जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर उत्सव के माहौल में कारोना गाईड-लाईन का पालन करते हुए हितग्राहियों को करें राशन का वितरण - जि पं सीइओ श्री चौहान
‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सभी विकाखण्ड के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने बताया कि जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम देवास में कर्मचारी कॉलोनी स्टेशन रोड गौतम बुद्ध उपभोक्ता भण्डार में प्रात: दस बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान पर ‘’प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’’ अन्न उत्सव कार्यक्रम की तैयारियां समय रहते कर ले। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि...