Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्मृति शेष

स्वर्गीय पटेल मानसिंह के निवास पर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

             पीपलरावां (छगन गुप्ता) - सोनकच्छ गुर्जर समाज के स्तंभ समाजसेवी धार्मिक पद्धति के सेवाभावी गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता मान सिंह जी गुर्जर उमरोद का गत दिनों निधन होने पर पत्रकार व वरिष्ठ जनों ने पटेल मानसिंह गुर्जर उमरोद के निवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक प्रकट किया.  उनके साथ बिताये अनुभव भी साझा किए. परिजनो को सांत्वना प्रदान करते हुए पत्रकारों उनके सामाजिक जीवन के संस्मरण भी पुन: स्मृत किए.  इस अवसर पर सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक राम प्रसाद  भार्गव पार्षद शकीर खा पठान पूर्व पार्षद छगन गुप्ता हैदर भाई बोरा गणेश राठौड़ टेंट वाले पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदेश चीफ ब्यूरो राय सिंह सेधव  पिपलरावां आदि वरिष्ठ जन उपस्थित थे। चलता चक्र परिवार ऐसे सामाजिक प्रबुद्ध व्यक्तित्व को अपनी शब्दांजली अर्पित करता है.

सिद्धोदय सिद्ध क्षेत्र रेवा तट पर आचार्य श्री को सर्वधर्म और सर्व समाज ने दी सामूहिक विनयांजलि

 नेमावर (सुनील जैन) - जैनाचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के सल्लेखना पूर्वक समाधि मरण होने पर उनके अनुयायियों में शोक की लहर है। रविवार को समूचे भारतवर्ष में एक ही समय पर श्री श्री 108 श्री विद्यासागर जी महाराज को भावपूर्ण विनयांजलि दी गई। इसी कड़ी में देवास जिले के नेमावर के सिद्ध क्षेत्र रेवा तट पर भी सर्व धर्म और सर्व समाज ने विनयांजलि सभा का आयोजन किया। आयोजित कार्यक्रम में हरदा के विधायक आर के दोगने   पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ,क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा,  नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक कैलाश कुंडल एवं प्रबुद्ध नागरिक गण के साथ सर्व धर्म और सर्व समाज के लोग बड़ी संख्या में भी मौजूद रहे जिन्होंने आचार्य श्री के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित  करने के पश्चात विनयांजलि सभा में  कहा कि हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें आचार्य श्री के रूप में साक्षात भगवान के दर्शन सानिध्य और आशीर्वाद मिला उन्होंने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बारे में अपनी यादें साझा की और उनके दिव्य रूप के बारे में बताया और कहां की आचार्य श्री ...