पीपलरावां/देवास (रायसिंह सेधव) - गत 14 मार्च से शासन द्वारा जिस प्रकार से कोरोना काल में वैक्सीनेशन लगाई गई थी ठीक उसी तर्ज पर शासन की मंशा अनुसार टीबी क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलरावा के स्वास्थ् केन्द्र अधिकारी द्वारा नगर सहित अन्य आंगनवाड़ी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिलाएं एवं पुरुषों को टीबी के टीके लगवाए जा रहे हैं टीके लगने से टीवी रोग की रोकथाम एवं आम जन जीवन पर असर नहीं होगा शासन के आदेश के पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पिपलरावां के एक नंबर वार्ड कंजार्डेरा आंगनबाड़ी केंद्र पर कैलाश चंद्र अहिरवार सेक्टर सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग, एवं एएनएम अलका भंडारी के द्वारा वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए व ग्राम रजापुर, गढ़ खजुरिया,लकुमडी, घिचलाय आदि गांव में भी आंगनवाड़ी केंदो पर टीके लगाए गए ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment