Skip to main content

Posts

Showing posts with the label गणतंत्र दिवस

राज्यपाल श्री पटेल ने भोपाल तो सीएम शिवराज ने जबलपुर में किया ध्वजारोहण

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गणतंत्र दिवस का धूमधाम से मनाया गया. मुख्य आयोजन ऐतिहासिक लाल परेड मैदान पर हुआ. जहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के कार्यालय, नगर निगम ऑफिस, विधानसभा समेत शहर के सभी शासकीय-अशासकीय दफ्तरों, मुख्यालयों और स्कूल, कॉलेजों में भी ध्वज वंदन किया गया, शहर की सड़कें और इमारतें तिरंगे के रंग में रंगी नजर आयीं. भोपाल के लाल परेड मैदान पर गणतंत्र दिवस के मुख्य आयोजन में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में कहा यह प्रसन्नता का विषय है कि कोविड 19 की विषम परिस्थितियों में दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित होने के बावजूद मध्यप्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में सफल रहा है. राज्य सरकार प्रदेश को शांति और सद्भाव वाला प्रदेश बनाए रखने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है. मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया गया. धरना प्रदर्शन, जुलूस या सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पत्थरबाजी स...