Skip to main content

Posts

Showing posts with the label वायरल विडियो

“ चाय बनाना भी एक कला है ” - सांसद श्री पाटिल

  मांधाता (निप्र) - मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ज्ञानेश्वर पाटिल सरल स्वभाव के माने जाते है और जनता के बीच रहना उन्हें ज्यादा पसंद है। दरअसल, इस वीडियो में सांसद पाटिल एक चाय की गुमटी में भट्टी पर चाय बनाते दिखाई दे रहे है और उनके साथ मांधाता से बीजेपी विधायक नारायण पटेल भी मौजूद है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, सांसद ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि “चाय बनाना भी एक कला है”। बता दें, कि कुछ महीनो बाद देशभर में आम चुनाव होने है, ऐसे मैं सांसद जी की यह “चुनावी चाय मेकिंग” और उनकी “चाय बनाने की कला” पार्टी नेतृत्व और जनता को कितनी पसंद आती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। यह वीडियो मांधाता विधानसभा की किसी चाय दुकान का बताया जा रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग सांसद के इस वीडियो की सराहना कर रहे है।