भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - . मध्य प्रदेश सरकार की 4 जुलाई को कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में 10 नए कॉलेज खोले जाएंगे. प्रदेश के 22 विकासखंडों में नए आईटीआई खोले जाएंगे। इसके अलावा सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में हर साल एक हजार रुपये और सहायिकाओं के वेतन में 500 रुपये की वृद्धि करती रहेगी. कैबिनेट में कहा गया कि सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश के युवाओं को आत्मबल और संबल देगी. इसके अलावा कैबिनेट में सर्वेक्षण परियोजना, रीवा की आवासीय भूमि, सिंचाई परियोजना, न्यास, बोर्ड गठन पर भी फैसले लिए गए. गौरतलब है कि शिवराज कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे वल्लभ भवन मे हुई. इसमें हुई 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्य प्रदेश में विकास पर्व मनाए जाने पर अनौपचारिक चर्चा हुई. उसके लिए सीएम शिवराज ने अलग से निर्देश दिए. कैबिनेट में फैसला लिया गया कि प्रदेश में 10 नए कॉलेज खोले जाएंगे. 4 कॉलेजों में नए विषय और 6 कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू किए जाएंगे. इसके लिए 589 पद भी स्वीकृत किए गए. कैबिनेट में कहा ...