कन्नौद (मधुर अग्रवाल) - सिविल अस्पताल कन्नौद में दस्तक अभियान का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पं. आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । बीएमओ डॉ लोकेश मीणा ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुशार 0-5 वर्ष के बच्चों में होने वाली बीमारियों और बाल मृत्यु दर को कम करने के लिए दिनांक 18 जुलाई से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है । इसमें दस्तक दल जिसमें एएनएम , आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक गाँव में निर्धारित दिवस में घर घर जाकर स्वास्थ्य की दस्तक देंगे । इस दौरान दल द्वारा कुपोषण , अनीमिया , डायरिया , निमोनिया , जन्मजात विकृतियों की जाँच , जन्म से दृष्टि और श्रवण बाधित बच्चों की , अन्य मौसमी बीमारियों से पीड़ित बच्चों की जाँच की जाएगी । प्रत्येक घर पर ORS पैकेट का वितरण किया जाएगा , हीमोग्लोबीनोमीटर् से खून की जाँच की जाएगी । 9माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दावा पिलायी जाएगी । गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों को रेफर किया जाएगा और शेष बच्चों का समुदाय स्तर पर प्रबंधन किया जायेगा ।टीकाकरण से वंचित बच्चों को लाइन लिस्ट कर उनका टिकाकरण कराया जायेगा । SNCU और NRC से डिस्चार्ज हुए बच्चों का फ़ॉलो अप किया जाएगा ।गंभीर कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी अगर गंभीर कुपोषित बच्चे मिलते है तो उनको एनआरसी में भर्ती कर उनका कुपोषण दूर किया जाएगा ।कम गंभीर बच्चों को कुपोषण दूर करने के लिए आहार संबंधी सलाह दी जावेगी ।दस्तक अभियान के शुम्भारंभ के अवसर पर एसडीएम अभिषेक सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम जाट , नगर पंचायत उपाध्यक्ष संदीप धूत , मण्डल अध्यक्ष डॉ विजय गुर्जर , पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा , अनोखी चौहान ,दिलीप यादव , भाजपा नेता राजेश जोशी , श्री परमार , डॉ कोठारी आदि अन्य भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण के अलावा सिविल अस्पताल कन्नौद से डॉ राजकुमार , बीईई दिनेश साहू , बीपीएम प्रदीप पवार ,हरीश शर्मा ,योगेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment