इंदौर (ब्यूरो) - इंदौर खंडवा रोड़ पर गाड़ी चलाना सबसे कठिन है। सरवटे बस स्टैंड से निकल कर 51 मिनट तो केवल आइटी पार्क चौराहे तक आने में लग जाते हैं। इसके बाद भी विडंबना है कि सिटी बसें तो निर्माणाधीन खंडवा रोड से तेजाजी नगर तक जा सकती हैं, लेकिन हमारी बसों को राऊ से घूम कर आना होता है। उन्हें परमिशन नहीं दी जा रही है। जिन बस संचालकों के पास दिन में दो फेरे की अनुमति है वह एक ही फेरा लगा पा रही है। लेकिन हम टैक्स पूरा भर रहे हैं। ऐसे में आप ही बताएं हम लोग क्या करें। यह कहना था इंदौर खंडवा, इंदौर बुरहानपुर रूट के बस संचालकों और एसोसिएशन के पदाधिकारियों का। मंगलवार को आरटीओ प्रदीप शर्मा के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस रूट पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद परमिटों की संख्या तय करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक की शुरुआत में आरटीओ ने कहा कि रूट पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। ऐसे में परमिटों की संख्या निर्धारित की जानी चाहिए। बस संचालकों ने इस बात पर सहमति जताई कि इस रूट पर अब कोई नया परमिट नहीं दिया जाए। एक बस संचालक ने कहा कि खंडवा से बुरहानपुर के बीच के बस परमिट पर भी रोक लगा दी ...