Skip to main content

Posts

Showing posts with the label विरोध

‘एमपी ने दिए 29 सांसद बदले में मिला झुनझुना’ : केंद्र सरकार के बजट को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

 पुनर्विचार कर 1 लाख करोड़ पैकेज देने की मांग भोपाल (ब्यूरो) - केंद्र सरकार के बजट को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में झुनझुना लेकर बजट का विरोध किया। उन्होंने केंद्र सरकार पर एमपी को बजट में झुनझुना देने का आरोप लगाया है। एमपी ने 29 सांसद दिए, बदले में सिर्फ झुनझुना मिला। युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है। बजट ने मध्य प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में झुनझुना लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि जनता ने 29 सीटें बीजेपी को दी। अगर सीटें कम होती तो बैशाखी की सरकार भी नहीं बन पाती। प्रदेश में किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है। 3100 धान का मूल्य मिलेगा। लाड़ली बहनों को 3000 रुपए मिलेगा, लेकिन जब बजट आया तो सिर्फ झुनझुना दिखाई दिया। अमित शर्मा ने बजट पर पुनर्विचार करने की बात कही। उन्होंने केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश को एक लाख करोड़ का पैकेज देने क...

अतिक्रमण हटाने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा और चक्काजाम, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने की कार्रवाई

  देवास (ब्यूरो) - शहर के बायपास पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को शुरू की। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में नारेबाजी कर खूब हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने शहर का पूरा बल मौके पर लगा दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने 10 दिन की मोहलत देने के लिए  प्रशासन पर दबाव बनाया और रोड जाम कर दिया। देवास एसडीएम बिहारी सिंह के अनुसार जेल की दिवार से लगी 4-5 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा पिछले 6 माह से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिये जा चुके हैं। लेकिन दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इधर दुकानदारों के अनुसार उनके पास अनापत्ति प्रमाण पत्र है और अनुमति है। हालांकि वे सब धरे के धरे रह गये। प्रशासन ने अपनी कार्यवाही शुरु कर दी। हालांकि प्रशासन ने तुरंत सामान हटाने के लिये जरुर थोड़ी सी सहुलियत प्रदान की।  भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी के माध्यम से जेल से लगी इन दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान राजोदा और अन्य गांवों की ओर जाने वाले रास्ते पर देर तक जाम लगा रहा। वहीं दुकानों क...

बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों ने पुलिस पर उठाए सवाल

  इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले दिनों पानी के बोरिंग को लेकर हुए विवाद में अब नया मोड़ सामने आया है। क्षेत्र के लोगों ने बैनर-पोस्टर लगाकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। पुलिस की मानें तो रहवासियों से पुलिस संपर्क बनाए हुए है। यह मामला शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र का है। दरअसल, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के शांति नगर में पिछले दिनों कुछ युवकों ने दहशत फैलाने के लिए जमकर उत्पात मचाया था। वहीं पिस्तौल के साथ युवकों का एक वीडियो मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने माज खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। वहीं फरार चल रहे माज के खिलाफ 5000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है।           डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि रहवासियों से लगातार पुलिस की संपर्क बनाए हुई है। साथ ही उन्हें सुरक्षा को लेकर तमाम अधिकारी के मोबाइल नंबर दिया गया है। समय-समय पर पुलिस वहां पर तमाम सुरक्षा का मापदंड सुनिश्चित करती है। रहवासियों की मानें तो कॉलोनी में पिछले दिनों हुए विवाद के कारण भय का माहौल है। महिलाएं भी बाहर निकलन...

प्रदर्शन : शराब की दुकान नहीं हटने पर महिलाओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

खंडवा (निप्र) - लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आता है, वैसे ही लोग अपनी मांगों को लेकर खुलकर सामने आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रेदश के खंडवा जिले में देखने को मिला है, जहां लाल चौकी महालक्ष्मी माता वार्ड क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान को नहीं हटाए जाने पर वार्ड वासियों द्वारा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है। खंडवा जिले में शराब की दुकानों को बंद कराने के लेकर वार्ड वासियों ने लाल चौक, विजयनगर, तिलक नगर, देवश्री कॉलोनी, विद्यानगर, आदर्श नगर में पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते दिखे। इस दौरान उनका कहना है कि अगर शराब की दुकाने बंद नहीं होती हैं तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। वहीं, दीप श्री कॉलोनी के पास वाइन शॉप का विरोध अब खुल के किया जा रहा है। इसी के चलते चुनाव बहिष्कार बोर्ड लगाए गए। साथ ही वाइन शॉप के सामने कई महिलाए इकट्ठी भी हुई। हालांकि, यह मांग आज से नही है। यह मांग कई दिनों से चली आ रही है, लेकिन हर बार वार्ड वासियों की मांग को प्रशासन अनदेखा कर देता है, लेकिन अब वार्ड वासियों ने सोचा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दा उठाकर हम अपनी बात ...

