Skip to main content

Posts

Showing posts with the label सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना

सिंगाजी ताप परियोजना में शॉर्ट सर्किट के बाद लगी आग, पक्षी टकराने से हादसा, कंवेयर बेल्ट जले

     खंडवा (ब्यूरो) - जिले में स्थित सिंगाजी ताप परियोजना में शनिवार सुबह अचानक बड़ी मात्रा में धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद आनन फानन में परियोजना अधिकारियों ने फायर फाइटर टीम को बुलवाया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। परियोजना में स्थित चार में से एक पावर हाउस में किसी पक्षी के टकराने से हुए शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगना बताया जा रहा है।  इस आग में परियोजना के दो छोटे पैनल जलना बताए जा रहे हैं। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद परियोजना में विद्युत उत्पादन का कार्य सामान्य रूप से चालू है।                खंडवा जिले के मूंदी ब्लॉक के सिंगाजी ताप परियोजना के फेस 2 के वैगन टिप्पलर से बॉयलर तक जाने वाले कन्वेयर बेल्ट टीपी 7 में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। जिससे टीपी 7 के कोयले को आगे सप्लाई करने वाले तीन बेल्ट 100 मीटर के लगभग जलकर खाक हो गए। बताया जा रहा है कि परियोजना में घर्षण से रात भर धुआ निकलता रहा, जिसके बाद सुबह यह आग में बदल गई। फायर फाइटर ने इस आग पर काबू पाया है। हालांकि, इसके चलते सिंगाजी ताप परियोजना के फेज 2 से बॉयलर ...