Skip to main content

Posts

Showing posts with the label खंडवा उपचुनाव

यह चुनाव मान और सम्मान का चुनाव है - विधायक विशाल पटेल

सनावद में हुआ कांग्रेस कार्यलय का उद्घाटन सनावद (सन्मति जैन) - भाजपा के नेता केंद्र ओर प्रदेश में बैठकर भोली-भाली जनता के सामने झूठ बोलते हैं। जो झूट अब जनता जान चुकी है। और आने वाले लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएगी। जो भाजपा के लोग कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में घोटाले और दलाली की सरकार बता रही थी। वह लोग अपनी सरकार के समय हुए घोटालों पर क्यों पर्दा डाल रही है। यह बात पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ताओं के सामने व्यक्त किये। श्री पटवारी ने आगे कहा कि यह देश की भोली-भाली जनता के साथ झूठ और फरेब की राजनीति करने वाली भाजपा की कथनी और करनी लोगों के सामने आ गई है। जो आने वाले लोकसभा उपचुनाव में यहां से जवाब देकर मोदी सरकार को चेतायेगी। अगर अभी भी नहीं जागे तो जिन लोगों ने तुम्हें कुर्सी पर बिठाया। वह कुर्सी हिला देंगे। विधायक पटवारी ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अन्य बूथों पर ना जाए। अपने बूथ को मजबूत करें और स्वयं को कांग्रेस प्रत्याशी समझकर इस चुनाव में कार्य...

खामोश खबर : कांग्रेस में कमलनाथ जी की प्रतिष्ठा दांव पर तो श्रीमान का कैरियर भी हसिए पर

चक्र डेस्क - चुनावी इतिहास को देखते हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत आसान लग रही है, स्वर्गीय नंदकुमार सिंह चौहान जी को सच्ची श्रदांजलि भाजपा प्रत्याशी के जित से कम में संभव ही नही है। वही माननीया अर्चना दीदी द्वारा पिछले चार से पांच माह से सघन जनसंपर्क कर समूची लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जीवंत संपर्क बनाने का लाभ ही भरतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को मिलने वाला है इस बात से इंकार नही किया जा सकता। लेकिन चुनावी राजनीति में कई मर्तबा वैसा नही होता जैसा दिखता है।विधानसभा चुनाव इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है सत्ताधारी दल के नेताओ ने पार्टी की रीति नीति, अनुशासन को दरकिनार करते हुए पार्टी विरोध में काम कर टेक्टर चला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए संक्रमण फैला, प्रत्याशी को वोट लेने में नुकसान पहुचाया था। यही कारण है भाजपा प्रत्याशी को हार का मुँह देखना पड़ा था। हार के विलेन में श्रीमान भतीजे जी भी है, जो रेत के बूते धन अर्जन कर मैदान सम्हालेंगे, विधानसभा में टेक्टर की पैरवी और लोकसभा में काका को अपना बता कलम के लिए वोट मांगेंगे। क्या उन्हें शर्म नही आएगी जो मतदाताओं के समय अनुसार म...