फसलों की नीलामी हुई बंद, किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों को खड़ा कर लगाया जाम

  आगर मालवा (निप्र) - मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले की बड़ोद कृषि मंडी में गुरुवार दोपहर जब फसलों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई तब कुछ देर बाद ही किसानों और व्यापारियों में तोल को लेकर विवाद हो गया। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारी प्रति एक क्विंटल पर आधा किलो के मान से वजन काट रहे हैं, जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। मंडी प्रांगण में कांटा नहीं होने से किसानों को बोली लगाने के बाद बाहर प्राइवेट तोल कांटो पर अपनी उपज का वजन करवाना पड़ रहा है। बाहर तोल होने के बाद व्यापारी किसानों की उपज पर प्रति क्विंटल आधा किलो उपज का दाम कम दे रहे है। इसी को लेकर किसान अक्रोशित हो गए और अपनी उपज बेचने को राजी नहीं हो रहे है। मौके पर बडौद तहसीलदार भंवर सिंह चौहान ने व्यापारियों और किसानों को समझाइश दी, लेकिन किसान और गल्ला व्यापारियों में आधा किलो उपज का विवाद समाप्त नहीं हुआ। फिलहाल प्रशासन दोनों पक्षों के बिच सामंजस्य बनाने का प्रयास कर रहा है। वहीं कुछ किसानो ने मंडी चौराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े कर जाम लगा दिया है, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

मामला रेलवे लाइन बुधनी के मुआवजे का : किसान की भूमि शासन की निगाह में कोड़ी के दाम

 साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट बुधनी से इंदौर रेल लाइन का काम तेजी से चल रहा है इसको लेकर जो किसानों की जमीन आ रही है उनकी जमीन की कीमत सरकार की निगाह में कोड़ी के दाम है! जो मुआवजा सरकार ने निर्धारित किया है वह ऊंट के मुंह में जीरे के समान है इस पर हमारी यह रिपोर्ट   कन्नौद/देवास (डेस्क) - इंदौर बैतूल हाईवे मार्ग पर स्थित कन्नौद से 19 किलोमीटर दूर इंदौर की तरफ बिजवाड़ में आसपास के वह किसान  जिनकी भूमि बुधनी से इंदौर प्रस्तावित रेल लाइन के अंतर्गत आ रही ही है वह किसान पिछले दिनों से बिजवाड़ में धरना आंदोलन के अंतर्गत बैठे हुए हैं! विगत सोमवार को दोपहर को सैकड़ो की संख्या में किसान लोग मोटरसाइकिल से रैली के रूप में कन्नौद नगर के मध्य मार्ग से होते हुए स्थानीय एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम श्री अभिषेक सिंह को ज्ञापन देना था किंतु एसडीएम किसी आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के कारण करीब 1 घंटे बाद अपने कार्यालय में आए और उन्होंने किसानों से चर्चा कर ज्ञापन लिया किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी यह मांग जिला प्रशासन से लेकर केंद्र सरकार तक भेज दी जाएगी! पूर्व भ...

लोगों ने घरों के बाहर लगाए पोस्टर, लिखा- ‘प्रशासन की दादागिरी के कारण हिंदू बेच रहे घर’

  देवास (ब्यूरो) - गजरा गियर चौराहे से कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर वहां के लोग और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। लोगों ने अपने घरो के बहार प्रशासन का विरोध करते हुए पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में लिखा है कि ‘प्रशासन की दादागिरी की वजह से हिन्दू अपने मकानों को बेचने के लिए बाध्य है’। कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाई गई है। मामले को लेकर भाजपा सांसद ने प्रशासन से बातचीत कर विवाद को सुलझाने के लिए कहा है। वहीं मामले में स्थानीय लोगों द्वारा विधायक के शामिल होने के आरोप लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि उस स्थान पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्ष अपना-अपना इस पर अधिकार बताते आए हैं। इसी कब्रिस्तान पहुंच मार्ग पर प्रशासन द्वारा आज नया रास्ता बनकर दिया जा रहा है जिसका रहवासी विरोध कर रहे हैं।           देवास के स्टेशन रोड स्थित कब्रिस्तान की जमीन को लेकर 4 समाजो में विवाद चल रहा है। 13 जनवरी को मंसूरी समाज के लोग जनाजा लेकर पहुंचे तो अन्य समाज के लोग वहां पहुंच गए और जनाजे को रोक दिया। उसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। जनाजे को ले जाने ...

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के खिलाफ पूर्व संघ प्रचारकों का आंदोलन, प्रदेश में कई जगह धरना

               इंदौर (ब्यूरो) - मप्र विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ संघ के कई पूर्व प्रचारकों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। आज इंदौर समेत प्रदेश में अलग अलग जगहों पर धरना भी दिया जाएगा। इन पूर्व प्रचारकों की मांग है कि कृषि मंत्री रहते हुए नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का ड्रग्स के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बावजूद इसकी किसी भी एजेंसी के माध्यम से जांच नहीं करवाई गई। अब इन पूर्व प्रचारकों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस वीडियो की जांच होना चाहिए। इसके साथ देश में नशे का कारोबार बंद होना चाहिए। गौरतलब है कि संघ के कई पूर्व प्रचारकों ने मिलकर जनहित पार्टी का गठन किया है। इसी पार्टी के बैनर तले आज से कई जिलों में धरना प्रदर्शन शुरू होगा। जनहित पार्टी के संस्थापक अभय जैन ने बताया कि आज इंदौर में कलेक्टर तिराहे पर धरना कार्यक्रम होगा जो कल शाम तक जारी रहेगा। हमारी मांग है कि नशे के बढ़ते व्यापार को रोका जाए और उसे सरकारी प्रोत्साहन तथा नेताओं द्वारा संरक्षण बंद किया जाए। जांच एजेंसियां क्या कर...

विधायक को ग्रामीणों ने खदेड़ा, झूठे आश्वासन से थे नाराज

 कहा- सिर्फ चुनाव के वक्त हमारी याद आती है भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, नेताओं की अपने क्षेत्रों में सक्रियता भी बढ़ने लगी है। विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के भाजपा विधायक विष्णु खत्री काे उन्हीं के क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। गांव में विकास नहीं होने को लेकर विष्णु खत्री का घेराव कर दिया, यहां गांव वालों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। ऐसे में उन्हें बाहर से ही जाना पड़ा। दरअसल गांव मे टैंकर नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज थे, जैसे ही विधायक गांव में पहुंचे लोगों ने उनका विरोध जता दिया। शेखपुरा गांव में मीटिंग के लिए  बीजेपी विधायक विष्णु खत्री आए थे। लोगों का आक्रोश देख विधायक बिना मीटिंग किए  गाड़ी मे बैठ वापस लौट गए। ग्रामीणों के मुताबिक विधायक विष्णु खत्री ने श्रीराम कथा के मंच से माता के मंदिर के लिए एक लाख रुपए दान की भी घोषणा की थी, वह भी नहीं मिला। इसी बात पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विष्णु खत्री सिर्फ चुनाव के समय उनसे मिलने पहुंचते हैं, बाकी पांच साल उन्हें जनता की याद नहीं...

एसडीएम की निकाली शव यात्रा: एबीवीपी ने कैंपस में ताला जड़कर की नारेबाजी

  भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरसिया में बीजेपी की छात्र इकाई एबीवीपी ने एसडीएम आदित्य जैन की शव यात्रा निकाली. शव यात्रा को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कैंपस के गेट पर ताला जड़ दिया. एसडीएम को बाहर बुलाने की जिद पर एबीवीपी कार्यकर्ता अड़े रहे. एसडीएम के बाहर नहीं आने पर गेट खोलकर चेंबर में घुसने की कोशिश की और जमकर नारेबाजी की. दरअसल जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ता एसडीएम को चूड़िये भेंट करने पहुंचे थे. इस दौरान कैंपस के गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की. पुलिस ने सभी को बलपूर्वक एसडीएम कैंपस से बाहर कर दिया. इससे पहले भी पिछले दिनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बैरसिया में प्राइवेट स्कूलों की धांधली पर एसडीएम की चुप्पी का आरोप लगाते हुए उनके कार्यालय के बाहर उनका पुतला दहन किया था.

विकास पर्व में पहुंचे CM शिवराज, जनता ने खोल दी पोल; बोली- आओ कभी गलियों में, पूछा कहां है विकास ?

 राजगढ़ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी के पूरे संगठन के साथ ही सरकार अल्ट्रा एक्टिव मोड पर आ गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद प्रदेश में विकास पर्व बनाने का प्लान बना. जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़वानी से शुरू किया. अब वो हर जिले में पहुंच रहे हैं जहां विकास की सौगात देने के साथ कई दावे भी कर रहे हैं. लेकिन, कई बार जनता सरकार की पोल भी खोल रही है. ऐसा ही कुछ हुआ जब शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के ब्यावरा में पहुंचे. ब्यावरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व की यात्रा लेकर ब्यावरा में पहुंचे. यहां उन्होंने रोडशो और सभा की. सभा में सीएम शिवराज ने विकास के बड़े-बड़े दावे किए. दूसरी ओर ब्यावरा की जनता ने सीएम शिवराज से कहा विकास कहां है. शिवराज जी अंदर शहर की गलियों में आकर देखें फिर बताए विकास कहां है. ब्यावरा की जनता बोली बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. मुख्यमंत्री ने किया 5 किलोमीटर का रोड शो बता दें सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के ब्यावरा पहुंचे थे. यहां उन्होंने रोड श...

नर्मदा नदी में क्रूज चलाने के प्रस्‍ताव पर उमा भारती को नाराजगी, ट्विटर पर जताया विरोध

  भाेपाल (स्टेट ब्यूराे) - मध्‍य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गंगा जी की तरह नर्मदा में क्रूज जलाने के प्रस्ताव पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट़्वीट कर कहा है कि नर्मदाजी में सिंचाई, गोपालन और परिक्रमा का सतोगुण पर्यटन संभव है। क्रूज चलाने की सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, क्योंकि नर्मदा जी सतोगुणी तरीके से भी बहुत रोजगार देती रही हैं और देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि गंगाजी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, पर नर्मदा मैया एकमात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के रूप में बहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नर्मदाजी को आधा तो अवैध उत्खनन ने निगल लिया है। अब और बची कसर क्या क्रूूज से भी पूरा करे देंगे। उमा भारती ने ट्वीट में यह भी कहा है कि यह विचार हमारा तो हो ही नहीं सकता, यदि यह कुविचार कुछ अधिकारियों के दिमाग में आया है तो इस सोच को ही हम जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। गंगा जी में सनातन काल से ही यातायात होता रहा है, किंतु नर्मदा मैया एक मात्र धारा हैं जिनकी परिक्रमा होती है, क्योंकि नर्मदा जी साक्षात शिव हैं जो कि धारा के ...

किसानों का आरोप, भाजपा नेता के समर्थक किसानों को दिया ज्यादा मुआवजा

  बुरहानपुर (निप्र) - जिले के धामनगांव, हसीनाबाद, लोनी सहित कई गांव के किसानों ने मुआवजा वितरण में पक्षपात का आरोप लगाया है। मंगलवार को पीड़ित किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सर्वे करने वाले पटवारी और तहसीलदार ने भाजपा के एक बड़े नेता से जुड़े किसानों को ज्यादा मुआवजा दिया है, जबकि अन्य किसानों को भारी क्षति होने के बाद भी मुआवजा राशि कम दी है। किसानों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने दोबारा सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। 2 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक से जिले के 42 सौ से ज्यादा किसानों के खाते में 41 करोड़ से ज्यादा की मुआवजा राशि ट्रांसफर की थी। अप्रैल और मई माह में आए आंधी तूफान, ओलावृष्टि के कारण केला फसल को भारी नुकसान हुआ था। उसके बाद से ही किसान मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने भी सर्वे में लापरवाही को लेकर कलेक्टर को एक पत्र लिखा था। पत्र में कुछ किसानों की फसल क्षति का दोबारा आकलन कराने के लिए कहा था। पटवारी ने ठीक तरह से नहीं किया सर्वे कि...

संघ प्रमुख के वर्ण-जाति व्यवस्था वाले बयान पर ब्राह्मण समाज नाराज

उज्जैन (वरुण पिंडावाला) - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने वर्ण और जाति व्यवस्था पर बयान देकर नई बहस छेड़ दी है। संघ प्रमुख ने कहा है कि ऊंच-नीच की श्रेणी भगवान ने नहीं पंडितों ने बनाई है। संघ प्रमुख के इस बयान पर उज्जैन के ब्राह्मण समाज नाराज है, उन्होंने ब्राह्मणों से माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि उज्जैन ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार को पशुपतिनाथ मंदिर में बैठक की। इसमें विचार विमर्श किया एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख भागवत के बयान का विरोध किया। समाजजनों ने भागवत से वक्तव्य को वापस लेकर ब्राह्मण समाज से खेद व्यक्त करने की मांग की गई। साथ ही जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान 'जब-जब ब्राह्मण बोला है, राजसिंहासन डोला है', 'ब्राह्मणों से जो टकराएगा, माटी में मिल जाएगा' जैसे नारे लगाए गए। इसके साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस एवं ब्राह्मणों, तीर्थ पुरोहित, पुजारियों के विरुद्ध की गई टिप्पणी की भी तीव्र निंदा करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से भी अपना वक्तव्य वापस लेकर खेद व्यक्त करने की मांग भी की गई।    ...

संघ प्रमुख भागवत के खिलाफ फूटा ब्राह्मण समाज का गुस्सा, बयान को लेकर दी बड़ी चेतावनी

  मुरैना (ब्यूरो) - राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के ब्राह्मण पर दिए गए बयान का विरोध शुरू हो गया है। ग्वालियर में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों ने आनन फानन में एक बैठक आहूत कर मोहन भागवत से दो दिन में बयान वापस लेने की मांग की है। बैठक के बाद नाराज समाज विशेष के लोगों ने मोहन भागवत मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सर्व ब्राह्मण महासंघ, ब्राह्मण महासभा, मप्र ब्राह्मण परिषद सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शामिल समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि मोहन भागवत का बयान राजनीति से प्रेरित है। वहीं, ब्राह्मण समाज के अन्य लोगों ने कहा कि वर्ण व्यवस्था ब्रह्मा जी ने की थी और इसका उल्लेख श्रीमद भागवत गीता में मिलता है। ऐसे में मोहन भागवत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय सीमा में बयान वापस नहीं लिया गया तो ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराएगा।

झारखंड सरकार के खिलाफ जैन समाज का विरोध प्रदर्शन

टोंक खुर्द (निप्र) - प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को झारखंड सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में नगर टोंक खुर्द में जैन समाज और सभी समाज जनों के द्वारा नगर टोंक खुर्द बंद रखा गया और टोंक खुर्द तहसील कार्यालय पर जाकर तहसीलदार जितेंद्र वर्मा को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ समाजसेवी विमल कुमार सांखला ने किया और उन्होंने बताया यह तीर्थ शाश्वत आध्यात्मिक तीर्थ है 24 तीर्थंकर में से 20 तीर्थंकर मोक्ष प्राप्त हुए यह हमारी आस्था का केंद्र बिंदु है और झारखंड सरकार के द्वारा इसे पर्यटन बनाया जा रहा है इसका हम पूर्ण जोर समस्त समाज के व्यापारी एवं समाजसेवियों कड़ा विरोध करते है इस अवसर पर जैन समाज के वरिष्ठ रामचंद्र जैन, डॉ,इंदर मल जैन,कमलेश जैन, अभिषेक जैन,टोंक खुर्द नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ठा, महेंद्र सिंह चावड़ा, पूर्व पार्षद गुलाब सिंह चावड़ा, नोटरी वरिष्ठ एडवोकेट श्याम सिंह गालोदिया,पार्षद प्रतिनिधि विनय श्रीवास्तव, जितेंद्र गहलोद,कमाल पटेल,विक्रम सिंह गालोदिया,सनी गुड्डू जैन पप्पू जैन,लकी जैन,कमल सांखला,अजय पांचाल,वकार अहमद सिद्दीकी,इस्लाम ...

पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर बिलावल भुट्टो का पुतला दहन

कांटाफोड़ (राजेंद्र तंवर) - स्थानीय मुखर्जी चौक स्थित भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला दहन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए टिप्पणी की थी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान की इस हरकत पर रोष जताते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी की। पूर्व जिला अध्यक्ष महेश दुबे ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनका भारत के साथ ही सभी देश सम्मान करते हैं वे भारत ही नहीं पूरे विश्व के नेता है उनके खिलाफ इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का उपयोग पाकिस्तान की छोटी सोच को दर्शाता है। हमारे प्रधानमंत्री का अपमान हम सहन नहीं करेंगे। पुतला दहन के दौरान नगर अध्यक्ष सुशील पंसारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राज टूटेजा सुनील राठौर प्रिंस भाटिया भरत जोशी आशीष तिवारी शैंकी भाटिया अनिरुद्ध शर्मा गिरीश चौबे मनीष अरोरा अजय चौहान मोहित चौबे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

बिजली के ‘फर्जी बिल’ एवं अस्थाई बिजली कनेक्शन पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बिजली के ‘फर्जी बिल’ एवं अस्थाई बिजली कनेक्शन पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को आदिवासी क्षेत्रों में बिजली की समस्या से संबंधित बैनर पहनकर सदन में पहुंचे और आरोप लगाया कि सरकार बिना बिजली मीटर लगाये एवं कनेक्शन दिए उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ आदिवासियों को बिजली का बिल भेज रही है। इस बैनर पर सामने की ओर एवं पीठ की ओर लिखा था कि ‘अब तो आदिवासियों पर रहम करे सरकार, न कनेक्शन, न मीटर फिर भी बिजली बिलों की अम्बार’ और इसके नीचे कुछ बिजली के बिल लगे हुए थे। शून्यकाल के दौरान मार्को इस बैनर को पहनकर आसन के पास भी गये। इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, ‘‘मार्को जी, आज कृपया अपनी सीट पर जायें और इस बैनर को उतार दें। एक बार फोटो आ चुकी है। नेता प्रतिपक्ष जी (गोविंद सिंह), आप कृपया समझायें।’’ इसके बाद नेता प्रतिपक्ष एवं अध्यक्ष के समझाने के बाद मार्को अपने सीट पर वापस चले गये। हालांकि, वह इस बैनर को...

"जैन धर्म का नारा है, शिखर जी तीर्थ हमारा है" शाश्वत जैन तीर्थ सम्मेद शिखर के लिए लामबंद हुआ जैन समाज

  बड़वाह (निप्र) - जैन समाज ने शनिवार को सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के तहत विशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। झारखंड राज्य में स्थित जैन समाज के पवित्र धार्मिक स्थल सम्मेद शिखर को केंद्र सरकार की ओर से पर्यटक स्थल घोषित करने के विरोध में बड़वाह के सकल जैन समाज में आक्रोश है। सकल जैन समाज ने सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के देशव्यापी आह्वान पर शनिवार दोपहर 4 बजे कवर कालोनी जैन मंदिर से जैन समाज के लोगों ने मौन रैली निकाली। जो जय स्तम्भ, मुख्य चौराहा, एमजी रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां कुछ देर तक विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार विजयपाल सिंह चौहान को ज्ञापन देकर सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल की सूची से बाहर करने की मांग रखी। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि झारखंड स्थित सम्मेद शिखर 20 जैन तीर्थकर और अनंत संतों का मोक्ष स्थल हैं। वहीं सम्मेद शिखर का कण-कण जैन समाज के लिए पूज्यनीय है, लेकिन 2 अगस्त 2019 को तत्कालीन झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा झारखंड के गिरिडीह जिले के मधुबन में स्थित सर्वोच्च जैन शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर को वन्यजीव ...

रातों-रात हो रहा मस्जिद का निर्माण, हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी

  उज्जैन (निप्र) - बाबा महाकाल की नगरी सप्तपुरियों में से एक कही जाती है और कहते हैं कि जहां-जहां श्री राम के कदम पवित्र नदियों के किनारे पड़े.वहां श्री राम के नाम से रामघाट है! उज्जैन में भी श्री राम घाट पर हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ख़ास कर पर्वों और सिंहस्थ कुम्भ में नज़ारा देखने लायक होता है. हालांकि घाट पर बीते कुछ दिनों से एक दरगाह पर मस्जिद के गुंबद का निर्माण हो रहा था.जिसका वीडियो श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और जब वायरल वीडियो हुआ. जिसके बाद ये वीडियो साधु-संतों और हिंदू संगठनों के पास पहुंचा तो हंगामा खड़ा हो गया.बीते कई दिनों से लगातार जिला कलेक्टर कार्यालय पर अलग-अलग संगठन हर रोज ज्ञापन देने पहुंच रहे हैं कि अवैध निर्माण रुकवाया जाए, वरना आने वाले 15 दिनों के बाद जो होगा उसका जिम्मेदार खुद शासन-प्रशासन होगा. बता दें कि मामले में सीएम शिवराज को भी साधु संतों ने एकमत होकर उज्जैन में चल रहे पांच दिवसीय रामकथा आयोजन में 14 दिसंबर को ज्ञापन सौंपा. हरकत में आए जिम्मेदार  हालांकि, सीएम शिवराज को ज्ञापन सौंपने से पहले ही प्रशासनिक अमला हरकत ...