीम के कप्तान गोलू राजपूत के नेतृत्व में बड़वाह महाविद्यालय टीम विजेता रही है। मैच के तुरंत पश्चात समापन कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें वह विजेता टीम को ट्रॉफी और...

लोकनर्तक संजय महाजन ने नृत्य नाटिका "नारी के राम"के माध्यम से बताया मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन

अंतराष्ट्रीय स्तर के ग्रुप सहित दादाजी धाम में दी विशेष प्रस्तुती बड़वाह (ऋतेश दुबे) - नगर के समीप ग्राम नावघाट खेड़ी स्थिति दादाजी धाम में श्रीश्री 1008 बड़े दादाजी का  जन्मोत्सव 24 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में दादाजी के भक्तगण दादाजी धाम में दर्शन के लिए पहुंचेंगे।16 दिसम्बर से शुरू हुए जन्मोत्सव के तहत प्रतिदिन सुबह 10 से 1.30 बजे तक दादाजी धाम में विख्यात कथावाचक दीनबन्धु दास जी महाराज द्वारा ब्रह्मांड पुराण कथा का वाचन किया जा रहा है।वही शाम को भजन-कीर्तन सहित कई धार्मिक गतिविधियों का आयोंजन किया जा रहा है।शुक्रवार रात को दादाजी धाम में अंतराष्ट्रीय स्तर के लोकनर्तक संजय महाजन एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक भजनों पर लोकनृत्यों के माध्यम से प्रस्तुती दी गई।रात करीब 9 बजे शुरू हुए आयोजन के तहत सबसे पहले गणेश वन्दना हुई।इसके बाद दादाजी के प्रति भक्तिभाव लिए भजन एवं श्रीकृष्ण भजन पर संजय महाजन द्वारा आकर्षक प्रस्तुती दी गई।इसके साथ ही महाजन एवं उनके ग्रुप ने "नारी के राम"नृत्य नाटिका के माध्यम से मर्यादा पुरषोत्तम राम के सम्पूर...

नर्मदा पुल पर भारी वाहन प्रतिबंधित, हल्के वाहन जा सकेंगे

बड़वाह  (ऋतेश दुबे) - बीते वर्षाकाल में क्षतिग्रस्त हुए नर्मदा पुल की मजबूती जांचने के लिए तकनिकी महाविद्यालय एसजीएसआईटीएस के दल ने तीन दिनों के भार परिक्षण के पश्चात् अपनी रिपोर्ट एनएचआई को सौंप दी है। जिसके बाद शनिवार दोपहर फिर एक बार हल्के वाहनों का आवागमन पुल पर शुरु किया गया। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर एनएचआई तकनिकी विशेषज्ञों की सहमती के बाद ही पुल से भारी वाहन गुजर सकेंगे। हालाकि इसकी रिपोर्ट आने तक अभी नर्मदा पुल से फिर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू किया गया  है। नतीजे आने में करीब 15 दिन का इंतजार करना होगा । जिसके बाद ही पुल से भारी वाहनों के आवागमन शुरू हो सकेगा। उल्लेखनीय है की बडवाह सनावद समेत मालवा को निमाड़ से जोड़ने वाले इस मार्ग का उपयोग करने वाले परिवहन उद्यमी इस बात से निराश हो सकते है। जनचर्चा है की रात के अँधेरे में कई भारी वाहन इस पुल से गुजर जाते है साथ ही भारी वाहनों के दबाव को देखते हुए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण ने नहर मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया था। व्यवसायिक दृष्टी से इस पूल की उपयोगिता और आवश्यकता प्रशासन को ज्ञात है परन्तु कोई विकल्प ना...

अयोध्या धाम में विराजेंगे नर्मदेश्वर महादेव, 600 किलो वजनी शिवलिंग 'प्रतिष्ठा यात्रा' के रूप में अयोध्या रवाना

बड़वाह (निप्र) - अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि 2024 में इस मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के दर्शन के साथ ही श्रद्धालु चार फीट ऊंचे और 600 किलो वजनी स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन करके पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। ओंकारेश्वर तीर्थ क्षेत्र से प्राप्त  600 किलो वजनी शिवलिंग यूपी के अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा। शुक्रवार को शिवलिंग के पूजन के बाद इसे प्रतिष्ठा यात्रा के रूप में रवाना कर दिया गया। यह यात्रा 5 दिन में एक हजार से भी ज्यादा किमी का सफर तय करेगी। यात्रा उज्जैन, ब्यावरा, शिवपुरी, कानपुर में विश्राम करते हुए 23 अगस्त तक राम जन्मभूमि पहुंचेगी।  नर्मदा नदी के किनारे से प्राप्त होने पर इसे अयोध्या में नर्मदेश्वर शिवलिंग के रूप में जाना जाएगा। अभी तक ये ओंकारेश्वर के पास बिल्लोरा खुर्द में नजर निहाल आश्रम में रखा गया था। शुक्रवार सुबह 8 बजे श्रीश्री 1008 अवधूत नर्मदानंद बापजी ने शिवलिंग का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही और जल से अभिषेक किया। पूजन में संतों के साथ मप्र की पर्यटन एवं संस्...

दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उदारता के साथ मतदाता सूची में नाम जोड़े - एसडीएम सोनी

  बडवाह (निप्र) - जनपद पंचायत सभाग्रह में बीएलओ सुपरवाइजरों की बैठक में एसडीएम प्रदीप कुमार सोनी ने सुपरवाइजरों से पूछा कि यदि मतदाता देवास विधानसभा मे रहकर मतदान करता था, अब वह बड़वाह विधानसभा में निवासरत है। यहां पर मतदाता का नाम जोड़ने के लिए क्या करना पड़ेगा? बीएलओ सुपरवाइजरों ने कहा कि फॉर्म सात भर कर उस विधानसभा से नाम कटवाना पड़ेगा, इसके बाद यहां जोड़ा जाएगा। यह सुन एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी ट्रेनिंगों के बाद भी सुपरवाइजरों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नही है। तुरंत एसडीएम ने मास्टर ट्रेनरो को बुला कर एक बार और बीएलओ सुपरवाईजरो को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए।कहा कि आज ही दो घंटे इन्हें बैठाया जाए,यहा पर मास्टर ट्रेनर विस्तार से बताएगे।सभी नोट कर लेना।एसडीएम ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य चल रहा है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए बीएलओ जिम्मेदार होंगे। सुपरवाइजर रोजाना बीएलओ के कार्य की समीक्षा करें व उन्हें प्रोत्साहित करे। मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण से पूर्व सभी बूथ लेवल अधिकारियों की ओर से अपने-अपने मतदान केन्द्र के क...

30 वर्षीय युवक ने ,रेलवे स्टेशन रोड स्थित अपने घर में लगाई फांसी

  बडवाह (निप्र) - 30 वर्षीय युवक जितेंद्र जगाती ने सोमवार दोपहर को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान घर में कोई भी नही था। वृद्ध मां जब घर पहुंची तो उसका बेटा पंखे से लटका हुआ था। चीख पुकार मची तो घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद परिचितों ने उसे फांसी के फंदे से उतारा लेकिन तब तक जितेंद्र की मौत हो गई थी। फिलहाल आत्महत्या कारण अज्ञात है। हालांकि इसके पीछे पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद की बात भी कही जा रही है। घटना सोमवार दोपहर करीब 4 बजे की है। जितेंद्र मूल रूप से बड़दिया रहता था।लेकिन कुछ दिनो पहले अपनी पत्नी एवम 12 वर्षीय बेटे लक्की के साथ रेलवे स्टेशन रोड स्थित घर की पहली मंजिल पर किराए के मकान में रहने आया था। एक दिन पहले ही किसी पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी गुजरात गई थीं। सुबह से बेटा लक्की स्कूल गया था।जबकि मां बड़े बेटे के घर गई थी।इसी दौरान उसने पंखे में दुप्पटा बांधकर फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।मां जब लौटी तो दरवाजा खुला था और जितेंद्र फंदे से लटका हुआ था।सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पंचनामा बनाकर शव को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाए। यहां प...

