गुरुवार शाम उत्कृष्ट विद्यालय में रखी गई ईवीएम मशीनों की वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम उम्मीदों पर भी फिरा पानी।
पुनासा (दीपक वर्मा) - त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पुनासा तहसील मुख्यालय पर सम्पूर्ण तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी । चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क भी शुरू कर दिया था। लेकिन ओ बी सी आरक्षण को लेकर चली खींचतान न्यायालय पहुंच गई । 28 दिसंबर देर शाम अंततः चुनाव निरस्त की सूचना ने सभी प्रत्याशियों को निराश कर दिया । चुनाव निरस्त की सूचना के बावजूद भी कई प्रत्याशियों को उम्मीद लगी थी कि चुनाव टलेंगे नहीं और निर्धारित तिथि में ही संपन्न होंगे । लेकिन 30 दिसंबर को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम से जब ईवीएम मशीनें वापस हुई तो सभी प्रत्याशियों की अंतिम उम्मीद पर भी पानी फिर गया । मालूम हो कि प्रथम चरण में पुनासा जनपद अन्तर्गत पंचायत चुनाव होने थे जिसके लिए मंगलवार 21 दिसंबर को उत्कृष्ट विद्यालय में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बनाए गए स्ट्रांग रूम का जिला पंचायत सी ई ओ नंदा भलावे और पुनासा एस डी एम चन्दर सिंह सोलंकी द्वारा निरीक्षण किया था। सारी व्यवस्था चाक-चौबंद थी और चुनावी तैयारियां भी अंतिम रूप ले चुकी थी। यहां प...