बड़वाह (निप्र) - समीपस्थ ग्राम नाया में कुछ दबंगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है। जिसे हटाने के लिए ग्राम के वर्तमान सरपंच जगदीश मंडलोई जिम्मेदारों के पास पहुंच रहे है, लेकिन अभी तक अतिक्रमण हटाना तो दूर कोई जिम्मेदार मौके पर भी नहीं पहुंचे है। मंगलवार को तीसरी बार सरपंच शिकायत करने के लिए जनसुनवाई में पहुंचे। सरपंच जगदीश का कहना है कि कुछ लोगों ने लगभग 9 एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर रखा है। यहां पर खेती के साथ ही मकान निर्माण भी किया जा रहा है, वहीं कुछ लोगों ने तो पहले ही सरकारी भूमि पर मकान बना रखे है।
इससे शासन की ओर से स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत भवन का निर्माण नहीं कर पा रहे है। सरपंच ने इसकी शिकायत दो बार जनसुनवाई में पहुंच कर की थी। मंगलवार को तीसरी बार शिकायत करने के लिए पहुंचा था।वहीं सीएम हेल्पलाइन पर भी सरपंच ने शिकायत की है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हुआ है।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सचिव रमेश परिहार ने कब्जा धारकों को दो बार नोटिस दिए जा चुके है, लेकिन किसी ने भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। सरपंच ने मांग की है कि जल्द से जल्द शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए, इससे वहा पर पंचायत द्वारा स्वीकृत भवनों का निर्माण कर सके।
Comments
Post a Comment