Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सेवा

प्राणी सेवा : हम फाउंडेशन भारत संस्कृति शाखा बड़वाह के सदस्यो ने सार्वजानिक स्थानों पर लगाए सकोरे

  बड़वाह (निप्र) - निमाड़ की भीषण गर्मी में पक्षियों को ठंडे पानी की सुविधा देने के उद्देश्य से कई संस्था सदस्य सकोरे वितरण का कार्य हर साल करते है। इसी कड़ी में इस वर्ष हम फाउंडेशन भारत संस्कृति शाखा बड़वाह के सदस्यो ने भी सकोरे वितरण किए। और कई स्थानों पर जाकर बगीचों और मंदिरों में सकोरे लगाने का नेक कार्य किया। उक्त जानकारी देते हुए शिवराज वर्मा ने बताया की मंगलवार सुबह हम फाउंडेशन के सदस्य नगर के बस स्टैण्ड स्थित पार्क मे  एकत्र हुए।जिनके द्वारा सर्व प्रथम बस स्टैण्ड स्थित बगीचे में सकोरे लगाए गए ।जिसके बाद सभी सदस्यों के सहयोग से अन्य पार्क जिसमे कवर कालोनी साई मंदिर परिसर ,एरीकेशन पार्क,हाउसिंग बोर्ड पार्क,कन्या शाला परिसर,  केला माता परिसर,अंबेडकर पार्क,बीआरसी परिसर, पात्र गुरुकुल स्थित पार्क सहित अन्य स्थानों पर पक्षियों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए सकोरे लगाए गए।इस कार्य के दौरान संस्था सदस्यो और पदाधिकारियों ने आम नागरिक से अपील करते हुए कहा की आप भी अपने अपने घर की छत या किसी भी पेड़ पर पक्षियों के लिए सकोरे लगाए ।ताकि पक्षियों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी उ...

समाज सेवा अभियान के अंतर्गत सीआईएसएफ ने दान किए कंबल एवम गर्म कपड़े

बड़वाह (निप्र) - केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के संरक्षिका प्राचार्य श्रीमती प्रीति पांडेय के नेतृत्व में हर साल की भांति इस वर्ष भी बड़वाह के स्थानीय गांव मांडाझोल व कड़ियाकुंड में गरीब लोगों/बच्चों को सर्दी के कपड़े, कंबल तथा महिलाओं को साड़ियां वितरण करने का अभियान चलाया गया। साथ ही समाज सेवा करने के लिए भी प्रेरित किया। इस समाज सेवा अभियान में संरक्षिका सदस्य अनीता यादव, स्वेता सिंह तथा संरक्षिका टूआईसी उप निरीक्षक शालिनी शर्मा, उप निरीक्षक ममता के साथ महिला आरक्षक जीडी चंद्रकला व अन्य बल सदस्यों ने मिलकर यह छोटी सी मुहिम शुरू की। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बड़वाह के संरक्षिका परिवार की तरफ से यहां सभी गरीब लोगों बच्चों , महिलाओं को सर्दी के कपड़े वितरण किए और उन्होंने कहा कि हम यह पिछले 07 साल से हर साल यहां के गरीब लोगों को इस प्रकार का योगदान कर रहे हैं और आगे भी हम इस प्रकार का योगदान करते रहेंगे। संरक्षिका सदस्य अनीता यादव ने बताया कि आज हमने 40 से 50 सर्दी के कंबलों का वितरण किया है ,छोटे बच्चों...

शंकरगढ़ गौशाला मे शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - शंकरगढ़ स्थित गौशाला मे निरंतर विकास कार्य जारी है। संस्था अभिरंग और नगर निगम के संयुक्त प्रयासों से गौशाला में निरंतर विकास कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में गायों के बैठने एवं इस भीषण गर्मी से राहत हेतु एक शेड का निर्माण कार्य का भूमिपूजन बुधवार को संस्था द्वारा किया गया। इस शेड में लगभग 250 गाय आराम से रह सकेगी।  इस उपलक्ष्य में संस्था अभिरंग के अध्यक्ष बसंत वर्मा, सचिव ललित आयाचित, आशीष विश्वकर्मा, रिंकू बैरागी, हिमांशु जोशी, विजय यादव, चंचल गव्हाड़े, विशाल शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे