Skip to main content

Posts

Showing posts with the label हवाला

दीवार की दरार में स्केल डाली तो टाइल पर रखे 70 लाख रुपये बाहर आ गए

  इंदौर (निप्र) - इंदौर हवाला कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है. कुछ समय पहले तुकोगंज और राजेंद्र नगर पुलिस ने लाखों रूपये की राशि जब्त की थी और मामले की जांच के लिए आयकर विभाग से आग्रह किया था. हालांकि आयकर विभाग फिलहाल मामले में जांच ही कर रहा है. इसी बीच एसटीएफ ने मंगलवार  एक घर पर दबिश देकर हवाला रैकेट का पर्दाफाश किया.  पुलिस ने  मौके से 70 लाख रूपये जब्त कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ (स्पेशल टास्क फ़ोर्स) की इंदौर यूनिट ने मंगलवार देर रात संयोगितागंज थाना इलाके के जावरा कम्पाउंड स्थित एक बिल्डिंग के फ्लैट पर छापा मारा. पुलिस को मौके से 70 लाख रूपये मिले जो फ्लैट की दीवार में एक तहनुमा चैंबर बनाकर रखे हुए थे. पिक्चर की तरह हूबहू आरोपियों ने घर की दीवार में चैंबर तैयार किया था और यहां से हवाला कारोबार चलाया जा रहा था. आरोपियों ने किराये का फ्लैट भी इसीलिए ऐसी जगह लिया था जो रहवासी इलाका था. आरोपियों को पूरा भरोसा था कि यदि किसी दफ्तर से यह व्यापार चलाया जाएगा तो जल्द ही पकड़ में आ जाएगा. उनकी संदिग्ध गतिविधि के बारे में जल्द ही किसी को भनक लग जाएगी, ...