Skip to main content

Posts

Showing posts with the label राशन घोटाला

तीनों गोदामों पर मिला पीडीएस का 121 क्विंटल चावल और 1 क्विंटल बाजरा

 राजगढ़ (निप्र) - जिन गोदामों को खिलचीपुर में सरकारी चावल, बाजरा व गेहूं का होने के संदेह में सील किया था उन गोदामों के शनिवार को ताले खोलकर चेक किये गए, जिसमे करीब 121 क्विंटल चावल पीडीएस का पाया गया है व 1 क्विंटल बाजरा सरकारी मिला है। साथ ही 300 किविन्ट गेहूं के सौदा पत्रक जांच किए जाएंगे।जानकारी के मुताबिक बुधवार व गुरुवार को प्रशासन व खाद्य विभाग की टीमों द्वारा खिलचीपुर में छापामार कार्रवाई करते पीडीएस का गेहूं, चावल व बाजरा होने के संदेह में अलग अलग दुकानों व गोदामों को सील किया गया था। ऐसे में शनिवार को तहसीलदार अशोक सेन की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम द्वारा गोदामों के ताले खोलकर चैक किया गया, जिसमे अलग अलग फर्म पर चावल, बाजरा सरकारी होना पाया गया है। बताया गया है कि मैसर्स जगदीश-रामेश्वर गुप्ता के गोदाम से 39 कट्टे चावल के होना पाए गए हैं। जिसमे 19.59 क्विंटल चावल होना पाया है। इसकी कीमत 25 हजार 44 रुपये आंकी गई है। जबकि 34 कट्टे बाजरा के जब्त किए है। जिसका वजन 1 क्विंटल 28 किलो होना पाया गया है। इसके अलावा मैसर्स दीपक पिता रमेश गुप्ता व शरद पिता राजेंद्र गुप्ता के गोदा...

राशन दुकान का 40 बोरे चावल पहुंचा राइस मिल , आठ आरोपितों पर केस दर्ज

इंदौर (निप्र) - गरीबों के लिए उपलब्ध करवाया गया राशन उचित मूल्य की दुकान से निकलकर राइस मिल तक पहुंच गया है। बुधवार शाम राइस मिल से 40 बोरे चावल जब्त कर आठ आरोपितों पर केस दर्ज किया गया। जांच के बाद प्रशासन मिल ढहाने की कार्रवाई कर सकता है। आजाद नगर थाना पुलिस के अनुसार, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों की शिकायत पर अहीरखेड़ी महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित बांक (चंदन नगर) द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान की अध्यक्ष ममता तोमर, विक्रेता अंशुलिका सागर और दुकान संचालनकर्ता अजय सागर, वाहन एमपी 09 एलक्यू 9735 के वाहन चालक शाहनवाज खान, सहायक वाहन चालक अय्यूब खान व शुभम चौहान और पलक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल नेमावर रोड के प्रबंधक विशाल बुलानी व मालिक राजेंद्र श्यामनानी पर केस दर्ज किया गया है। जब्त कर थाने भेजी चावल की गाड़ी   सहायक आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले ने बताया कि बुधवार दोपहर सूचना मिली थी कि नेमवार रोड स्थित पलक एग्रो इंडस्ट्री राइस मिल पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 40 बोरे एक लोडिंग वाहन में आए हैं। टीम ने चावल और गाड़ी को जब्त कर थाने भिजवाया। चार रुपये किलो में होता था ...