Skip to main content

Posts

Showing posts with the label दस्तक अभियान

सिविल अस्पताल कन्नौद में विधायक पंडित आशीष शर्मा ने किया दस्तक अभियान का शुभारंभ

कन्नौद (मधुर अग्रवाल) - सिविल अस्पताल कन्नौद में दस्तक अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पं. आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुशार 0-5 वर्ष के बच्चों में होने वाली बीमारियों और बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए दिनांक 18 जुलाई से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है । इसमें दस्तक दल जिसमें एएनएम , आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक  गाँव में निर्धारित दिवस में घर घर जाकर स्वास्थ्य की दस्तक देंगे । इस दौरान दल द्वारा कुपोषण , अनीमिया , डायरिया , निमोनिया , जन्मजात विकृतियों की जाँच , जन्म से दृष्टि और श्रवण बाधित बच्चों की , अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित बच्चों की जाँच की जाएगी । प्रत्येक घर पर ORS पैकेट का वितरण किया जाएगा , हीमोग्लोबीनोमीटर् से खून की जाँच की जाएगी । 9माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दावा पिलायी जाएगी । गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को रेफर किया जाएगा और शेष बच्चों का समुदाय स्तर पर प्रबंधन किया जायेगा ।टीकाकरण से वंचित बच्चों को लाइन लिस्...

देवास जिले में दस्तक अभियान अंतर्गत घर-घर पहुंच रही स्वास्थ्य टीम

अभियान में 5 वर्ष की उम्र के बच्चों में बीमारियों की पहचान कर किया जा रहा है उपचार देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए विभिन्‍न स्वास्थ्य गतिविधियां संचालित की जा रही है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जिले में दस्तक अभियान का संचालन किया जा रहा है। दस्तक अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र बच्चों में प्रमुख बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचान एवं त्वरित प्रबंधन करना है, जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. एम.पी. शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा 5 वर्ष तक उम्र के बच्चों वाले परिवारों के घर-घर पहुंच कर बच्चों में पाई जाने वाली बीमारियों की सक्रिय पहचान एवं उचित प्रबंधन किया जा रहा है। साथ ही 9 माह से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का विटामिन ‘ए...