पीपलरावां/देवास (रायसिंह सेधव) - गत 14 मार्च से शासन द्वारा जिस प्रकार से कोरोना काल में वैक्सीनेशन लगाई गई थी ठीक उसी तर्ज पर शासन की मंशा अनुसार टीबी क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा के स्वास्थ् केन्द्र अधिकारी द्वारा नगर सहित अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिलाएं एवं पुरुषों को टीबी के टीके लगवाए जा रहे हैं टीके लगने से टीवी रोग की रोकथाम एवं आम जन जीवन पर असर नहीं होगा शासन के आदेश के पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पिपलरावां के एक नंबर वार्ड कंजार्डेरा आंगनबाड़ी केंद्र पर कैलाश चंद्र अहिरवार सेक्टर सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग, एवं एएनएम अलका भंडारी के द्वारा वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए व ग्राम रजापुर, गढ़ खजुरिया,लकुमडी, घिचलाय आदि गांव में भी आंगनवाड़ी केंदो पर टीके लगाए गए ।