Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पटवारी भर्ती विवाद

पटवारी परीक्षा के घोटाले पर इंदौर में हजारों छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय को घेरा

            इंदौर (ब्यूरो) -  आज सुबह बड़ी संख्या में इंदौर के छात्रों ने भोलाराम उस्ताद मार्ग से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि पटवारी परीक्षा में बड़े स्तर पर घोटाले हुए और सरकार ने जांच रिपोर्ट को छुपाकर सभी फर्जी पटवारियों को नियुक्तियां दे दी। यदि जांच रिपोर्ट में सभी आरोप निराधार आए हैं तो रिपोर्ट सार्वजनिक करने में सरकार क्यों डर रही है। बड़ी संख्या में छात्रों ने सुबह हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन की रैली निकाली और बाद में कलेक्टर कार्यालय जाकर परीक्षा को निरस्त करने की मांग का ज्ञापन भी सौंपा। नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्टोरेट का घेराव किया है।  24 को होगी काउंसलिंग  गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी। कर्मचारी चयन मंडल ने रविवार शाम को परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को क...