Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अभियान

क्षय रोग को समाप्त करने के लिए शासन ने चलाई विशेष मुहिम

पीपलरावां/देवास (रायसिंह सेधव) - गत 14 मार्च से शासन द्वारा जिस प्रकार से कोरोना काल में वैक्सीनेशन लगाई गई थी ठीक उसी  तर्ज पर शासन की मंशा अनुसार टीबी क्षय रोग को जड़  से समाप्त करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा के स्वास्थ् केन्द्र अधिकारी द्वारा नगर सहित अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिलाएं एवं पुरुषों को टीबी के टीके लगवाए जा रहे हैं टीके लगने से टीवी रोग की रोकथाम एवं आम जन जीवन पर असर नहीं होगा  शासन के आदेश के पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने  पिपलरावां के एक नंबर वार्ड कंजार्डेरा आंगनबाड़ी केंद्र पर कैलाश चंद्र अहिरवार सेक्टर सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग, एवं एएनएम अलका भंडारी के द्वारा  वैक्सीनेशन  के टीके लगाए गए व ग्राम रजापुर, गढ़ खजुरिया,लकुमडी, घिचलाय आदि गांव में भी आंगनवाड़ी केंदो पर टीके लगाए गए ।

महंगाई मुक्त अभियान : कमलनाथ ने रसोई गैस सिलेंडर के जोड़ लिए हाथ

  भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आज से प्रदेशव्यापी महा आंदोलन शुरू हो गया. भोपाल में महंगाई मुक्त अभियान की शुरुआत पीसीसी चीफ कमलनाथ ने अपने सरकारी आवास के बाहर की. उन्होंने आसमान छू रही रसोई गैस के सिलेंडर को माला पहनाई. कार्यकर्ताओं ने ढोल ढमाके बजाए. कांग्रेस पार्टी 1 हफ्ते तक इस अभियान को पूरे प्रदेश में ले कर जाएगी. कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेता इस अभियान में शामिल होंगे. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अभियान की शुरुआत करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा महंगाई से हर वर्ग परेशान है. किसान महंगे बीज और खाद से परेशान है. कमलनाथ ने पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी है कि वह साइकिल से मंत्रालय जाया करें. उन्होंने सीएम शिवराज पर आश्वासन की फैक्ट्री चलाने का आरोप लगाया. वो बोले प्रदेश में शराब सस्ती की जा रही है- दूध महंगा हो रहा है इसलिए लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो रही हैं. 10 दिन में 9 बार महंगा हुआ ईधन बीते 10 दिनों में 9 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल के दाम ₹114 ...