भोपाल (ब्यूरो) - गुजरात के राजकोट के एक गेम जोन में आगजनी की घटना में 29 लोगों की जान चली गई। इस बड़ी घटना के बाद मध्य प्रदेश प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सरकार भी इस मामले में सतर्क दिख रही है। भोपाल जिला प्रशासन की एक टीम ने कोचिंग और रेस्टोरेंट में आग प्रबंधन की जांच के लिए 'सर्जिकल स्ट्राइक' की। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद अधिकारियों की एक टीम ने मंगलवार को एम.पी. नगर में छापा मारा। यहां बड़ी संख्या में कोचिंग और रेस्टोरेंट में आग दुर्घटना के समय बचाव के संबंध में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में एमपी नगर एसडीएम एल के खरे, एसीपी अक्षय चौधरी, एमपी नगर तहसीलदार सुनील वर्मा, नायब तहसीलदार अनामिका सराफ और नगर निगम का दल शामिल रहा। जांच में कई कोचिंग संस्थानों में आग से बचाव के मानक स्तर नहीं मिले। ऑरस एकेडमी में अग्नि दुर्घटना से बचाव के संबध में मानक स्तर के उपाय नहीं पाए गए। इस संस्थान में कुल 1800 छात्रों का रजिस्ट्रेशन होना पाया गया, जिसमें 350 छात्र निरीक्षण के दौरान कोचिंग में पाए गए। संस्थान तीन फ्लोर पर चल रहा है। फायर फाइटिंग सिस्टम पंप...