9 एकड़ शासकीय भूमि पर कब्जा, जनसुनवाई में दो बार आवेदन के बाद भी नहीं हुआ निराकरण

 बड़वाह (निप्र) - समीपस्थ ग्राम नाया में कुछ दबंगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसे हटाने के लिए ग्राम के वर्तमान सरपंच जगदीश मंडलोई जिम्मेदारों के पास पहुंच रहे है, लेकिन अभी तक अतिक्रमण हटाना तो दूर कोई जिम्मेदार मौके पर भी नहीं पहुंचे है। मंगलवार को तीसरी बार सरपंच शिकायत करने के लिए जनसुनवाई में पहुंचे। सरपंच जगदीश का कहना है कि कुछ लोगों ने लगभग 9 एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है। यहां पर खेती के साथ ही मकान निर्माण भी किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों ने तो पहले ही सरकारी भूमि पर मकान बना रखे है। इससे शासन की ओर से स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत भवन का निर्माण नहीं कर पा रहे है। सरपंच ने इसकी शिकायत दो बार जनसुनवाई में पहुंच कर की थी। मंगलवार को तीसरी बार शिकायत करने के लिए पहुंचा था।वहीं सीएम हेल्पलाइन पर भी सरपंच ने शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ है।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सचिव रमेश परिहार ने कब्जा धारकों को दो बार नोटिस दिए जा चुके है, लेकिन किसी ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। सरपंच ने मांग की है कि जल्द से जल्द शासकीय भूमि से अतिक्रमण ह...

खंडवा के विद्यार्थियों ने देखा बड़वाह वन क्षेत्र, जाना सांप के रेस्क्यू का तरीका

बडवाह (निप्र) -  प्रकृति को करीब से जानने और वन्यप्राणियों की जीवनशैली को समझने का सबसे सुलभ माध्यम है वन क्षेत्र. विद्यार्थियों को प्रकृति और वन्य प्राणियों को गहरे से समझने के लिए वन भ्रमण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है.इस श्रुंखला में खंडवा के महाविध्यालायीन छात्रों ने बडवाह वन क्षेत्र का भ्रमण किया  सुबह करीब 7 बजे से विद्यार्थियों के दल ने वन क्षेत्र का भ्रमण शुरू किया। इस दौरान उन्होंने जयंती माता क्षेत्र में वन विभाग की ओर से बनाए नेचर ट्रेल को देखा। करीब डेढ़ किमी लंबे इस नेचर ट्रेल पर वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों को यहां पाए जाने वाले अलग-अलग तरह के पौधों को देखा। इस दौरान रेंजर डीएस राठौड़ ने पक्षियों की अलग-अलग प्रजाति के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। इसके साथ ही वन विभाग ने मप्र की राजकीय मछली का दर्जा प्राप्त महाशीर के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को भी देखा। वन विभाग की नर्सरी में बनाए गए महाशीर संरक्षण और संवर्धन केंद्र में इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने महोदरी झरने के नैसर्गिक सौन्दर्य का लुत्फ...

सेवा पखवाड़ा : जल्द ही बनेगा ब्लड बैंक, विश्वकर्मा समाज के सामुदायिक भवन के लिए राशी की घोषणा

 जल जीवन मिशन के तहत नल-जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन  बड़वाह (निप्र) - बड़वाह,देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर शनिवार को इंदौर रोड स्थित शासकीय अस्पताल में पौधारोपण कर करीब 155 यूनिट रक्तदान हुआ। यह कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और भाजपा नगर मंडल व भाजयुमो के संयुक्त तत्वाधान में किया। जिसमें सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सचिन बिरला,भाजपा जिला महामंत्री महीम ठाकुर,नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपालसिंह तोमर,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, आदि शामिल हुए। मंडल मीडिया प्रभारी अंतिम केवट ने बताया कि कार्यक्रम को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी का जन्मदिन केक काटने वाला नहींं है। बल्कि सेवा कार्य करने का संकल्प है। जरूरतमंद व गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य है। विधायक बिरला ने कहा कि आज खुशी का अवसर है। पूरे विश्व में भारत देश की धाक जमानेे वाले पीएम मोदीजी का जन्मदिवस है। और उनकी दीर्घायु के लिए कामना करते है। नगर पालिका अध्यक्ष राकेेश गुप्ता नेेेे अपने उद्...

