Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पुनासा

मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार का निधन

पुनासा (दीपक वर्मा) – भाजपा किसान मोर्चा पुनासा मंडल के मण्डल अध्यक्ष संजय परिहार (38) बेडानी का दुखद निधन हो गया । संजय को पिछले वर्ष कोविड हुआ था हालांकि वे स्वस्थ हो चुके थे। 15 अगस्त को अचानक सांस लेने में तकलीफ़ होने लगी उन्हे खंडवा ले जाया गया । खंडवा से उन्हे इंदौर ले जाया गया । एक सप्ताह इलाज कर परिवार ने हर संभव प्रयास किया लेकिन 23 अगस्त सुबह उन्होंने इंदौर के एक निजी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली । नर्मदा नगर के नर्मदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में विधायक नारायण पटेल, दशरथ पटेल गुंजली , सखाराम यादव ,नारायण सिंह तोमर , गुर्जर समाज के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए

अमानक मूंग खरीदी मामले में नए खुलासे, प्रबंधक के पत्राचार से सिद्ध हुआ फर्जीवाड़ा

पुनासा (दीपक वर्मा) - अमानक स्तर के मूंग खरीदी मामले में गुरुवार  19 अगस्त को नर्मदा नगर पुलिस ने सात आरोपियों को न्यायालय में पेश किया । थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ 420 ,120 बी ,34 भादवि 3,7,9 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था आज इन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मान. न्यायालय से प्रथम श्रेणी न्यायधीश श्री जितेंद्र सिंह मेहर ने पांच आरोपी हरिशंकर शर्मा लोकेश ,गणेश रवि कैलाश चौहान को पुलिस रिमांड दी , धर्मेंद्र और नंदकिशोर को जिला जेल भेजा। पूरे मामले में समिति प्रबंधक हरि शंकर शर्मा द्वारा किए गए पत्राचार के पत्र भी सामने आए जिसमें मूंग खरीदी मामले का फर्जीवाड़ा स्वयं सिद्ध होता है। हरिशंकर शर्मा ने उचित मूल्य की दुकान के तुलावटी कैलाश चौहान को केंद्र प्रभारी नियुक्त किया और हरिशंकर शर्मा द्वारा कैलाश चौहान को  सेवा सहकारी समिति के नाम से दिनांक 27 /6/ 2021 को केंद्र प्रभारी के नाम जारी किया जिसमें मूंग खरीदी के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर स्वयं के जिम्मेदार होकर दंड के भागीदारी होने का ...