Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कन्नौद

धत्त तेरे की ! टोपला भरिके वामण फिर भी अकाल पडी गयो

    कन्नौद (चक्र डेस्क) - चुनाव कई हो गया वामण परिवार का लोग अपना अराध्य देव भगवान परशुरामजी की जयंति ही मनाना भूली गया। जी हां! हम बात कर रहे है कन्नौद की जो बाम्हण वाहुल्य नगर है और इस क्षैत्र का प्रतिनिधित्व  भी वामण पुत्र  कर रहा है अगर लोकसभा के चुनाव दस तारीख  बाद होते तो भगवान परशुराम सिर चढकर बोलते इनसे तो मुठ्ठी भर अन्य समाज के लोग है जो अपने इष्ट  की जयंति पर धूमधाम  बैंड-बाजे के साथ नगर मे जलसा निकालकर मनाते है। बात चाहे अग्रसेन महराज हो या सेन महाराज की जयंति या फिर वालमिकी जयंति जो चुनाव से पहले आई थी और यह नेता वहां जाकर लच्छेदार भाषण देते हमारी आंखो ने देखा था। क्या इनको अपने ईष्ट  परशुरामजी की याद नही आइ? आज म्हारा कन्नौद का हर नागरिक इनसे यह सबाल पूछ रहा है हम बात एक तरफ नही कर रहे है यही सबाल विपक्ष के भी कर रहे है जो अपनी जाति का चुनाव के समय नीचे से ऊपर तक करते रहे  है। क्या इन नेताओ  के पास हमारे सबालो का उत्तर है तो सार्वजनिक रूप से हमको दे। अगर यह आचार संहिता की काट चलते है तो दीगर समाजो का आचार संहिता चलते सडको प...

नगर पंचायत दिवालिया , छब्बीस दैनिक वेतन भोगी को सात माह से वेतन नहीं

स्थायी कर्मचारीयों को दो माह से वेतन के लाले, ठेकेदारों के भुगतान से कर्मचारी के वेतन का टोटा साप्ताहिक चलता चक्र की रिपोर्ट कन्नौद (डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत में करीब छः माह से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी को अपनी मेहनत का वेतन नहीं मिला वहीं स्थाय कर्मचारी को दो माह में एक बार वेतन दिया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार विगत छः माह से दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी अपने परिवार के भरण पोषण के लिए सेठ साहूकारों से दस रूपये सैकड़ा तक का व्याज देने को मजबूर हैं इतना ही नहीं दैनिक लगने वाला सामान भी दो गुना भाव में खरीदने को मजबूर हैं पर उनकी कोई सुनने वाला नहीं अगर अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहते तो उनको वाहर कर देने की धमकी दी जाती है जिससे अपने हक की मेहनत कि रूपया भी  नहीं मांग सकते वही स्थाय कर्मचारी भी दो दो माह में एक बार वह भी महीने की आखिर तारीख तक वेतन डर रहा है । जानकारी जुटाने पर बताया जाता है चूंगईकर सरकार ने नहीं डाला तो वेतन कहां से दे।जबकि ठेकेदारों का भुगतान रूकता नहीं है तो यह रूपया कहा से आ रहा है ।दवी जवान से कहते हैं स्थानांतरण का सीजन चल रहा है इस कारण कमीशन के चक्कर में उनका भु...

नगर पंचायत शपथ विधि समारोह पर हलचल नहीं होने के पिछे क्या रहस्य है?

चक्र रिपोर्ट...... कन्नौद (चक्र डेस्क) - स्थानीय नगर पंचायत का आज शपथ विधि का कार्यक्रम रखा है इस तरह की नगर में खबर है. बताया जा रहा है कार्ड भी छपे हैं इसमें किस किसको न्यौता रखा है चेहरा देख तिलक बाली बात सामने आ रही हे। कार्यक्रम कल दोपहर को होना है समय दोपहर बारह बजे का बताया जा रहा है। कम समय में कैसे लोगों को निमंत्रण मिलेगा यह तो पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ही जाने। पर नगर में चर्चो का बाज़ार गर्म है. कयास लगाये जा रहे है की इसमें "अँधा बांटे रेवड़ी और अपने अपने को दे" वाली कहावत चरितार्थ होते दिखाई दे रही है.