सेवा पखवाड़े के रूप में मना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

बडवाह (निप्र) - भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शनिवार को  कृषि उपज मंडी में खंड स्तरीय हितग्राही हितलाभ स्वीकृति वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे जनपद पंचायत की समस्त पेंशन,राष्ट्रीय परिवार सहायता,बैंक लिंकेज,शौचालय निर्माण योजना खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची,उज्ज्वला योजना महिला बाल विकास की मातृ वंदना,लाडली लक्ष्मी योजना नगर पालिका की समस्त पेंशन,पीएम स्वनिधि,स्वरोजगार,बैंक लिंकेज,संबल अंत्येष्टि,कर्मकार पंजीयन,संबल योजना के स्वीकृत हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किए गये। क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विधायक सचिन बिरला, भाजपा जिला महामंत्री महिम ठाकुर सहित नगर मंडल अध्यक्ष लाला बना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, युवा मौर्चा नगर अध्यक्ष यश चौरसिया, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता,उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल , एसडीएम श्री कलेश, सीएमओ श्री सगर, बीआरसी कनासे आदि मौजूद थे।    4 घंटे की देरी से पहुचे अतिथि  पीएम मो...

4 माह में ही सड़क के कई हिस्से दबने लगे तो..,कही उखड़ गया डामर

ग्राम मुरल्ला से लेकर रतनपुर फाटे तक सड़क का हुआ घटिया निर्माण  बड़वाह (निप्र) - सरकार विकास कार्य कराने के लिए चाहे कितनी भी प्रयत्नशील रहे। लेकिन भ्रष्टाचारी उनकी मंशा पर पानी फेरने में बिलकुल भी पीछे नहीं हटते है। समीपस्थ ग्राम मुराल्ला में कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। जहां ग्राम वासियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मुराल्ला से लेकर रतनपुर फाटे तक करीब 5 किलोमीटर का नवीन डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। इसका टेंडर पुणे की अयान कंट्रक्शन कंपनी ने लिया और गत 4 माह पूर्व कंपनी के ठेकेदार द्वारा इस सड़क पर लगभग 3 मीटर का डामरीकरण किया गया था।  कुछ ही दिनों में सड़क के कई हिस्से दबने लगे तो,कही पर डामर उखड़ गया। नवीन सड़क की यह स्थिति देख निर्माणकर्ता एजेंसी ठेकेदार के खिलाफ ग्रामवासियों में आक्रोश पनप गया। और इसकी शिकायत इन्होंने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को कर दी। जिसके बाद जिले में विकास समन्वय और निगरानी दिशा बैठक हुई। जिसमें सांसद पाटिल ने सड़क के घटिया निर्माण को लेकर जिम्मेदार विभाग के प्रति गहरी नाराज...

जनसुनवाई पहुचे इन्द्रपुरी कालोनी के रहवासी, एसडीएम से लगाईं गुहार नहीं सुन रहे जिम्मेदार

बडवाह (निप्र) - महेश्वर रोड स्थित इंद्रपुरी काॅलोनी के रहवासी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। रहवासियों ने कई बार कॉलोनाइजर से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण तो दूर अब तक जिम्मेदार अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर समस्या का जायजा तक नहीं लिया है। आक्रोशित काॅलोनीवासी मंगलवार को एक बार फिर जनसुनवाई में पहुंचे, जहां उन्हें जिम्मेदार अधिकारी तो नहीं मिले, लेकिन रहवासी आवेदन जनसुनवाई एवं एसडीएम कार्यालय में जमा कर प्राप्ति लेकर लौट आए। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो अतिशीघ्र काॅलोनीवासी उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जवाबदारी स्वयं प्रशासनिक अधिकारियों की रहेगी। काॅलोनीवासीयों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कॉलोनाइजर ने बड़े-बड़े वादे करके प्लाट तो लोगों को विक्रय कर दिया है, लेकिन काॅलोनी में कुछ भी सुविधा नहीं है। न तो सड़कें बनी हुई है, और न ही साफ-सफाई होती है। गंदगी एवं झाड़ियों के कारण जहरीले जीवों के आने का भय भी बना रहता है। काॅलोनी मालिक को मौखिक सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  चंदा एकत्रित कर ट्यू...